हम सभी चाहते हैं कि हम हर लम्हा ख़ूबसूरत नज़र आएं, लेकिन आजकल की भागती-दौड़ती ज़िंदगी में हमारे पास समय ही नहीं है और हमें लगता है कि यह तो संभव ही नहीं है... बस, यहीं आप ग़लती कर जाती हैं! कुछ बहुपयोगी यानी मल्टीटास्किंग प्रोडक्ट्स, जैसे लैक्मे 9टू5 वेटलेस मैट मूस लिप ऐंड चीक कलर्स, के साथ हर पल ख़ूबसूरत नज़र आना बिल्कुल आसानी से संभव है. ये मेकअप की दुनिया के वो छुपे रुस्तम हैं, जो हम मेकअप के शौक़ीनों के लिए बड़े काम के हैं. एक ही प्रोडक्ट को अलग-अलग जगहों, जैसे- आंखों, होंठों और गालों पर लगाकर आप रोज़ाना बेहद सुंदर नज़र आ सकती हैं.

यहां जानिए कैसे हो सकता है इनका इस्तेमाल...

  1. तराशे हुए होंठों के लिए
  2. संवारे हुए गालों के लिए
  3. जादुई आंखों के लिए
 

1. तराशे हुए होंठों के लिए

1.	तराशे हुए होंठों के लिए

हमें पता है कि हाइड्रेटिंग मैट लिपस्टिक को ढूंढ़ पाना कितना मुश्क़िल है. यह लिप कलर न सिर्फ़ वेल्वेट जैसे मूस फ़ॉर्मूला के साथ आता है, जो आपके होंठों को नम बनाता है, बल्कि आपको मैट फ़िनिश भी देता है. सबसे अच्छी बात यह है कि यह 10 से ज़्यादा शेड्स में उपलब्ध है-रोज़ी पिंक से लेकर न्यूड ब्राउन और क्रिमसन तक... और इनमें से सभी भारतीय स्किन टोन पर ख़ूबसूरत नज़र आते हैं.

 

2. संवारे हुए गालों के लिए

2.	संवारे हुए गालों के लिए

हालांकि ब्लश और चीक कलर्स दोनों ही आपके गालों को हल्का रंग देते हैं, लेकिन पाउडर की तरह मिलने वाले ब्लश जल्दी ही मिट जाते हैं. चीक कलर्स न सिर्फ़ लंबे समय तक चलते हैं, बल्कि इसके साथ अपने मूस टेक्स्चर के चलते वे आपकी त्वचा को नैसर्गिक रंग देते हैं. Lakmé 9 to 5 Weightless Matte Mousse Lip & Cheek Color के दो डॉट्स अपने गालों पर लगाएं और इन्हें अपनी उंगलियों से अच्छी तरह ब्लेंड करें. अब देखें कि आपके गालों पर ब्लश कितना सौम्य और ख़ूबसूरत प्रभाव छोड़ता है.

 

3. जादुई आंखों के लिए

3.	जादुई आंखों के लिए

होंठों, आंखों और गालों पर एक ही रंग का इस्तेमाल आपको सजीला और संवरा हुआ लुक देता है. साथ ही, क्योंकि यह लंबे समय तक टिके रहने वाले मैट फ़िनिश में आता है तो आपको इस बात की चिंता करने की ज़रूरत भी नहीं है कि कहीं यह फीका तो नहीं पड़ गया है. इसके दो डॉट्स अपनी आइलिड पर लगाएं. अपनी अनामिका उंगली यानी रिंग फ़िंगर से इसे सौम्यता के साथ स्मज करें और आप तैयार हैं!