जब आपकी किसी खास सहेली की शादी होती है तो आप व्यस्त हो जाते हैं, उसके लिए शादी का परफेक्ट जोड़ा खरीदने में, फिटिंग कराने में, मेकअप लुक तय करने में और उसके साथ मैचिंग की ज्वेलरी खरीदने में। है न? प्री-वेडिंग हो या शादी का दिन, आप उसके साथ हर रीति-रिवाज़ निभाने में उसके साथ ही रहती हैं। ऐसे में आपके पास समय ही नहीं होता कि खुद के लिए लुक डिसाइड कर सकें।

लेकिन फ़िक्र की कोई बात नहीं है। हम हैं न यहां आपका काम आसान करने के लिए। बहुत ज़्यादा बोल्ड और हैवी लुक की जगह आप सिम्पल और गोर्जियस हेयर और मेकअप लुक ट्राय करें। आप मानें या न मानें, लेकिन इन दिनों यही ट्रेंड में है। हम आपको बता रहे हैं सेलेब से इंस्पायर्ड कुछ लुक्स, जिन्हें अपनाकर आप भी अपनी ख़ास सहेली की शादी में कई लोगों के दिल चुरा सकती हैं।

 

वेवी कर्ल्स और सटल आई शैडो

वेवी कर्ल्स और सटल आई शैडो

इमेज कर्ट्सी: @krystledsouza

यदि आप गॉर्जियस लहंगा पहन रही हैं तो बालों में कर्ल करें। यदि आप पहली बार कर्लिंग कर रही हैं तो बेहतर होगा कि किसी प्रोफेशनल की हेल्प ले। किसी ब्यूटीशियन से कराएं, क्योंकि ये समय खुद से एक्सपेरिमेंट करने का नहीं है। मेकअप लुक को फ्रेश व ग्लॉसी रखें और लहंगा से मैच करता हुआ आईशैडो लगाकर आईलिड्स को हाईलाइट करें।

 

गजरा बन और न्यूट्रल मेकअप

गजरा बन और न्यूट्रल मेकअप

इमेज कर्ट्सी: @tarasutaria

चूंकि ये आपकी ख़ास सहेली की शादी है, इसलिए आपकी जिम्मेदारियां और बढ़ जाती है। इसलिए अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल सेट रहें तो एक स्लीक बन बनाएं। इसमें गुलाब का फूल या फिर गजरा लगाएं। यह आपको इंडियन लुक देगा। आपके आउटफिट का कलर चाहे जो हो, मेकअप न्यूट्रल ही रखें और यक़ीन मानिए, यह आपके लुक को निखार देगा।

 

स्लीक हेयर और गोल्डेन स्मोकी आईज़

स्लीक हेयर और गोल्डेन स्मोकी आईज़

इमेज कर्ट्सी: @mrunalofficial2016

रिसेप्शन पार्टी के लिए आप मृणाल ठाकुर से इन्स्पिरेशन ले सकते हैं, जो साड़ी में बहुत एलीगेंट लग रही हैं। अपने आउटफिट के साथ एक खूबसूरत-सा चोकर और लॉन्ग नेकलेस पहनें। रेग्युलर स्मोकी आई की जगह अपने लुक में गोल्डन शिमर ऐड करें और अपने मिनिमल लुक के साथ लोगों के दिलों पर छा जाएं।

 

ग्लॉसी मेकअप और पोनीटेल

ग्लॉसी मेकअप और  पोनीटेल

इमेज कर्ट्सी: @fatimasanashaikh

आप सोच रही होंगी कि फ्रेंड की शादी में पोनी? जी हां, आपने सही सुना, शादी में पोनी आपको सबसे हटकर लुक देगी। शादी के मौके पर इस लुक को परफेक्ट बनाने के लिए पोनी को खूबसूरती से बांधें या एक्सेसरीज़ लगाएं। यदि शादी दिन के समय है, तो एक फ्रेश, ग्लॉसी मेकअप से बढ़कर क्या हो सकता है। इसके साथ सॉफ्ट पिंक लिपस्टिक लगाएं।

 

हाफ-अप हेयर विथ रेड लिपस्टिक

हाफ-अप हेयर विथ रेड लिपस्टिक

इमेज कर्ट्सी: @realhinakhan

जिनके बाल छोटे हैं, उनके लिए परेशानी होती होगी कि हेयर लुक कैसा हो, जिससे ट्रेडीशनल भी लगे और स्टाइलिश भी। हिना ख़ान ने इसका हल दे दिया है हाफ-अप बना कर। इसके साथ अपने मेकअप बेस को सिम्पल रखें और रेड लिपस्टिक लगाएं। मस्कारा के दो कोट्स लगाकर अपने लुक को कंप्लीट करें।