अगर आपको लगता है कि लिपस्टिक लगाना बच्चों का खेल है तो एक बार फिर से सोच लें. होंठों पर कलर ऐड करने के लिए ये किसी प्रोडक्ट को स्वाइप करने से कहीं ज़्यादा है. परफेक्ट पाउट के लिए प्रोडक्ट की क्वालिटी और उसे अप्लाईकरने का तरीक़ा दोनों ही बेस्ट होने ज़रूरी हैं. और बहुत कुछ इस बात पर भी निर्भर करता है कि क्या आप बस लिप्स को फिल करती हैं या फिर आप उन्हें कैसे लाइन करती हैं? कुछ सेलेब्स और सुपर मॉडल्स ने अपने लिप्स को सेक्सी और फुल दिखाने के लिए ओवर लाइनिंग का तरीक़ा अपनाया था. अपने लिप्स के बॉर्डर को अलग दिखाने के लिए उन्होंने लिपकलर से डार्कर शेड का इस्तेमाल किया था.
हमें पता है कि मेकअप के इस अद्भुत प्रोडक्ट के बारे में आप जानते ही होंगे, जी हां, हम लिप लाइनर की ही बात कर रहे हैं. ये न सिर्फ़ आपके क्यूपिड बो और लिप्स को रिशेप करके उन्हें सेक्सी लुक देता है बल्कि आपकी लिपस्टिक को होंठों के बाहर फैलने से रोककर उसे ज़्यादा देर टिकने में भी मदद करता है. हालांकि, आपकी रंगत को निखारने वाले शेड की पहचान करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन बीबी टीम इंडियन कॉम्प्लेक्शन के अनुरूप लिप लाइनर्स की जब तलाश में थी, तब हमने ऐसी रेंज सिलेक्ट की जो आपकी स्किन टोन को परफेक्टली कॉम्प्लिमेंट करेगी. यहां हम इन्हीं सिलेक्ट किए हुए लाइनर्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आपको ज़रूर जानना चाहिए.
ब्राइट, डिफरेंट और परफेक्ट

Lakmé Perfect Definition Lip Liner में आठ वायब्रेंट कलर का एक सेट है जो आपके होंठों को इतना परफेक्टली डिफ़ाइन करता है जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. इसका क्रीमी फ़ॉर्म्युला होंठों पर स्मूदली ग्लाइड करता है और बिना पैचेज़ के इंटेन्स कलर देता है. इन्हें यूज़ करके आप बेहद आसानी से ओवरलाइन करके लिप्स को फुल और सेक्सी लुक दे सकती हैं या फिर अंडरलाइन करके उन्हें पतला भी दिखा सकती हैं. ऐसा कोई लिप लुक नहीं है जो आप इनके साथ नहीं क्रिएट कर सकतीं.
रिच लुक के साथ हाइली पिग्मेंटेड लाइनर्स

इस रेंज में सब कुछ है- पिंक्स से लेकर पर्पल तक और ब्राउन से लेकर न्यूड तक. आप बस नाम बताएं, उनके पास सब मौजूद है. Lakmé ने हमेशा इंडियन स्किन टोन की विविधता को ध्यान में रखते हुए अपने प्रोडक्ट्स को तैयार किया है, और उन्होंने इस सिद्धांत को इन सॉफ्ट-टिप्ड पेंसिल्स पर भी लागू किया है.
अप्लाई करने के लिए आपको बस अपने होंठों को एक्सफोलिएट और हाइड्रेट करके तैयार करना है, और फिर उन्हें अपने पसंदीदा कलर से लाइन से करना है. आप हनी-शुगर स्क्रब से एक्सफोलिएट कर सकती हैं और Lakmé Lip Love Chapstick. Draw से अपने होठों को हाइड्रेट करें. अपने क्यूपिड बो पर एक्स (X) ड्रॉ करें और अपने लिप्स के आउटर यानी बाहरी कॉर्नर को डिफ़ाइन करें. लाइंस को कनेक्ट करें और आउटलाइन करें. मैचिंग मैट-बेस्ड लिपस्टिक से अपने होठों को फिल करें और आपका काम हो गया.
आपको कौन सा कलर पिक करना चाहिए?

वैसे तो सभी शेड्स इंडियन स्किन टोन पर खूबसूरत लगते हैं, लेकिन हमने हर कॉम्प्लेक्शन के लिए कुछ ऐसे शेड्स चुनें हैं, जो आपके पास होने ही चाहिए। Pink Sparkle और Nude Sparkle फेयर यानी गोरी रंगत पर काफ़ी आकर्षक और खूबसूरत लगते हैं. मीडियम टोन्स के लिए Cosmos Blush और Strawberry पाई जैसे कलर्स के पॉप ब्यूटीफुल लगते हैं. Rosewood Forest और Spice Note, जैसे गॉर्जियस कलर्स के साथ डार्क स्किन टोन्स और भी निखरी हुई लगती है, क्योंकि ये न सिर्फ़ आसानी से ब्लेंड होंगे बल्कि लिप्स को भी फुल लुक देकर हाईलाइट करेंगे. तो अब देर किस बात की, जल्द से जल्द इन्हें अपने मेकअप रूटीन का हिस्सा बना लें.
Written by Suman Sharma on Mar 03, 2022