यदि आपको लगता है कि शादी सिर्फ दुल्ह-दुल्हन के लिए ही खास होती है, तो आप गलत हैं। शादी एक ऐसा मौका है, जहां आप अपने नए आउटफिट्स, मेकअप टेक्निक्स, हेयरस्टाइल्स आदि लोगों को दिखा सकती है, जिसके लिए आपने आईने के सामने खड़े होकर घंटों बिताएं हैं। ऐसे मौके पर अपने लुक्स के लिए आपने सोचा होगा कि सेल्फीज़ और फोटोज़ क्लिक करके इंस्टा पर पोस्ट करेंगी। अब चूंकि शादी का मौसम चल रहा है तो ऐसे में हम चाहेंगे कि आप बेस्ट दिखें। लेकिन साथ ही इसके लिए आपको अपनी वैनिटी में बेस्ट मेकअप प्रोडक्ट्स भी तो रखने होंगे। हम आपके लिए लाए हैं 5 मेकअप प्रोडक्ट्स, जो आपको अपने पास रखने चाहिए, ताकि शादी में आप सबसे अलग नज़र आयें।

 

Lakmé Primer+Matte Liquid Concealer

Lakmé Primer+Matte Liquid Concealer

आपके मेकअप का आधार होता है मेकअप बेस और इसके लिए जरूरी है कि आप सही प्रोडक्ट यूज़ करें। एक बार जब आपको अपनी स्किन टोन के अनुसार सही फाउंडेशन मिल जाए, तब आप एक बढ़िया कंसीलर खरीदें, जैसे- Lakmé Primer + Matte Liquid Concealer जो आपको पूरे वेडिंग सीज़न में फ्लॉलेस दिखाए। इस कंसीलर में प्राइमर पहले से मौजूद होता है और इसका स्मूद, क्रीमी टेक्सचर बहुत अच्छी तरह से स्किन में ब्लेन्ड होता है। इस लैक्मे कंसीलर की हमें सबसे अच्छी बात यह लगती है कि यह ऑयल फ्री है और न सिर्फ आपके दाग-धब्बों को कंसील करता है, बल्कि स्किन पर लाइट वेट भी होता है और पोर्स को नज़र नहीं आने देता है, जिससे आपको मिलता है इवन टोन स्किन और एक मैट फिनिश। यह 8 शेड्स में उपलब्ध है और हर तरह के इंडियन स्किन टोन के लिए उपयुक्त है।

 

Lakmé Absolute Spotlight Eye Shadow Palette

Lakmé Absolute Spotlight Eye Shadow Palette

आपका आई मेकअप आपके लुक को बना या बिगाड़ सकता है, इसलिए बहुत जरूरी है कि आप एक अच्छा आईशैडो पैलेट अपने साथ जरूर रखें, जैसे- Lakmé Absolute Spotlight Eye Shadow Palette इस वेडिंग सीज़न के लिए बहुत जरूरी है। 4 ग्लैमरस वेरियंट्स में उपलब्ध ये पैलेट्स शिमरी और इंटेन्स मैट शेड्स का मिक्स है, जो आई मेकअप को निखार देता है। तो बस इसे अपने आईलिड्स पर लगाएं और अपनी आंखों का जादू चलने दो।

 

Lakmé Absolute Matte Melt Liquid Lip Color

Lakmé Absolute Matte Melt Liquid Lip Color

इस वेडिंग सीज़न में खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए आपको चाहिए Lakmé Absolute Matte Melt Liquid Lip Color इसके रोज़हिप ऑयल फॉर्मूला के कारण यह लिप कलर आपके होंठों को मॉइश्चराइज़ करता है, जिससे वो नर्म व मुलायम बनते हैं और आपको मिलता है एक मैट फिनिश जो 16 घंटों तक टिकता है। यह 25 वायब्रेंट शेड्स में उपलब्ध है, जो आपके हर मूड के मुताबिक है और साथ ही हर वेडिंग सेरेमनी, जो आपको अटेंड करनी है, उसके लिए भी उपयुक्त है।

 

Lakmé Liquid Highlighter

Lakmé Liquid Highlighter

वेडिंग सीज़न में बगैर हाईलाइटर के बाहर निकालना तो हमें बिल्कुल मंजूर नहीं। लेकिन इसके लिए आपको अपनी वैनिटी में चाहिए Lakmé Absolute Liquid Highlighter तीन आकर्षक शेड्स में उपलब्ध इस लिक्विड हाईलाइटर को जब आप फाउंडेशन के साथ मिक्स करते हैं, तो यह आपको अंदर से ग्लो देता है और जब आप इसे अपने चेहरे के हाई पॉइंट्स पर लगाते हैं, तो यह आपकी स्किन को एक अलग ही चमक देता है। यही नहीं, आप इसे बॉडी हाईलाइटर, आईशैडो टॉपर और लिपस्टिक को लेयर करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं, ताकि होंठों पर एक चमक आए।

 

Lakmé Absolute Kohl Ultimate - The Gelato Collection

Lakmé Absolute Kohl Ultimate - The Gelato Collection

अपनी आंखों के लिए बोरिंग ब्लैक और ब्राउन मेकअप शेड्स को तो अब आप रहने ही दें और शामिल करें कुछ अच्छे कलर्स, जैसे- Lakmé Absolute Kohl Ultimate - The Gelato Collection इसमें है मॉइश्चराइज़िंग सेरामाइड्स, जिससे पेंसिल स्मूदली चलती है। यह स्मज फ्री और वॉटर प्रूफ आई पेंसिल न ही फैलती है और न ही हल्की पड़ती है और लंबे समय तक टिकी भी रहती है, यानी शादी के पूरे फ़ंक्शन में आपको टच-अप करने की कोई जरूरत नहीं है। ये आई पेन्सिल्स 8 वायब्रेंट शेड्स में उपलंध है, जिससे आपकी आंखें उभरकर आएंगी। मेन इमेज कर्ट्सी: @sanyamalhotra_