फेस्टिवल सीज़न आ चुका है यानी देसी आउटफिट्स, ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहाने का मौसम। हालांकि कोरोना के चलते बड़ी धूम-धाम से तो त्योंहार नहीं मना सकेंगे, लेकिन सज-संवर कर खूबसूरत सेल्फीज़ खींचने से तो हमें कोई नहीं रोक सकता। है न? फेस्टिव सीज़न में आपका हर लुक कमाल का लगे, इसके लिए जरूरी है कि आपके पास सही ब्यूटी टूल्स और प्रोडक्ट्स हों। इसके लिए हम आपके लिए लाए हैं 5 मेकअप एसेंशियल्स, जिसे आपको अपने मेकअप किट का हिस्सा बनाना चाहिए। आइए, जानते हैं कौनसे हैं वो प्रोडक्ट्स..
- 01. मैट लिप कलर
- 02. आंखों के लिए कलर्ड आई पेंसिल
- 03. शिमरी आईज़ के लिए ग्लिटरी आईशैडो पैलेट
- 05. फेस्टिव ग् 04. फ्लॉलेस बेस के लिए मैट फाउंडेशन यूज़ करें
- 05. फेस्टिव ग्लो के लिए हाईलाइटर
01. मैट लिप कलर

इमेज कर्ट्सी: @kiaraaliaadvani
बगैर लिपस्टिक के भी भला होंठों की कोई खूबसूरती है? तो इस फेस्टिव सीज़न में भी आपके होंठों की खूबसूरती बरकरार रहे इसके लिए आप ट्राय करें एक मैट लिपस्टिक Lakmé Absolute Matte Melt Liquid Lip Color. । इसमें मौजूद रोज़हिप ऑयल के कारण इस मैट लिपस्टिक का कलर निखरकर आता है और साथ ही इन्हें नर्म व मुलायम भी बनाता है। इसकी खासियत यह है कि यह 16 घंटे तक आपके होंठों पर टिकी रहती है और टच-अप की भी ज़रूरत नहीं होती। हॉट रेड से लेकर फ्लर्टी पिंक और ब्युटीफूल न्यूड्स, यह लिप कलर 25 खूबसूरत शेड्स में उपलब्ध है। तो देर किस बात की, आज ही अपने मनपसंद शेड्स चुनें।
02. आंखों के लिए कलर्ड आई पेंसिल

इमेज कर्ट्सी: @kritisanon
इस फेस्टिव सीज़न में अपने आई मेकअप के लिए चुनें Lakmé Absolute Kohl Ultimate - The Gelato Collection । ये आई पेंसिल्स 8 विभिन्न और खूबसूरत कलर्स में उपलब्ध है, जो आपकी आंखों को खूबसूरती से परिभाषित करती हैं। ये आई पेंसिल्स मॉइश्चराइज़िंग सेरामाइड्स से भरपूर है, जिससे वो आई लैश लाइन पर लंबे समय तक टिका रहता है। ये आई पेन्सिल्स स्मज प्रूफ और वॉटर प्रूफ है, यानी अपने आई मेकअप के फैलने की चिंता से बेफ़िक्र होकर इस फेस्टिवल का आनंद उठा सकते हैं।
03. शिमरी आईज़ के लिए ग्लिटरी आईशैडो पैलेट

इमेज कर्ट्सी: @bebeautiful_india
आईशैडो के बगैर फेस्टिव सीज़न का मज़ा ही कहाँ है! तो हम आपको सलाह देंगे Lakmé Absolute Spotlight Eye Shadow Palette - Stilettos यह पैलेट 12 ग्लैमरस शिमरी और मैट शेड्स में उपलब्ध है। इसका वेल्वेटी स्मूद टेक्सचर लोगों को आपको पलटकर देखने के लिए मजबूर कर देगा। परफेक्ट आई लुक के लिए मिक्स एंड मैच करें।
05. फेस्टिव ग् 04. फ्लॉलेस बेस के लिए मैट फाउंडेशन यूज़ करें

इमेज कर्ट्सी: @saraalikhan95
जी हां, खूबसूरत लुक के लिए एक अच्छा फाउंडेशन सबसे बेसिक ज़रूरत है। इसके लिए हम आपको सलाह देंगे Lakmé 9to5 Primer + Matte Perfect Cover Foundation लगाने की। इस फाउंडेशन में प्राइमर भी मौजूद है और यह आपको नेचुरल लुक और फ्लॉलेस फिनिश देता है। इसमें एसपीएफ 20 है और लंबे समय तक टिकता भी है। यह आपको मीडियम से हाई कवरेज तक देता है, अब फेस्टिव सीज़न में इससे खूबसूरत दिखने का इससे बढ़िया तरीका भला और क्या हो सकता है।
05. फेस्टिव ग्लो के लिए हाईलाइटर

इमेज कर्ट्सी: @yamigautam
अब बारी आती है हाईलाइटर्स की और आप फेस्टिवल के मौके पर इससे नहीं कतरा सकते, आखिर फेस्टिवल का मतलब ही है शिमर और ग्लो। हम आपको सलाह देंगे Lakmé Absolute Highlighter - Moon-Lit यूज़ करने की। इसके लिए इस प्रोडक्ट को चीकबोन, फोरहेड, नोज़ ब्रिज और लिप्स के ऊपर वाले हिस्से पर लगाएं।
Written by Suman Sharma on Sep 21, 2021