मौसम बदलने लगा है और समय आ गया है विंटर यानी सर्दियों का। हम बांहें फैलाकर इसक स्वागत करते हैं। नए मौसम के साथ हम मेकअप में भी एक्सपेरिमेंट करने के लिए तैयार हैं और यह साल कुछ वाइल्ड ब्यूटी ट्रेंड्स से भरा है। लेकिन यदि कलरफुल आईलाइनर्स और ग्लिटरी आईशैडोज़ के साथ एक्सपेरिमेंट करना आपको पसंद नहीं है, तो आप कुछ आसान मगर आकर्षक ट्राय कर सकते हैं, जैसे- क्लिपस्टिक के कुछ नए शेड्स ट्राय करें। कौनसे लिपस्टिक शेड्स ट्रेंडी है और किसे आपको ट्राय करना चाहिए, इसमें हम आपको मदद किए देते हैं। हम आपके लिए लाए हैं 5 हॉटेस्ट लिपस्टिक शेड्स, ज 2021 के अंत में ट्रेंड करेंगे। आइए, जानें कौनसे हैं वो।
01. ऑक्सब्लड

इमेज कर्ट्सी: @patrickta
आपकी वैनिटी एक ऑक्सब्लड लिपस्टिक के बगैर अधूरी है। अपने होंठों को निखारने के लिए इससे परफेक्ट शेड भला और क्या हो सकता है! अपने मेकअप को सटल और मिनिमल रखें और लिपस्टिक के कलर को उभरकर आने दें।
बीबी फेवरेट: Lakmé Absolute Precision Lip Paint - Black Cherry
02. पीच पिंक

इमेज कर्ट्सी: @lilyjcollins
यदि आपको सटल शेड्स पसंद हैं, तो इस सीज़न अपने कलेक्शन में पीच पिंक शामिल करें। इसके लिए एक अच्छा मैट लिप कलर लें, जो अपके होंठों को एक नेचुरल दिखने वाला टिंट दे। यह कलर आपकी सुबह के समय होने वाली ऑफिस मीटिंग्स या संडे ब्रन्च के लिए बहुत बढ़िया है।
बीबी फेवरेट: Lakmé Limited Edition Lip Color - Peachy Pink
03. ब्राइट रेड

इमेज कर्ट्सी: @yamigautam
हम हमेशा से यह बात कहते ये हैं कि रेड लिपस्टिक कभी खराब नहीं लगती। आज भी हम इस सीज़न के लिए यही बात कहेंगे। डीप से लेकर स्कारलेट और यहां तक कि ब्राइट रेड्स- ये सभी हॉट शेड्स हैं और आपको इसे अपने कलेक्शन में शामिल करना चाहिए। हम आपको सलाह देंगे कि होंठों पर शाइन लाने के लिए आप ब्राइट और वायबब्रेंट रेड लिप ग्लॉसेस लगाएं न कि कोई मैट शेड।
बीबी फेवरेट: Lakmé Absolute Spotlight Lip Gloss - Electric Red
04. कोरल

इमेज कर्ट्सी: @bebeautiful_india
यदि आपको लगता है कि लिप कलर के रूप में ऑरेंज शेड थोड़ा ज्यादा हो जाएगा, तो हमारे पास आपके लिए सटल व गॉर्जियस ऑप्शन है, जो आप इस सीज़न ट्राय कर सकते हैं। इस शेड को लगाकर आप दिवा नज़र आएंगी। यह लिप कलर नो मेकअप, मेकअप लुक्स के लिए परफेक्ट है। तो चुनें एक बढ़िया-सा कोरल मैट शेड।
इमेज कर्ट्सी: Lakmé 9to5 Weightless Matte Mousse Lip & Cheek Color - Coral Cushion
05. न्यूड

इमेज कर्ट्सी: @tarasutaria
न्यूड लिप कलर्स का ट्रेंड अभी भी है और आगे भी रहने वाला है। लाइट, सटल और स्टनिंग लगने वाले न्यूड लिपस्टिक्स हर लड़की की वैनिटी का खास हिस्सा हो गए हैं। सबसे खास बात यह कि न्यूड शेड्स दिन और रात, दोनों लुक्स के लिए ठीक है। तो एक नया मैट न्यूड लिपस्टिक को खरीदने के लिए दोबारा न सोचें और आज ही खरीद लें।
बीबी फेवरेट: Lakmé Absolute Precision Lip Paint - Alluring Nude
Written by Suman Sharma on Oct 16, 2021