आपकी भी ख्वाहिश होगी न कि अपनी शादी के दिन आप भी किसी राजकुमारी से कम न लगें और देखनेवाले बस आपको देखते ही रह जाएं. लंबा खूबसूरत घूंघट आपको शाही अंदाज़ देगा, राइट मेकअप और हेयर स्टाइल आपकोबनाएंगे पिक्चर परफेक्ट, ताकि आप अपनी शादी की तस्वीरों में लगें हर तरह से बेहद खूबसूरत- यही चाहती हैं न आप? अपना लहंगा या गाउन तो आपने पहले ही फ़ाइनल कर लिया होगा और आपकी ब्यूटी का ख़्याल रखने का ज़िम्मा हमने ले लिया है. आप अपनी शादी के दिन किसी सितारे की तरह चमकें, इसलिए हमने उन 5 ब्यूटी लेसेंस की लिस्ट तैयार की हैजो आप बॉलीवुड ब्यूटीज़ से सीख सकती हैं और अपनी शादी के दिन सबसे हसीन लग सकती हैं. तो इन्हें पढ़ें, जानें, समझें और फ़ौरन अपनाएं…
- पत्रलेखा की तरह मिनिमल मेकअप रखें
- सोनम कपूर आहुजा की तरह एक फ़ीचर को हाईलाइट करें
- प्रियंका चोपड़ा की तरह मैट मेकअप चुनें
- दीपिका पादुकोण की तरह आसान और कम कॉम्प्लिकेटेड हेयर स्टाइल रखें
- अनुष्का रंजन की तरह हाईलाइटर से जीतें सबका दिल
पत्रलेखा की तरह मिनिमल मेकअप रखें

अगर नई-नवेली दुल्हन बनी पत्रलेखा के वेडिंग लुक पर आपने ध्यान दिया होगा तो उन्होंने अपनी शादी के दिन बहुत कम मेकअप लगाया था, उनका बेस ग्लोई था, आई शैडो शिमरी और लिप कलर बोल्ड रखा था, ताकि उनके ट्रेडिशनलआउटफिट से वो मैच हो. हां, उनकी खूबसूरत मुस्कान ज़रूर उनके पूरे लुक में सबसे बेहतरीन थी.
सोनम कपूर आहुजा की तरह एक फ़ीचर को हाईलाइट करें

हम सभी की चाहत यही होती है कि अपनी शादी के दिन हम बेस्ट लगें, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि हम खुद को मेकअप से ही पोत लें. आपको संतुलन बनाए रखते हुए अपने चेहरे के सिर्फ़ एक ही फ़ीचर पर ध्यान देना होगा और उसको हाईलाइट करना होगा ताकि आप लगें सबसे खूबसूरत. अगर आप सोनम कपूर के लुक पर ध्यान देंगे तो अपनीशादी में उन्होंने गालों को लाइट पीच शेड से ब्लश करके पूरा मेकअप ही मिनिमल यानी हल्का रखा था. उनके पूरे लुक में उनके टिंटेड रेड लिप्स ही हाईलाइट हो रहे थे, जो उन्हें बेहद खूबसूरत बना रहे थे, जिससे उनका मिनिमल मेकअप हाईलाइट न होकर उनके खूबसूरत रेड लिप्स पर सबका ध्यान जा रहा था.
प्रियंका चोपड़ा की तरह मैट मेकअप चुनें

शादी के लुक की जब बात आती है तो हम सभी ग्लॉसी, डयूई लुक की ही कल्पना करते हैं, लेकिन जब आप अपनी शादीके लुक को फ़ाइनल करें, तो हम यही सलाह देंगे कि प्रियंका चोपड़ा की तरह मैट बेस पर ही स्टिक करें. मैट मेकअप यूज़ करने से फायदा ये होगा कि हर तरह की लाइट्स और कैमरा फ़्लैशेज़ के बीच में भी आपकी स्किन बेदाग़, स्मूद और फ़्लॉलेस लगेगी और सबसे ज़रूरी शादी की तस्वीरों में ये आपको बेस्ट लुक देगा.
दीपिका पादुकोण की तरह आसान और कम कॉम्प्लिकेटेड हेयर स्टाइल रखें

यह सच है कि हेवी हेयर स्टाइल्स आपको बेहद खूबसूरत और रॉयल लुक देते हैं, लेकिन घूंघट, हेयर ज्वेलरी, मांग टीका और माथा पट्टी का वज़न ही इतना हो जाता है कि बहुत कॉम्प्लिकेटेड और हेवी हेयर स्टाइल्स सिर्फ़ आपको परेशानी में ही डालेंगे. हम आपको दीपिका पादुकोण के वेडिंग लुक पर एक नज़र डालने की सलाह देंगे, जिसमें उनका हेयर स्टाइल बेहद स्लीक, क्लीन और क्लासी था. आप स्लीक या मेसी बन को फ़ाइनल कर सकती हैं. इससे आपका पल्लू और घूंघट आसानी से सेट हो जाएगा, इसके अलावा आपके लिए बाक़ी उस हेयर एक्सेसरीज़ को यूज़ करना भी आसान होगा, जो आप यूज़ करना चाहती हों अपनी शादी के दिन.
अनुष्का रंजन की तरह हाईलाइटर से जीतें सबका दिल

एक और खूबसूरत एक्ट्रेस जो हाल ही में शादी के बंधन में बंधी, वो हैं अनुष्का रंजन. इस ब्यूटी ने लैवेंडर वेडिंग लहंगा पहनकर सबका ध्यान आकर्षित किया था. हालांकि यह उनका रिसेप्शन लुक था जिसने हमें दीवाना बना दिया है. अनुष्का वाक़ई एक स्टार की तरह चमक रही थीं. अनुष्का ने अपने चेहरे के सभी हाई पॉइंट्स पर हाईलाइटर के हल्के स्ट्रोक्स लगाए थे, जिससे उनके लुक में एक खूबसूरत ग्लो आ गया था. अगर आप अपने फ़ाउंडेशन, कंसीलर और ब्रॉन्ज़र को बैलेन्स करना चाहती हैं, तो थोड़ा-सा हाईलाइटर अपने फेस पर लगाएं और आप पूरी तरह तैयार हैं अपने जलवे बिखेरने के लिए. --
Written by Suman Sharma on Dec 20, 2021