घंटों की मेहनत के बाद आप ग्लॉसी बेस मेकअप, पिंक चीक्स और ब्रॉन्ज़ी लुक पाने में सफल होते हैं और ये सब अगर कुछ ही मिनटों में फीका पड़ जाए तो? ऐसे में मूड ऑफ होना स्वाभाविक ही है। मेकअप को लंबे समय तक टिकाकर रखना एक बहुत बड़ा टास्क है, खासतौर पर तब, जब मौसम गर्मी का हो। लेकिन हमने इसका भी हल ढूंढ निकाला है। अब आपको बार-बार टच-अप की ज़रूरत नहीं होगी। यदि आपका मेकअप लंच टाइम तक फेड हो जाता है, तो आपको ज़रूरत है बस एक प्रोडक्ट की। क्या आपने प्राइमर का नाम सुना है? यदि नहीं, तो समय आ गया है इसे अपने मेकअप किट में शामिल करने का। आइए, जानते हैं कि किस तरह प्राइमर आपके मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रख सकता है।

 

स्किन को प्रोटेक्ट करता है

स्किन को प्रोटेक्ट करता है

प्राइमर आपकी स्किन और मेकअप के बीच बैरियर का काम करता है, ताकि मेकअप आपकी स्किन के पोर्स को क्लॉग न कर दे, साथ ही यह स्किन को सूर्य की नुकसानदायक यूवी किरणों और प्रदूषण से भी बचाव करता है।

 

स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करता है

स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करता है

क्या आपका सोचना है कि प्राइमर सिर्फ एक मेकअप प्रोडक्ट है? तो आप गलत सोच रही हैं। आपके मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने के अलावा यह आपकी स्किन का रख-रखाव भी करता है। विटामिन्स और न्यूट्रीयंट्स से भरपूर एक प्राइमर आपकी स्किन के टेक्सचर को सुधारता है, इसे जवां और चमकदार बनाता है। एक जेल-बेस्ड प्राइमर ऑयली स्किन वालों के लिए बहुत फायदेमंद है, क्योंकि यह पोर्स और फाइन लाइंस को हल्का कर देता है।

 

मेकअप में निखार लाता है

मेकअप में निखार लाता है

चेहरे पर हल्दी ग्लो और एक समान स्किन टोन चाहती हैं? तो इसका भी हल प्राइमर है। यह आपको फ्लॉलेस, लॉन्ग-लास्टिन्ग मेकअप देता है। यह दाग-धब्बों को हल्का करता है, स्किन टोन को एकसार करता है और एक स्मूद फिनिश देता है। यदि आप नो प्राइमर लुक चाहती हैं, तो प्राइमर को हल्का-सा स्किन पर थपथपाएं। यह आपको मिनटों में एक स्मूद स्किन, एक समान बेस देगा, जिससे आपके चेहरे पर एक हेल्दी और ब्राइट ग्लो आ जाएगा।

 

कैसे लगाएं

कैसे लगाएं

अब चूंकि आप इस प्रोडक्ट का जादू जान गए हैं, तो इसे लगाने का सही तरीका भी जान लें। अपने सीटीएम रूटीन यानी क्लींज़िंग, टोनिंग और मॉइश्चराइज़िंग रूटीन के बाद मटर के दाने के बराबर की मात्रा में प्राइमर लें और चेहरे पर लगाएं। इसके बाद बेस मेकअप लगाएं। हम आपको सलाह देंगे Lakmé Absolute Blur Perfect Primer लगाने की। यह मॉइश्चराइज़र-प्राइमर-प्रोटेक्टर के रूप में काम करता है, यानी ऑल इन वन। यह आपको फ्लॉलेस बेस देता है और मेकअप को दिनभर टिकाए रखता है। इसके अलावा यह वॉटर प्रूफ है और आपको मैट फिनिश देगा, जो ऑयली स्किन के लिए परफेक्ट प्रोडक्ट है।