शादी का दिन हर लड़की के लिए सबसे ख़ास होता है और इस दिन वो लगना चाहती है सबसे हसीन और सबसे प्यारीदुल्हन, इसलिए किसी भी होनेवाली दुल्हन के लिए यह जानना बेहद ज़रूरी है कि वो अपने मेकअप को परफेक्ट रखे औरइससे जुड़ी ये 5 ग़लतियां कभी न करे, जिनके बारे में इस लेख में बताया जा रहा है, ताकि अपने ख़ास दिन उसका लुकखराब न हो.
- वॉटरप्रूफ़ मस्कारा इस्तेमाल न करना
- ट्रायल न लेना
- लंबे समय तक टिकनेवाले मेकअप का प्रयोग न करना
- नए प्रोडक्ट्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना
- बॉडी मेकअप न करना
वॉटरप्रूफ़ मस्कारा इस्तेमाल न करना

शादी का दिन हर दुल्हन के लिए भावनाओं से ओतप्रोत होता है. यही शादी की विशेषता है कि नवविवाहिता भावनाओं से भरी होती है. लेकिन हां, आप ज़रूर ये कह सकती हैं कि आप रोनेवाली नहीं हैं, तो आपके लिए अपनी शंकाओं को मिटाना ज़रूरी है, इसलिए सहजता से कुछ चीज़ों को स्वीकारने और उनके लिए तैयार रहने में क्या बुराई है. अगर आप अपनी पलकों को वॉटरप्रूफ़ मस्कारा से कोट नहीं करती हैं तो अंत में आप देखेंगी कि आपके चेहरे पर आंसुओं के धब्बे बने हुए हैं.
ट्रायल न लेना

अगर आप चाहती हैं कि आपका मेकअप आपको और भी खूबसूरत बनाए तो शादी से पहले अपने मेकपर आर्टिस्ट केसाथ ट्रायल ज़रूर लें. इससे आपको अपने मेकअप आर्टिस्ट के हुनर और विशेषज्ञा का भी अंदाज़ा लग जाएगा औरआपको बदलाव व ठीक करने का समय भी मिलेगा.
लंबे समय तक टिकनेवाले मेकअप का प्रयोग न करना

भारतीय शादियां लंबी और रस्मों से भरपूर होती हैं, इसलिए यह सुनिश्चित करें कि आपने लॉन्ग वेयर मेकअप ही किया हो, क्योंकि हो सकता है आपको बीच-बीच में अपनी लिपस्टिक को फिर से लगाने का मौक़ा न मिले या अपने आईब्रोज़ कोटचअप करने का समय न मिले. होंठों के लिए Lakmé Absolute Matte Melt Liquid Lip Colour - Sour Cherry परफेक्ट है क्योंकि सिर्फ़ इसलिए नहीं कि यह कितनी पिग्मेंटेड है, बल्कि यह पूरे 16 घंटों तक टिकती है. चूंकि ये नमी के गुणों से भरपूर है, तो आपको होंठ फटे हुए या रूखे-सूखे नहीं लगेंगे. इसकी रेंज 25 बेहतरीन रंगों में आती है, जिनमें हल्के और गहरे मैट-टेक्सचर्ड शेड्स आपको मिलेंगे.
नए प्रोडक्ट्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना

अपने सबसे बड़े और ख़ास दिन के लिए अपने भीतर की जिज्ञासाओं और जोखिम उठाने वाले स्वभाव को शांत करें. किसी भी नए प्रोडक्ट के साथ एक्सपेरिमेंट करने से पिंपल या स्किन पर एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है. बेहतर होगा अपनीस्किन पर जांचे-परखे और आज़माए हुए प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें.
बॉडी मेकअप न करना

अपने मेकअप आर्टिस्ट को आपका मेकअप गर्दन और कॉलर बोन्स तक करने दें, ताकि एक सार और ईवन लुक मिले और चेहरे की स्किन गर्दन से अलग न दिखे. वैसे भी यह तो आप भी जानती होंगी कि आप अपने शरीर के किसी भी दाग, धब्बे या निशान को मेकअप से छिपा सकती हैं. हम सभी को अपने शरीर से प्यार करना चाहिए.
Written by Suman Sharma on Dec 15, 2021