गालों पर अच्छी तरह से ब्लेंड किए गए पिंक शेड जैसा दूसरा कुछ नहीं, जो आपके मेकअप गेम को ऊंचा उठा सके. जब आप ब्लश का सही शेड इस्तेमाल करती हैं, तो यह आपकी टोन को निखारने, आपके चेहरे की बनावट को उभारने और यहां तक कि आपको अपनी उम्र से छोटा दिखने में मदद करता है. चूंकि आपके लुक को उभारने के लिए ब्लश का इस्तेमाल काफ़ी अहम है, तो आइए सही ब्लश का चुनाव करने का तरीक़ा जान लेते हैं.

जो बातें हमने आपको ऊपर बताई हैं अगर आपने ग़लत ब्लश का चुनाव किया, तो ये सब उसके विपरीत काम कर सकती हैं और अच्छे लुक की बात छोड़िए आप जोकर की तरह दिख सकती हैं. इसलिए स्किन टोन के अनुसार सही ब्लश के चुनाव के लिए यहां बताई जा रही गाइडलाइन की मदद लें.

 

फ़ेयर स्किन टोन

फ़ेयर स्किन टोन

वाइब्रेंट शेड्स बहुत रोमांचक लग सकते हैं, लेकिन आप ऐसे शेड्स की तलाश करें, जो आपकी फ़ेयर स्किन को सूट करें. उदाहरण के तौर पर आप सॉफ़्ट पिंक, पीच या लाइट कोरल जैसे शेड्स का चुनाव करके नैचुरल लुक पा सकती हैं. सही तरीक़े से लगाने पर ये शेड्स आपकी त्वचा की रंगत को निखारने का काम करेंगे. उंगलियों या फिर पाउडर ब्रश के बफ़ की मदद से बिलकुल हल्के से इन कलर को अपने गालों पर थपथपाएं. ज़रूरत से अधिक ब्लश लगाने से हार्श लुक तैयार हो सकता है, इसलिए प्रॉडक्ट का चुनाव करने के साथ ही इसे लगाते समय भी सावधानी बरतें.

 

मीडियम स्किन टोन

मीडियम स्किन टोन

मीडियम स्किन टोन होने की एक सबसे अच्छी बात यह होती है कि आप ढेर सारे शेड्स का इस्तेमाल करके कई तरह के लुक तैयार कर सकती हैं. पिंक व पीच शेड्स आपकी स्किन को प्राकृतिक निखार देंगे, अगर आप अपने लुक को थोड़ा बोल्ड और ड्रमैटिक इफ़ेक्ट देना चाहती हैं, तो मॉव (हल्का बैंगनी) शेड का चुनाव कर सकती हैं. ब्लश लगाते समय चेहरे पर हल्की मुस्कान रखें और जहां पर आपके गाल उभरते हैं वहीं पर ब्लश लगाएं. परफ़ेक्ट एप्लिकेशन के लिए इसे आई एरिया से बाहरी तरफ़ ब्लेंड करें.

 

डीप स्किन टोन

डीप स्किन टोन

डीप स्किन टोन के लिए ब्लश का चुनाव करते समय एक सिंपल ट्रिक अपनाएं. आप उस कलर का चुनाव करें, जो पैकेंजिंग में बहुत ज़्यादा ब्राइट दिख रहा हो. ब्राउन, रेड और ऑरेंज के डीप शेड्स आपकी स्किन को अधिक रेडिएंट और ग्लोइंग लुक पाने में मदद करेंगे. पाउडर पिंक व कोरल और रेड के लाइट शेड्स हो सकता है कि आपको ज़्यादा सूट ना करें. सही पॉप कलर पाने के लिए ब्लश को गालों पर अपने सर्कुलर मोशन में लगाएं और उसे कानों के आगे और पीछे, दोनों तरफ़ ब्लेंड करें. यह आपके गालों पर निखार लाने के साथ आपको एक सुंदर कलर भी पाने में मदद करेगा.