लिप लाइनर्स मेकअप की दुनिया के उस छुपे रुस्तम की तरह हैं, जिनके इस्तेमाल के कई फ़ायदे हैं. ये आपके होंठों को सुंदर परिभाषा देते हैं और लिपस्टिक के लिए तो जैसे लक्ष्मण रेखा का काम करते हैं... यानी इन्हें लगाने पर लिपस्टिक फैलती नहीं है. इन्हें लगाने से लिपस्टिक न सिर्फ़ लंबे समय तक टिकी रहती है, बल्कि लिपस्टिक का रंग गहरा भी दिखाई देता है.

यदि आप अब तक हमारी बातों से सहमत नहीं हुई हैं तो बहुत ज़रूरी है कि आप लिप लाइनर ख़रीद कर उसे इस्तेमाल कर के देखें. आपकी सहजता के लिए हम यहां आपको बता रहे हैं कि इन्हें आप किस लिपस्टिक के साथ जोड़े में ख़रीदें, ताकि अपने मेकअप में आया बेहतरीन परिवर्तन आप ख़ुद भी महसूस कर सकें!

lip liner lipstick combos

पिंकी-पीची यानी गुलाबी-सा लुक पाने के लिए आप करीना कपूर ख़ान लैक्मे ऐब्सलूट लिप डिफ़ाइनर, रूश/ Kareena Kapoor Khan Lakmé Absolute Lip Definer in rouge और पाउट डिफ़ाइनर, ब्लशिंग टेम्प्ट्रेस/ Pout Definer in Blushing Temptress का इस्तेमाल करें.

lip liner lipstick combos

लाल रंग के बिंदास होंठों वाले लुक के लिए आप लैक्मे ऐब्सलूट मैट मेल्ट लिक्विड लिप कलर, फ़ायरस्टार्टर रेड/ Lakmé Absolute Matte Melt Liquid Lip Color in Firestarter Red और करीना कपूर ख़ान लैक्मे ऐब्सलूट लिप डिफ़ाइनर, क्रिमसन Kareena Kapoor Khan Lakmé Absolute Lip Definer in Crimson का इस्तेमाल करें.

lip liner lipstick combos

यदि आप एकदम सही गुलाबी रंग के होंठ पाना चाहती हैं तो लैक्मे 9टू5 नैचुरल मैट स्टिक्स लिपस्टिक, फ़ुशिया ऐली/ LAKMÉ 9to5 Naturale Matte Sticks Lipstick in Fuschia Alley और लैक्मे करीना कपूर ख़ान ऐब्सलूट लिप डिफ़ाइनर, कार्नेशन/ Lakmé Kareena Kapoor Khan Absolute Lip Definer in Carnation को बेझिझक चुन लें.

lip liner lipstick combos

यदि आप मादक और गहरे बेरी जैसे रंग के होंठ चाहती हैं तो आप ख़रीदें लैक्मे ऐब्सलूट फ़ॉरेवर सिल्क लिप लाइनर, मैजेन्टा/ Lakmé Absolute Forever Silk Lip Liner in Magenta और लैक्मे ऐब्सलूट प्लम्प ऐंड शाइन लिप ग्लॉस प्लम शाइन/ Lakmé Absolute Plump & Shine Lip Gloss Plum Shine

lip liner lipstick combos

 यदि आप ऐसे होंठ चाहती हैं, जो यूं लगें कि बस अभी-अभी चॉकलेट में डूब कर बाहर आए हैं तो आप चुनिए लैक्मे ऐब्सलूट मैट मेल्ट लिक्विड लिप कलर, माइल्ड मोव/ Lakmé Absolute Matte Melt Liquid Lip Color in Mild Mauve और लैक्मे पर्फ़ेक्ट डेफ़िनिशन लिप लाइनर, वॉल्नट/Lakmé Perfect Definition Lip Liner in Walnut