हाइलाइटर की सबसे ख़ास बात ये है कि ये आपको देता है इंस्टेंट ग्लो और इसे यूज़ करने के बाद आप कॉन्फ़िडेंट औरअच्छा महसूस करती हैं. आपके इस ग्लो को देख जलनेवाले और जलते हैं, क्योंकि हाइलाइटर आपके फेस को ग्लो से अपलिफ़्ट कर देता है, जिससे आपका पूरा लुक ही बदल जाता है. इसलिए चाहे आपने नया-नया मेकअप करना सीखा हो या फिर आप खुद को एक्स्पर्ट समझती हों, हाइलाइटर को परफेक्शन के साथ यूज़ करने की कला आपको ज़रूर आनी चाहिए. यहां हम ऐसे ही 5 टिकटॉक हाइलाइटर हैक्स के बारे के बताएंगे जो आपको देंगे वो ख़ास ग्लो, जो सभी चाहते हैं…

 

सेटिंग स्प्रे से हाइलाइटर को पॉप करें यानी उसे और हाइलाइट और ब्राइट करें

सेटिंग स्प्रे से हाइलाइटर को पॉप करें यानी उसे और हाइलाइट और ब्राइट करें

क्या आपके फ़ेवरेट सेलेब की तरह आपका हाइलाइटर पॉप नहीं होता? आपको वो इंटेन्स ग्लो और ब्राइटनेस नहीं मिल पाती, तो अगली बार हाइलाइटर अप्लाई करने से पहले सेटिंग स्प्रे अपनी ब्रश पर स्प्रे करें. इससे पिग्मेंटेशन गहरा होगा और हाइलाइटर पॉप करेगा.

 

अपने लिए शिमर ऑयल तैयार करें

अपने लिए शिमर ऑयल तैयार करें

सहेलियों के साथ बाहर जाना हो या ब्रंच डेट पर, स्मूद ग्लोइंग स्किन की चाह किसे नहीं होती? तो अगली बार जब आपको बाहर जाना हो, तो थोड़ा-सा हाइलाइटर लें और इसे एक कप बेबी ऑयल के साथ मिक्स कर लें. इसे स्किन पर अप्लाई करें और नोटिस करें वो ग्लो जो पहले कभी नहीं मिला होगा आपको.

 

अपने फाउंडेशन के साथ इसे मिक्स करें

अपने फाउंडेशन के साथ इसे मिक्स करें

अगली बार जब आप किसी बड़े इवेंट में जा रही हों और बिना हाइलाइटर के वो ड्रीमी ग्लो चाहती हों, तो इस ट्रिक को आज़माएं. Lakmé Absolute Liquid Highlighter के एक ड्रॉप को अपने फ़ाउंडेशन में मिलाकर ब्लेंड करें. ये आपको नेचुरल इनर ग्लो लुक देगा और ये ग्लो ईवन होगा, ताकि आपकी स्किन पर डिस्को बॉल की तरह आर्टिफ़िशियल ग्लो न दिखे.

 

मैक्सिमम इफ़ेक्ट के लिए फेस पर सही जगह अप्लाई करें

मैक्सिमम इफ़ेक्ट के लिए फेस पर सही जगह अप्लाई करें

हाइलाइटर यूज़ करने का बेसिक रूल है कि अपने फेस के हाई पॉइंट्स को पहचानें और इसे वहीं अप्लाई करें. ये हैं आपके फेस के पांच हाई पॉइंट्स: चीकबोन्स का टॉप, ब्रो बोन, नोज़ ब्रिज, चिन और अपर लिप्स का सेंटर पॉइंट. थोड़ा और ग्लैमर लाने के लिए माथे के बीच में अप्लाई करें और ब्रोज़ के मिड पॉइंट से थोड़ा दूर की तरफ ब्लेंड करें. बस, आप हो गई पार्टी रेडी, जहां सिर्फ़ आप और आपके मेकअप लुक पर ही आकर सबकी निगाह रुक जाएगी.

 

गर्दन के नीचे भी बाक़ी बॉडी पार्ट्स पर अप्लाई करें

गर्दन के नीचे भी बाक़ी बॉडी पार्ट्स पर अप्लाई करें

माना हाइलाइटर फेस के लिए होता है, लेकिन इसका पूरा फायदा आप कैसे लेंगी, जब आप इसे सिर्फ़ बॉडी के 30% हिस्से को ही ग्लो करने के लिए यूज़ कर रही हैं. तो आगे से Lakmé Absolute Liquid Highlighter की कुछ ड्रॉप्स लें अपने कंधों के टिप्स पर, क्लीवेज पर और अगर आपने बैकलेस टॉप पहना है तो, बैक पर भी अप्लाई करें.