प्राइमर, तो पिछले कुछ समय से हमारे मेकअप की दुनिया में दाखिल हुआ है, फिर भी यह बहुतों के लिए एक अंडररेटेड और लगाने के हिसाब से बेहद पेचीदा प्रॉडक्ट है. अलग-अलग टेक्स्चर और फ़ॉर्मूला में उपलब्ध इस प्रॉडक्ट को लगाने का सही तरीक़ा क्या होना चाहिए, इसको लेकर लोगों के मन में कई सारे सवाल मौजूद हैं, जिनमें से कुछ के जवाब हम आपको इस आर्टिकल में दे रहे हैं.

प्री-बेस यानी प्राइमर को लगाने का सबसे अच्छा और सही तरीक़ा क्या है... आइए जानते हैं.

 

उंगलियां

उंगलियां

स्किनकेयर रूटीन के बाद प्राइमर पहला प्रॉडक्ट है, जिसे हम मेकअप शुरू करने से पहले अपनी त्वचा पर लगाते हैं. आमतौर पर यह आपके रोज़ाना वाले फ़ेस मॉइस्चराइज़र की तरह होता है. कई मेकअप आर्टिस्ट का मानना है कि प्राइमर लगाने के लिए फ़िंगर्स यानी उंगलियां सबसे आसान और सही तरीक़ा है, क्योंकि इससे प्राइमर ठीक तरह से ब्लेंड हो जाता है और एक समान लुक पाने में मदद करता है. इसके अलावा यह आपके मेकअप को फैलने से रोकता है और आपके द्वारा इस्तेमाल किए जानेवाले प्रॉडक्ट्स की क्वॉन्टिटी को भी कंट्रोल करता है. हालाकि फ़िंगर्स का इस्तेमाल करने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ़ कर लें ताकि आपके हाथों में जर्म्स ना रहें और आपको त्वचा संबंधी किसी और समस्या का सामना नहीं करना पड़े.

 

मेकअप ब्रश

मेकअप ब्रश

अधिक साफ़-सफ़ाई पसंद करनेवालों को फ़िंगर्स का इस्तेमाल करके अपने चेहरे पर प्राइमर लगाने का आइडिया पसंद नहीं आएगा. ऐसे लोगों के लिए मेकअप ब्रश एक बढ़िया ऑप्शन है. जब आप किसी इवेंट या शादी में जाने के लिए ग्लैमरस लुक का विकल्प चुनती हैं, तो प्राइमर लगाने के लिए ब्रश की मदद लें. अगर आप लॉन्ग लास्टिंग मेकअप चाहती हैं, तो प्राइमर को बफ़िंग फ़ाउंडेशन की मदद से चेहरे पर अप्लाई करें और कुछ देर के लिए छोड़ दें ताकि आपकी त्वचा उसे एब्जॉर्ब कर ले. फिर आप फ़ाउंडेशन लगाएं. इस प्रक्रिया की वजह से मेकअप पूरी तरह से सेट हो जाएगा और स्किन पर घंटों टिका रहेगा. पलकों और अंदरूनी जगहों पर ब्रश से प्राइमर लगाने में आसानी होती है. एक आइशैडो ब्रश पर प्राइमर की कुछ बूंदें डालें और एक पतली लैश लाइन खींचते हुए आईब्रोज़ के ऊपर की तरफ़ फैलाएं.

 

मेकअप स्पॉन्ज

मेकअप स्पॉन्ज

प्राइमर लगाने का एक आसान और सही तरीक़ा ब्यूटी ब्लेंडर्स भी हैं. ब्यूटी एक्सपर्ट भी मानते हैं कि इससे बढ़िया परिणाम मिलता है. हालांकि इस्तेमाल करने से पहले स्पॉन्ज को गीला ज़रूर करें. और आपको यह भी पता होना चाहिए कि प्राइमर सीधे त्वचा पर लगाने की जगह स्पॉन्ज पर रखकर लगाएं. प्राइमर आपकी त्वचा को सेट करने और चेहरे पर दिखाई देने वाली रिंकल्स और पोर्स को छुपाने का काम करता है.