इन दिनों हाईलाइटर मेकअप का ख़ास हिस्सा बन गया है। यह सिर्फ एक प्रोडक्ट आपके मेकअप लुक को निखार देता है और आप नज़र आती हैं, सबसे अलग। लेकिन ख़ास दिखने के लिए यह भी ज़रूरी है कि आप इसे सही तरीके से लगाएं, क्योंकि आपकी एक छोटी-सी गलती आपके लुक को बिगाड़ सकती है। हम आपको बता रहे हैं, वो 4 मिस्टेक्स, जो शायद आप काफी समय से करती आ रही हों और आपको पता भी नहीं है। आइये, जानते हैं।
- अपने फ़ेस शेप के अनुसार फीचर्स को हाईलाइट न करना
- बहुत सारा हाईलाइटर लगाना
- गलत फॉर्मूला यूज़ करना
- गलत शेड यूज़ करना
अपने फ़ेस शेप के अनुसार फीचर्स को हाईलाइट न करना

उसे हाईलाइट करें, जो आपके फेशियल फीचर्स को निखारे। यदि आपका फ़ेस लंबा है, तो आपको फोरहेड और चिन को हाईलाइट नहीं करना चाहिए, वरना ये और भी लंबा लगेगा। इसी तरह फ़ेस का आकार यदि डायमंड और ट्रायंगुलर हो तो, चीकबोन्स और क्यूपिड बो यानी होठों के ठीक ऊपरी हिस्से को हाईलाइट करना चाहिए।
बहुत सारा हाईलाइटर लगाना

आप ये तो बिल्कुल नहीं चाहेंगी कि बहुत सारा हाईलाइटर लगाकर आप लाइटहाऊस नज़र आयें। हाईलाइट करने का मतलब है कि देखने पर स्किन पर ग्लो अंदर से नज़र आए, न कि चेहरा ऑयली या शाइनी नज़र आए। आप चाहें तो हाईलाइटर को फाउंडेशन के साथ मिक्स करें, ताकि स्किन नेचुरली ग्लो करे। साथ ही यह भी ध्यान रखें, कि मेकअप कम ही अच्छा लगता है। यदि हाईलाइटर ज़्यादा लग जाय तो टिशू से अतिरिक्त प्रोडक्ट को हल्के हाथों से दबाकर पोंछ लें और थोड़ा लूज़ पाउडर लगा लें।
गलत फॉर्मूला यूज़ करना

यह बहुत कम लोग जानते हैं कि एक ही हाईलाइटर सबको सूट नहीं करता है। पाउडर फाउंडेशन के साथ लिक्विड हाईलाइटर का इस्तेमाल आपको पैची लुक दे सकता है, जो आप बिल्कुल नहीं चाहेंगी। बल्कि इसकी जगह आप एक जैसा फॉर्मूला यूज़ करें यानि जैसा फाउंडेशन है, वैसा ही हाईलाइटर लें, ताकि बेहतर लुक मिले।
गलत शेड यूज़ करना

क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आपने हाईलाइटर लगाया और लगाने के बाद आपको लगा कि इसका रिज़ल्ट वैसा नहीं मिल रहा है जैसा आपने सोचा था? यदि हाईलाइटर लगाने के बाद आपका चेहरा खतरनाक रूप से चमक रहा है तो इसका मतलब है कि आपने गलत शेड लगाया है। लाइट स्किन टोन्स को पिंक और पीची हाईलाइटर्स लगाना चाहिए, वहीं वार्मर स्किन टोन्स को ब्रोंज़ी टोन्स ट्राय करना चाहिए। Lakmé Absolute Moon Lit Highlighter दो शेड्स में उपलब्ध हैं, आप चाहें तो इनमें से किसी एक को यूज़ करें या फिर दोनों को मिलाकर लगाएं। Image courtesy: Instagram
Written by Suman Sharma on Apr 29, 2021