अगर बॉलीवुड फैंस को एक्शन से भरपूर फिल्मों से ज़्यादा कोई एक चीज़ पसंद है, तो वह है उनकी फ़ेवरेट सेलिब्रिटीज़की शादी. कई बॉलीवुड दीवाज़ ने फैंस को अपना दीवाना बनाया हुआ है, लेकिन इनमें से कुछ ऐसी हैं जिनकी ख़ूबसूरती के क़ायल सभी हैं. अगर आप अपनी शादी के ख़ास दिन के लिए टाइमलेस मेकअप लुक की खोज में हैं , तो आप लकी हैं. हम आपके लिए मोस्ट आयकॉनिक सेलिब्रिटी मेकअप लुक्स की लिस्ट लाए हैं, जिसने आप आयडिया लेकर बन सकती हैं सबसे खूबसूरत दुल्हन.
- यामी गौतम धार का स्टेटमेंट लिप
- रेड लिप्स के साथ बिपाशा बसु सिंह ग्रोवर के क्लासिक विंग
- प्रियंका चोपड़ा जोनस का रोज़ी ब्लॉटेड लिप
- दीपिका पादुकोण की ब्राउन स्मोकी आई
- कैटरीना कैफ की खूबसूरत कजरारी आंखें और बोल्ड लैशेज़
यामी गौतम धार का स्टेटमेंट लिप

यामी अपनी फ़्लॉलेस स्किन के लिए जानी जाती हैं और वो खुद भी जानती हैं कि उनकी स्किन की खूबसूरती में कितनी पावर है. चांद में भी दाग है लेकिन यामी की खूबसूरत त्वचा बेदाग़ है, जो हमेशा ग्लो करती रहती है. इसलिए अपनी शादी में उन्होंने अपने बेस मेकअप को काफी हल्का रखा था. असल में जो एकमात्र मेकअप प्रोडक्ट ध्यान आकर्षित कर रहा था, वो थी उनको ब्राइट रेड लिपस्टिक. इससे ये भी हमें पता चलता है कि लाइट फेस मेकअप के साथ बोल्ड लिप कितने अट्रैक्टिव लग सकते हैं. अगर आपको हेवी मेकअप पसंद नहीं तो अपनी शादी में आप ये लुक अपना सकती हैं.
रेड लिप्स के साथ बिपाशा बसु सिंह ग्रोवर के क्लासिक विंग

हालांकि बिपाशा बसु को अपने बॉयफ्रेंड करण सिंह ग्रोवर के साथ शादी के बंधन में बंधे हुए काफी समय हो गया है, लेकिन उनका वेडिंग मेकअप लुक अभी भी हमारे ज़ेहन में ताज़ा है. बिपाशा ने अपने ख़ास दिन यानी शादी के लिए क्लासिक विंग्ड आईलाइनर और रेड लिपस्टिक कॉम्बो चुना. उनकी स्किन एयरब्रश लग रही थी और उनका आई और लिप मेकअप एक-दूसरे को बेहतरीन तरीक़े से कॉम्प्लिमेंट कर रहा था.
प्रियंका चोपड़ा जोनस का रोज़ी ब्लॉटेड लिप

प्रियंका चोपड़ा जोनस सनकिस्ड लुक्स की क्वीन हैं. कोरल और ब्लश टोन के साथ उनका मेकअप हमेशा ही बेहद फ्रेश लगता है. यहां तक कि अपनी शादी के लिए भी द मैट्रिक्स रिसेरेक्शन्स स्टार यानी पीसी ने क्लीयर स्किन के साथ ब्लॉटेड कोरल-पिंक लिप को चुना. हालांकि उनकी लिपस्टिक पर ही पूरा फ़ोकस था लेकिन वो न तो अंडर डन लग रहा था और नही ओवर, बल्कि बेहद खूबसूरत था उनका लुक जिसे देखना हमें खूब भाया.
दीपिका पादुकोण की ब्राउन स्मोकी आई

दीपिका पादुकोण स्मोकी आईज़ की फ़ैन हैं और हों भी क्यों न, उनका स्मोकी ब्राउन आईशैडो उन पर इतना खूबसूरत लगता है कि शब्दों में बयां करना मुश्किल है. उनकी सेक्सी आंखें इस आई लुक और न्यूड लिप्स के साथ वाक़ई काफ़ी अच्छी लगती हैं. और यही वजह है कि अपनी शादी के लिए भी वो इसी लुक के साथ गई, जो उनके लिए बेस्ट है. उन्होंनेअपने सिग्नेचर बोल्ड आईशैडो लुक को रॉक किया और इसे ब्राउन न्यूड लिपस्टिक के साथ पेयर किया. उनकी स्किनकाफी ब्रॉन्ज़्ड लग रही थी, जो उनके आकर्षक लुक में वाक़ई चार चांद लगा रही थी.
कैटरीना कैफ की खूबसूरत कजरारी आंखें और बोल्ड लैशेज़

कैटरीना कैफ और उनके बॉयफ्रेंड विक्की कौशल की शादी बॉलीवुड की सबसे शानदार शादियों में से एक थी. अपनी शादी के दिन कैटरीना ने खोल-रिम्ड आईज़ और न्यूड लिपस्टिक को चुना. उनके परफेक्ट आईब्रोज़ लुक ने उनके चेहरे को खूबसूरती से डिफाइन किया और उन्होंने ये भी साबित कर दिया कि बेस को मिनिमल और नेचुरल रखकर भी इतना खूबसूरत दिखा जा सकता है.
Written by Suman Sharma on Feb 14, 2022