जैसी कि दिवाली का त्योंहार करीब आ गया है और साथ ही दिवाली पार्टी की भी प्लानिंग चल रही होगी। ऐसे में जरूरत है दिवाली मेकअप की। अब परफेक्ट मेकअप चाहिए तो बॉलीवुड सेलिब्रिटी से बेहतर भला और कौन हो सकते हैं? उनके इंस्टाग्राम पोस्ट पर उनके नए मेकअप लुक्स की भरमार है। हमने भी उनमें से कुछ बेस्ट लुक आपके लिए चुन लिए हैं। आइए, देखते हैं, 5 सेलेब्स से इंस्पायर्ड मेकअप लुक जो आप दिवाली 2021 में ट्राय कर सकते हैं।

 

01. सटल स्मोक शो

01. सटल स्मोक शो

दिवाली के मौके पर क्लासिक स्मोकी आई मेकअप का चयन काभी गलत साबित नहीं हो सकता और डायना पेन्टी का यह लुक इसका सबूत है। कंटूर, मैट बेस और पिंकिश-पीच लिप- इससे परफेक्ट फेस्टिव मेकअप लुक भला और क्या हो सकता है? इस दिवाली इसे जरूर ट्राय करें।

बीबी की पसंद: Lakmé Absolute Spotlight Eye Shadow Palette - Smokin Glam

 

02. ब्रॉन्ज़्ड परफेक्शन

02. ब्रॉन्ज़्ड परफेक्शन

एक ब्रॉन्ज़, सन-किस्ड लुक इस दिवाली2021 में आपको एक गॉर्जियस लुक देगा। अब कटरिना कैफ को ही देखिए। इस खूबसूरत सन-किस्ड लुक को रिक्रिएट करने के लिए खूब सारा ब्रॉन्ज़र लगाएं, जो आपके फेस को डिफ़ाईन करे, अपने चेहरे के हाई पॉइंट्स को हाईलाइट करें, ब्रॉन्ज़ आई शैडो और ग्लॉसी पाउट से लुक को कम्पलीट करें।

बीबी की पसंद: Lakmé Absolute Highlighter - Moon-Lit

 

03. मिनमल मैटस

03. मिनमल मैटस

सान्या मल्होत्रा का लुक मिनिमल, मैट और आकर्षक है। आप भी ऐसा ही लुक चाहते हैं, तो अपना बेस मैट रखें, कैट आई बनाएं, चीक्स की कोंटूरिंग करें और मैच करता हुआ एक मैट लिप कलर लगाएं।

बीबी की पसंद: Lakmé Absolute Skin Natural Mousse

 

04. म्यूटेड मेटालिक्स

04. म्यूटेड मेटालिक्स

इमेज कर्ट्सी: @yamigautam

हमें यामी गौतम धार का यह मिनिमल लुक पसंद आया, लेकिन आप जानते हैं कि सबसे ज्यादा हमें क्या पसंद आया? वो है उनका मेटालिक आई शैडो, जिनसे उन्होंने ड्रामेटिक इफेक्ट क्रिएट किया है। यामी के इस लुक के लिए आप मैट फाउंडेशन लगाएं, ल्युमिनस ब्लश, शिमरी फाउंडेशन लगाएं और न्यूड लिपस्टिक लगाएं।

बीबी की पसंद:: Lakmé 9to5 Eye Quartet - Desert Rose

 

05. बेरी-बेरी

05. बेरी-बेरी

इमेज कर्ट्सी: @aditiraohydari

आप स्टेटमेंट बनाना चाहते हैं, लेकिन ये भी चाहते हैं कि मेकअप बहुत ज्यादा उभरकर न आए, तो अदिति राव हैदरी के इस ल्युमिनस लुक से इंस्पिरेशन लें। इसके लिए एक रेडिएंट, ग्लॉसी फाउंडेशन को इल्यूमिनेटर से मिक्स करें, चेहरे को कोन्टूर और हाईलाइट करें, ताकि चेहरे को डायमेंशन मिले, आईलिड्स को सिम्पल रखें और अपने पाउट पर लगाएं बोल्ड बेरी।

बीबी की पसंद: Lakmé Absolute Precision Lip Paint - Black Cherry