घर में मेनिक्योर डिजाइन रिक्रिएट करना एक कठिन काम हो सकता है, है ना। खासतौर से आजकल नेल आर्ट डिज़ाइन को देख कर आपको ऐसा लग सकता है कि बिना किसी एक्सपर्ट के तो यह डिजाइन बन ही नहीं सकता। लेकिन जब हम आपके साथ हैं, तो कुछ भी मुश्किल नहीं है। इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे क्यूट मेनिक्योर डिजाइन लेकर आए हैं, जिसे आप आसानी से अपने घर में क्रिएट कर सकती हैं। आइये जानें उनके बारे में

 

क्रीसेंट मून नेल्स

क्रीसेंट मून नेल्स


इमेज कर्ट्सी: @nailjob

क्रीसेंट मून या हाफ मून नेल्स के लिए, आपको बेस कोट चाहिए, पेपर हॉल चाहिए, एक ग्लॉसी टॉप कोट, एक पुराना आई शैडो ब्रश।  सबसे पहले बेस कोट लगाएं, फिर इसे ड्राई होने दें, राउंड पेपर होल को अपने क्यूटिकल्स पर रखें, ताकि क्रीसेंट एरिया कवर हो सके। फिर ग्लॉसी कलर लगाएं, पेपर होल को रिमूव करें, इससे पहले ही वह ड्राई हो जाये। इसके बाद आधे सुखे हुए नेल्स को आई शैडो ब्रश से क्लीन करें, ताकि क्रिस्प शेप मिले

बीबी फेवरेट: Lakmé 9 to 5 Primer + Gloss Nail Color - Indigo Ink

 

 

02. कॉन्फेटी नेल्स

02. कॉन्फेटी  नेल्स


इमेज कर्टसी: @heygreatnails

कॉन्फेटी  नेल्स में आपको अपने नेल्स पर कई तरह के कलर्स को सजाने का मौका मिलता है।  यह सोचे बगैर कि ये कलर्स एक दूसरे के साथ कैसे लगेंगे।  इसके लिए आपको  व्हाइट कलर को बेस के रूप में लगाना है, ताकि बाकी के कलर्स पॉप हो सकें। फिर चार से पांच कलर्स लेना है, ये रेनबो थीम वाले हो सकते हैं या अलग शेड्स के भी हो सकते हैं, फिर डॉटिंग टूल के जरिये इन सभी कलर्स को अपने नेल्स के एक सेक्शन पर लगाना है।  कॉन्फेटी टिप्स आजकल ट्रेंड में हैं और यह शॉर्टर नेल लेंथ पर बेहद अच्छे लगते हैं।

बीबी फेवरेट: Lakmé Absolute Gel Stylist Nail Color - Snowball

 

 

03 कैंडी स्ट्रिप्स

03 कैंडी स्ट्रिप्स


इमेज कर्ट्सी @laurenladnier

आप हमारा विश्वास करें या न करें, स्ट्रिप डिटेल नेल आर्ट की दुनिया में इन दिनों ट्रेंड में हैं। क्योंकि यह क्लासिक होने के साथ साथ काफी चिक लुक देता है।  स्ट्रिप्स को किसी भी  मेनिक्योर डिज़ाइन के साथ जोड़ कर एक एक्सेन्ट या फिर पास-पास लाइन बनाएं, ताकि हाफ एंड हाफ लुक क्रिएट किया जा सके
 

BB picks: Lakmé True Wear Color Crush Nail Color Range

 

 

 

04. एब्स्ट्रैक्ट पेस्टल्स

04. एब्स्ट्रैक्ट पेस्टल्स


इमेज कर्ट्सी: @ayumi__nails
 

आप एब्स्ट्रक्ट डिजाइन और पेस्टल कलर्स के साथ काफी क्रिएटिव हो सकती हैं। आपको इसके लिए अलग-अलग शेप्स के पेपर होल्स चाहिए, इसके बाद आपको पिगमेंट्स को कैसे लेयर करना है, यह सीखना होगा। साथ ही आपको ट्रेंडी पैटर्न्स पता होना चाहिए, जो आप बना सकें।

बीबी फेवरेट: Lakmé True Wear Nail Color

 

 

05. मेटालिक एक्सेनट्स

05. मेटालिक एक्सेनट्स


इमेज कर्ट्सी: @thegelhouse

जब आपके पास मेटालिक्स हैं यो आपको नेल्स के लिए ब्लिंग एक्सेसरीज की जरूरत ही क्या है, मेटालिक एक्सेंट्स गोल्ड, सिल्वर, ब्रॉन्ज और प्लेटिनम पिगमेंट्स के साथ क्रिएट हो सकते हैं, यह बेहद चिक और क्लासी लुक देते हैं। आपको इसे क्रिएट करने के लिए बस एक पतला मेनिक्योर ब्रश चाहिए, साथ ही हाथों को बैलेंस करना आना चाहिए।

बीबी फेवरेट: Lakmé Color Crush Nail Art

मेन इमेज कर्ट्सी:: @nailsbybrookehunter, @heygreatnails