आपकी बेस्टी की शादी आ रही है और आपको शादी में ब्राइड्समेड की भूमिका का मौका मिला है.  आपने आउटफिट से लेकर फुटवेयर और ज्वेलरी तक सब कुछ तय कर लिया है, लेकिन आपको सबसे ज़्यादा परेशान ये बात कर रही है कि शादी को सिर्फ़ एक ही हफ़्ता बचा है पर अपने आउटफिट के साथ मेकअप को लेकर आप एकदम ब्लैंक हैं. लेकिन आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं, हमें आपकी चिंता का हल मिल गया है. हमारे पास बेस्ट आइडियाज़ हैं जो शादी के दिन आपको सबसे खूबसूरत ब्राइड्समेड बनाएंगे. 

 

ग्लैमरस गोल्ड

ग्लैमरस गोल्ड

बेबो के इस लुक के साथ शुरुआत करते हैं, जिसे कुछ समय पहले उन्होंने रॉक किया था. ग्लैम लुक के लिए  स्मोक्डआउट आईलाइनर के साथ शिमर शैंपेन आईशैडो एकदम परफेक्ट है. हां, अपनी आंखों को डिफाइन करने के लिए खोल ज़रूर ऐड करें, ये आपके पूरे लुक को एक अलग ही लेवल पर ले जाएगा. फेस को सनकिस्ड लुक देने के लिए अपने चेहरे को कंटूर और ब्रॉन्ज़ करें और इसे न्यूड लिप्स से फिनिश करें.

बीबी की पसंद: Lakmé Eyeconic Insta Cool Kajal

 

ब्राइट ब्लू

ब्राइट ब्लू

ये रोज़ गोल्ड और ब्राउन स्मोकी आई किसी भी कॉकटेल पार्टी या यहां तक ​​कि हल्दी के लिए अपने एलीगेंट और अट्रैक्टिव फील की वजह से एकदम  परफेक्ट है. आईशैडो सटल और फेमिनिन है, वहीं ब्लू-विंग्ड आईलाइनर डिफरेंट और यूनीकनेस का डैश ऐड करता है. फ्लॉलेस बेस और पूरी तरह से ब्लेंडेड हाइलाइटर के कारण इस आकर्षक लुक से हमें वाक़ई प्यार हो गया है. न्यूड या पिंक लिप से लुक को कम्प्लीट करें. इसके बाद हर नज़र आप पर ही ठहर जाएगी.

बीबी की पसंद: Lakmé Insta-Liner- Blue

 

रैविशिंग रेड

रैविशिंग रेड

इन दिनों हर कोई अपने आईशैडो या लाइनर में कलर ऐड करता है. लेकिन क्या आपने कलर्ड वॉटरलाइन ट्राई की है? अगर नहीं, तो इस मेकअप लुक के साथ ड्रामा ऐड करने के लिए तैयार हो जाएं. फ्लॉलेस बेस से शुरुआत करें और अपने चीकबोन्स, फोरहेड और जॉलाइन को सौम्यता से कंटूर करें. कंटूर के साथ ब्रॉन्ज़र भी यूज़ करें और उसके बाद अपनीआईब्रोज़ को नेचुरल बुशी लुक देने के लिए रफली ब्रश करें. आंखों के लिए सटल ब्राउन शैडो यूज़ करें और विंग्ड आईलाइनर से विंग्स को जितना ड्रमैटिक बना सकें, बनाएं. हम इसके लिए सेक्सी (वा-वा-वूम) लैशेज़ यूज़ कर रहे हैं और इसके बाद एक कलर्ड लाइनर लें (आप अपने आउटफिट से मेल खाने वाला कोई भी कलर ले सकती हैं) और अपनी वॉटरलाइन पर अप्लाई करें. अब अपने सभी हाई पॉइंट्स पर लिक्विड हाइलाइटर हल्के से ब्लेंड करें और न्यूड ग्लॉस के साथ लुक को कम्प्लीट करें. है न ये बिलकुल आसान और फ़ास्ट… अब आपके चिक लुक पर सब फिदा हो जाएंगे.

बीबी की पसंद: Lakmé Absolute Liquid Highlighter

 

राइनस्टोन गॉडेस

राइनस्टोन गॉडेस

ये मेकअप लुक आपको एक बार तो ज़रूर ट्राई करना चाहिए, क्योंकि ये न सिर्फ़ क्विक और ईज़ी है बल्कि ये आपको बॉम्शेल लुक देगा. कलर्ड आईशैडो से शुरू करें (पेस्टल कलर्स हों तो बेहतर होगा) और थिक विंग्ड आईलाइनर ड्रॉ करें. ड्रमैटिक डॉल आई लुक के लिए अपनी ऊपरी और निचली पलकों पर मस्कारा अप्लाई करें. अब राइनस्टोंस लें और उन्हें अपनी क्रीज के ठीक ऊपर सेमीसर्कल के शेप में स्टिक कर दें. पिंक लिपस्टिक से अपने लिप्स को लाइन करें और फिर 90 के दशक का परफेक्ट वाइब देने के लिए लाइनर में थोड़ा सा ब्लेंड करते हुए अंदर न्यूड ग्लॉस लगाएं. बेस को जितना सिम्पल रख सकें रखें और अगर चाहें तो अपने हाई पॉइंट्स को हाइलाइट करें.

बीबी की पसंद: Lakmé Eyeconic Volume Mascara

 

क्लासिक क्यूटी

क्लासिक क्यूटी

मेकअप की बहुत बड़ी फ़ैन नहीं हैं या अपने लुक्स के साथ बहुत ज़्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहतीं? तो क्लासिक्स आपके लिए है. बस मैट फ़िनिश के साथ फ़्लॉलेस बेस बनाएं और उसे सौम्यता से कंटूर करें. न्यूड आईशैडो अप्लाई करेंऔर फिर थिक क्लासिक विंग्ड लाइनर लगाएं. इसके बाद अपना पसंदीदा स्टेटमेंट रेड लिपस्टिक लें और इसे होठों पर अप्लाई करें. चाहें तो मस्कारा न लगाएं, लेकिन बेहतर होगा कि मस्कारा अप्लाई करें क्योंकि ये आपकी आंखों को डिफ़ाइन करेगा. लिक्विड हाइलाइटर यूज़ करें और इसे अपने चीकबोन्स, नाक और माथे पर लगाएं. बस, हो गया. ये सिम्पल, एलीगेंट और सेफ चॉइस है, क्योंकि ये लगभग सभी आउटफिट्स के साथ फिट हो जाता है. 

बीबी की पसंद: Lakmé Absolute Precision Lip Paint- Statement Red