हम सभी जानते हैं कि रात को सोने से पहले मेकअप रिमूव करना कितना ज़रूरी है, लेकिन अगर आपका मेकअप रिमूवर ख़त्म हो गया हो, तो क्या किया जाए? आसान है, आप खुद घर पर ही अपना मेकअप रिमूवर तैयार करें और चैन की नींद सो जाएं. जब आपका फ़ेवरेट मेकअप रिमूवर ख़त्म हो जाए, तो परेशान होने की ज़रूरत नहीं, क्योंकि हमने आपके लिए 5 ऐसे मेकअप रिमूवर्स की लिस्ट तैयार की है, जिन्हें आप खुद बड़ी आसानी से तैयार कर सकती हैं.
- विच हेज़ल और वॉटर मेकअप रिमूवर
- ग्रीन टी और ग्लिसरीन मेकअप रिमूवर
- ऑलिव ऑयल और एलोवेरा मेकअप रिमूवर
- गुलाब जल (रोज़ वॉटर) और जोजोबा ऑयल मेकअप रिमूवर
- हनी मेकअप रिमूवर
विच हेज़ल और वॉटर मेकअप रिमूवर

यह बेहद आसान है. इस मेकअप रिमूवर को बनाने के लिए आपको बस समान मात्रा में विच हेज़ल सॉल्यूशन और पानी की ज़रूरत है. दोनों सामग्रियों को मिलाएं और कॉटन बॉल से फेस मेकअप हटाने के लिए इसका उपयोग करें. यह होममेड मेकअप रिमूवर तैलीय और मुंहासे वाली त्वचा के लिए बेस्ट है, क्योंकि विच हेज़ल में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंटगुण होते हैं जो इस तरह की स्किन के लिए कारगर होते हैं.
प्रो टिप: अगर आप अपनी ऑइली और मुंहासोंवाली स्किन के लिए अल्कोहल-फ्री मेकअप रिमूवर ढूंढ़ रही हैं, तो Simple Daily Skin Detox Oil Be Gone Micellar Water आपके लिए बेस्ट है. यह आपकी स्किन से अतिरिक्ततेल हटाकर स्किन को देता है माईट इफ़ेक्ट.
ग्रीन टी और ग्लिसरीन मेकअप रिमूवर

अगर आपकी स्किन ड्राई और संवेदनशील है, तो ये घर पर बनाया हुआ मेकअप रिमूवर आपके लिए बेस्ट है, इसे बनाने केलिए आपको चाहिए- 1 टेबलस्पून पिसी हुई ग्रीन टी, 1/2 टी-स्पून ग्लिसरीन और 1 टेबलस्पून ग्रेपसीड ऑइल. इन सबको मिलाकर कॉटन बॉल से अपना मेकअप रिमूव करें
ऑलिव ऑयल और एलोवेरा मेकअप रिमूवर

यह बेहद आसान है, जिसके लिए आपको सिर्फ़ आधा कप ऑलिव ऑयल और एक कप एलोवेरा वॉटर की ज़रूरत है. दोनों को एक स्प्रे बॉटल में डालकर मिक्स करें. इसे आप अपने फेस और आई मेकअप को हटाने के लिए यूज़ कर सकतीहैं. इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसे आप एक हफ़्ते तक यूज़ कर सकती हैं. प्रो टिप: अगर आप एलोवेरा युक्त मेकअप रिमूवर ढूंढ़ रही हैं, तो आप Lakmé 9to5 Naturale Gel Makeup Remover With Pure Aloe Vera ट्राई कर सकती हैं. यह रिमूवर आपके मेकअप को आसानी से रिमूव करेगा औरआपकी स्किन को स्मूद और सॉफ़्ट बनाएगा.
गुलाब जल (रोज़ वॉटर) और जोजोबा ऑयल मेकअप रिमूवर

जी हां, गुलाब जल को आप मेकअप रिमूव करने के लिए भी यूज़ कर सकती हैं. आपको बस इतना करना है कि एक बॉटल लें और उसमें दो टेबलस्पून जोजोबा ऑयल और गुलाब जल को अच्छी तरह मिक्स करें. कॉटन बॉल से आप आसानी से अपना मेकअप रिमूव कर सकती हैं. इसमें मौजूद तेल आपके मेकअप को आसानी से रिमूव करेगा, जबकि गुलाब जल आपकी स्किन को फ्रेश और स्मूद इफ़ेक्ट देगा.
हनी मेकअप रिमूवर

अगर घर पर अपना मेकअप रिमूवर बनाते हुए आप बोर हो गई या थक गईं हैं तो अपको ये बेहद पसंद आएगा. इस रेसिपीके लिए आपको सिर्फ़ शहद की ज़रूरत है. बस अपने चेहरे और गर्दन पर एक टेबलस्पून शहद से मालिश करें और इसे10-15 मिनट तक लगा रहने दें. फिर गर्म पानी से धो लें और आप पूरी तरह से मेकअप फ़्री हैं. यह मास्क और मेकअपरिमूवर, दोनों का ही काम करता है. यह आपका मेकअप तो हटाता ही है, साथ ही आपकी रंगत भी निखारता है और मृतत्वचा कोशिकाओं यानी डेड स्किन सेल्स को भी हटाता है. नेचुरल चीज़ों को सीधे स्किन पर अप्लाई करने से आपको एलर्जी की समस्या हो सकती है, इसलिए बेहतर होगा कि आपस्टोर से रेडी प्रोडक्ट्स लें, जो यूज़ करने के लिए सेफ और इफ़ेक्टिव भी होते हैं. बेहतर होगा कि आप हमेशा अपनेमेकअप रिमूवर को प्री-ऑर्डर करें ताकि यह सुनिश्चित रहे कि आपके पास हमेशा बैकअप हो.
Written by Suman Sharma on Dec 26, 2021