ग्लोइंग स्किन पाने के लिए ज़रूरी नहीं कि पहाड़ों पर ही जाकर रहा जाय, थोड़ा-सा ब्रोंज़र भी ये कमाल कर सकता है। हम लोगों में से ज़्यादातर लोगों के लिए डेली रूटीन में ब्रोंज़र लगाना थोड़ा अजीब लग सकता है, है न?

लेकिन यदि आप इसे सही टेक्निक से लगाना सीख लेते हैं, तो आप इसे डेली मेकअप का हिस्सा बना सकते हैं। यकीन नहीं होता न? तो आइये, जानते हैं इसे लगाने का सही तरीका ताकि आपकी स्किन पर भी ग्लो बना रहे

fall winter hairstyles

स्टेप 01: सबसे पहले तो ब्रोंज़र का वो शेड चुनें, जो आपकी स्किन से मेल खाता हो। हम आपको सलाह देंगे Lakme Absolute Highlighter - Moon Lit यूज़ करने की, क्योंकि इसके पैलेट का डार्कर शेड इंडियन स्किन टोन पर बहुत जंचता है। हमेशा आपके नैचुरल स्किन टोन से एक शेड डार्क चुनें, ज़्यादा डार्क शेड यूज़ करने से ऐसा लगेगा जैसे कोई चोट लगी हो।

स्टेप 02: एक बड़ा फ्लफी ब्रश लें, इस पर थोड़ा-सा ब्रोंज़र लें। अब इसे चीकबोन्स और जॉलाइन के नीचे हेयरलाइन पर लगाएं। ध्यान रहे कि ब्रोंज़र को हमेशा हल्के हाथों से लगाएं। हमेशा फ्लफी ब्रश यूज़ करें, ताकि प्रोडक्ट सही तरीके से लगे और आपको मिले ग्लोइंग स्किन।

स्टेप 03: ध्यान रखें: सिर्फ ब्रोंज़र लगाने से आपका फ़ेस थोड़ा अजीब लग सकता है, इसलिए ज़रूरी है कि इसके बाद थोड़ा रोज़ी ब्लश और हाईलाइटर लगाया जाय। गालों के उभार पर हल्का-सा ब्लश लगाएं और इसके बाद फ़ेस के हाई पॉइंट्स यानी चीकबोन्स, नोज़, लिप्स के ऊपरी भाग पर और ब्रो बोन के नीचे आदि पॉइंट्स को हाईलाइट करें।

स्टेप 04: बाकी मेकअप को कंप्लीट करें इसके बाद फ़ेस पर थोड़ा-सा सेटिंग स्प्रे करें, ताकि मेकअप लंबे समय तक टिका रहे।

मुख्य फ़ोटो कर्ट्सी: @malvikasitlaniofficial