गर्मियों के मौसम में आपकी स्किन को ज़रूरत होती है कुछ एक्स्ट्रा केयर की। सबसे पहले तो आपको इसे क्लीन रखना पड़ता है, ताकि कोई बैक्टेरियल इन्फेक्शन न हो। इस मौसम में आपको पसीना अधिक आयेगा, इसलिए आपको अपना मेकअप रूटीन भी उसी के अनुसार करना होगा। यानी हैवी मेकअप, जो पसीने से बह जाय, उससे आपको दूर रहना होगा। सबसे ज़्यादा मुसीबत लाता है आपका हैवी फाउंडेशन।

वैसे, हम आपको बता दें कि आप हैवी प्रोडक्ट्स के बगैर भी इस गर्मियों में खूबसूरत दिख सकती हैं। तो बस भूल जाएं हैवी फाउंडेशन को, क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप दो अलग प्रोडक्ट्स और फॉर्मूला को मिक्स करके परफेक्ट बेस मेकअप तैयार कर सकती हैं। जानिए, इस स्टेप-बाय-स्टेप गाइड से...

इस गर्मियों में हैवी फाउंडेशन के बदले आज़माएं यह फॉर्मूला

स्टेप 01: बेस - थोड़ा-सा लाइटवेट मोइश्चराइज़र, जैसे- Simple Daily Skin Detox Ultra Light Liquid Moisturiser अपनी हथेली पर लें।


स्टेप 02: शीयर कवर- अब इसमें 2-3 बूंदें Lakmé Invisible Finish SPF 8 Foundation की मिलाएं। यह अल्ट्रा लाइट है व आसानी से ब्लेंड हो जाता है और आपकी स्किन को देता है लाइट कवरेज।


स्टेप 03: ब्राइटनिंग एजेंट- समर ग्लो के लिए कुछ बूंदें Dermalogica Biolumin-c Vitamin C Serum की मिलाएं। इससे आपकी स्किन ब्राइट लगेगी।


 स्टेप 04: एप्लिकेशन और फिनिश - ऊपर बताए गए इन तीनों प्रोडक्ट्स को अच्छी तरह मिलाएं। इसके बाद इसे पूरे चेहरे व गर्दन पर लगाकर ब्लेन्ड कर लें। फिनिशिंग टच के लिए स्पॉट को कंसील करें Lakmé Absolute White Intense SPF 20 Concealer Stick से। अपनी उंगलियों से प्रोडक्ट को अच्छे से ब्लेन्ड कर लें। ग्लो के लिए चेहरे के हाई पॉइंट्स पर एक मोटे ब्रश से  Lakmé Absolute Illuminating Shimmer Brick लगाएं। अब इस लुक को फिनिश करने के लिए टी-ज़ोन पर Lakmé 9 to 5 Naturale Finishing Powder लगाएं, ताकि आपका चेहरा शाइन फ्री रहे।


मेन इमेज कर्ट्सी: @sanjanasanghi96