पाउट परफेक्शन: 90 ज़ के सुपरमॉडल लिप ट्रेंड को कैसे रिक्रिएट किया जाए?

Written by Suman Sharma28th Jan 2022
पाउट परफेक्शन: 90 ज़ के सुपरमॉडल लिप ट्रेंड को कैसे रिक्रिएट किया जाए?

90 के दशक का सुपरमॉडल लिप ट्रेंड कम बैक कर रहा है और इन दिनों पॉप्युलर हो रहा है. बड़े सेलेब्स भी इस लुक को फ़्लॉन्ट कर रहे हैं और ये ट्रेंड जल्द जानेवाला नहीं, बल्कि लंबे समय तक रहने वाला है, लेकिन एक ट्विस्ट के साथ. हॉलीवुड सेलेब्स इसे और पॉप्युलर कर रहे हैं. इस लुक के लिए न्यूड शेड लिप कलर यूज़ करें. बॉर्डर्स पर बिना ब्लेंड के लाइनर के साथ आपको मिलेगा परफेक्ट पाउट लुक. इस लुक को कैसे क्रिएट किया जा सकता है, आइए जानें.

 

आपको इन चीजों की ज़रूरत होगी.

90 ज़ के सुपरमॉडल लिप लुक को कैसे रिक्रिएट किया जाए?

ये नेचुरल लुक है इसलिए अपने लिप कलर से मैच करता हुआ ही न्यूड लिप कलर सिलेक्ट करें. आप ग्लॉसी न्यूड सिलेक्ट कर सकती हैं. लिक्विड लिपस्टिक का इस्तेमाल अवॉइड करें क्योंकि ये ठीक से ब्लेंड नहीं होतीं. दूसरे विकल्प ज़रूर ट्राई कर सकती हैं. इस लुक में लाइनर सबसे महत्वपूर्ण होता है इसलिए आपको ब्राउन लाइनर लाइनर की ज़रूरत होगी, जो आपके लिप कलर से तीन शेड डार्क हो. ध्यान रहे लिप्स और लिप्स की आउटलाइन में फ़र्क़ साफ़ नज़र आना चाहिए. ये लुक वॉर्म टोन्स पर अच्छा लगता है.

 

90 ज़ के सुपरमॉडल लिप लुक को कैसे रिक्रिएट किया जाए?

90 ज़ के सुपरमॉडल लिप लुक को कैसे रिक्रिएट किया जाए?

इस लुक को क्रीएट करने से पहले लिप्स को एक्सफोलिएट और मॉइश्चराइज़ कर लें ताकि डेड स्किन सेल्स हट जाएं. शहद-चीनी यानी हनी-शुगर स्क्रब एक्सफोलिएशन के लिए सही है और एक स्टैंडर्ड लिप बाम आपके होंठों को तुरंत हाइड्रेट करने के लिए परफेक्ट है.

लिप्स को लाइन करने से शुरुआत करें. किनारों पर  फ़ोकस करें. लिप्स को ओवरलाइन करके आप फ़ुलर लिप्स क्रीएट कर सकती हैं. अपर लिप्स के सेंटर आउटलाइन से शुरू करें और नेचुरल लाइन से थोड़ा बाहर की तरफ़ आउटलाइन करेंऔर जब एंड कॉर्नर पर आएं तो आउटलाइन को नेचुरल लाइन के क़रीब ले जाएं. यही स्टेप लोअर लिप्स पर भी करें. सेंटर पर ओवरलाइन और कॉर्नर तक आते-आते नेचुरल लाइन तक जाएं. इससे ओवर लाइनिंग नेचुरल नज़र आएगी. ध्यान रहे ओवर लाइनिंग लिप्स का शेप बदलने के लिए नहीं बल्कि उनको हाईलाइट करने और फ़ुल दिखाने के लिए है.

एंड में लिप्स के बीच में न्यूड लिपस्टिक लगाएं और उसे बाहर की तरफ़ अप्लाई करें. लिपस्टिक को लाइनर के साथ ब्लेंड करें. इसे आप उंगलियों या ब्रश की मदद से कर सकती हैं. ध्यान रहे, अगर आप ब्रश का इस्तेमाल कर रही हैं तो सॉफ़्ट ब्रश का इस्तेमाल करें ताकि लिप्स पर लाइंस न पड़ें. अगर पहली ऐप्लिकेशन के बाद लुक कम्प्लीट न लगे तो परेशान मत होना, ये लेयरिंग की टेकनीक है.

पहले ऐप्लिकेशन के बाद लिप्स को टिशू पेपर से ब्लॉट करें और स्टेप्स रिपीट करें. लाइनर, लिपस्टिक अप्लाई करें और ब्लॉट करें. ये तब तक करें जब तक कि आपको मनचाहा शेड या रिज़ल्ट न मिल जाए. आप तैयार हैं अपने परफेक्ट पाउट के साथ!

 

Suman Sharma

Written by

Author at BeBeautiful
947 views

Shop This Story

Looking for something else