चाहे कितनी भी प्रैक्टिस कर ली जाए, विंग्ड लाइनर परफेक्ट तरीके से लग ही नहीं पाता ? ऐसे में आपके और परफेक्ट विंग्ड लाइनर एप्लिकेशन के बीच आने वाली बड़ी बाधा होती है कि सही शेप दे पाना। आंखों के दोनों साइड में एक समान विंग्ड लाइनर लगाना आसान नहीं होता, लेकिन इसकी आप जितनी प्रैक्टिस करते जाएंगे, आप इसे लगाने की काला में माहिर होते जाएंगे। हम आपको कुछ तरीके बता रहें, जिससे आपको इसे लगाने में आसानी होगी। तो आइये जान लेते हैं, उन हैक्स के बारे
- 01. डॉट्स बनाएं
- 02. बॉटम लैश लाइन को गाइड की तरह इस्तेमाल करें
- 03. हुडेड आईज़ के लिए एंगल्ड लाइनर ट्रिक आज़माएं
- 04. क्रिस्प विंग के लिए टेप का इस्तेमाल करें
- 05. बॉबी पिन का इस्तेमाल करें
01. डॉट्स बनाएं

बचपन में अगर आपने डोट्स को मिलाने वाला खेल खूब खेला है या पढ़ाई में इसका इस्तेमाल किया है, तो आपके लिए यह आसान ट्रिक होगी। सही आकार देने के लिए अपनी लैश लाइन के साथ छोटे डॉट्स बनाएं, ठीक उसी शेप में जो आप विंग्ड लाइनर का चाहते हैं। इसके बाद डॉट्स यानी बिंदुओं को मिलाकर आउटलाइन बनाएं और फिर इसे भर दें।
02. बॉटम लैश लाइन को गाइड की तरह इस्तेमाल करें

विंग्ड लाइनर के साथ सबसे बड़ी चुनौती होती है कि इन्हें दोनों तरफ एक समान कैसे बनाएं। आपको भी अगर सही ऐंगल देने में परेशानी का सामना करना पड़ा है, तो ऐसे में आप लोअर यानी नीचे वाले लैश लाइन को गाइड के रूप में इस्तेमाल करें। ऊपर वाले लैश लाइन को लाइनिंग देने के बाद एक फ्लिक क्रिएट कीजिये, जो लोअर यानी नीचे वाली लैश लाइन के एक्सटेंशन की तरह नजर आये। एक बार जब बॉटम लाइन बन जाये तब टिप से इसे टॉप लाइन से कनेक्ट कर दीजिये और फिर इस जगह को पूरी तरह भर दीजिये।
03. हुडेड आईज़ के लिए एंगल्ड लाइनर ट्रिक आज़माएं

हुडेड आईज़ के लिए परफेक्ट विंग्ड लाइनर क्रिएट कर पाना आसान नहीं होता है। अगर आप इसे सही तरीके से नहीं करेंगे, तो यह काफी भद्दा नज़र आ सकता है। ऐसा न हो, इससे बचने के लिए जरूरी है कि आप पतले फ्लिक की जगह एक बोल्ड रेक्टेंग्यूलर आकार ड्रा करें, और फिर वहां से लैश को लाइन करते हुए इसे दोनों दिशाओं में बढ़ाएं और विंग बनाएं। रेक्टेंगल से विंग को उभार मिलेगा और ये डिफाइंड नज़र आएंगी।
04. क्रिस्प विंग के लिए टेप का इस्तेमाल करें

क्रिस्प विंग के लिए आपको हमेशा एक स्कॉच टेप का उपाय अपनाना चाहिए, ताकि आपको मिले एक डिफ़ाइंड विंग। एक टेप के टुकड़े को लोअर लैश लाइन के एक्सटेंशन के रूप में इस्तेमाल करें और उसे उस एंगल में प्लेस करें, जिसमें आप चाहती हैं कि आपकी विंग हो। लिक्विड लाइनर की मदद से टेप के किनारे से अपनी विंग बना लें और फिर जब वह हिस्सा ड्राई हो जाए, टेप को हटा दें। बस आपका काम हो गया।
05. बॉबी पिन का इस्तेमाल करें

बॉबी पिन से लिक्विड लाइनर लें और इसके विंग्ड टिप से अप्लाई करें। इसके बाद अपनी आंखों के बाहरी v शेप के अगेन्स्ट में इसे पकड़ें और टॉप पर छोटी साइड के साथ टिप को दबाएं। यह आपको विंग टिप की आउटलाइन दे देगा। एक स्केच लाइनर से इसे डिफाइन करें और फिर बाकी का ड्रॉ करती जाएं।
Written by Suman Sharma on Oct 28, 2020