तो आपकी शादी होने जा रही है? और आपको यह चिंता है कि शादी के हर फंक्शन में आपका मेकअप लुक कैसा होगा? अपनी ये चिंता अब आप हम पर छोड़ दें. क्योंकि इस आलेख में हम इसी बारे में बात करने जा रहे हैं कि शादी की हर रस्म में कैसे अलग और ख़ूबसूरत हो दुल्हन का मेकअप.
भारतीय शादियां धूम और मस्ती से भरे माहौल में होती हैं और इनमें होने वाली रस्में बहुत ही अनूठी होती हैं. हर रस्म के पीछे अपनी एक कहानी होती है. चूंकि शादी ज़िंदगी का सबसे बड़ा बदलावभरा और ख़ुशनुमा मौका होता है अत: अपनी शादी की अलग-अलग रस्मों पर अलग-अलग मेकअप लुक अपनाना तो बनता है. और फिर सारे मेहमानों की नज़रें भी तो दुल्हन पर ही टिकी होती हैं और टटोल रही होती हैं कि कैसा है दुल्हन का मेकअप? यही वजह है कि हम यहां आपको बता रहे हैं कि हर रस्म के लिए दुल्हन का मेकअप कैसा हो, ताकि जो आपको दुल्हन बना देखे आपके सौंदर्य का मुरीद हो जाए.
- 1. सगाई पर कैसा हो दुल्हन का मेकअप: सादगीभरा और सजीला
- 2. संगीत पर कैसा हो दुल्हन का मेकअप: ताज़गीभरा और आकर्षक
- 3. शादी की रात कैसा हो दुल्हन का मेकअप: ख़ूबसूरत और गुलाबी सा
1. सगाई पर कैसा हो दुल्हन का मेकअप: सादगीभरा और सजीला

सगाई, शादी का पहला पड़ाव है और पहले पड़ाव पर दुल्हन का मेकअप यादगार तो होना ही चाहिए. और बात जब दुल्हन के ख़ूबसूरत नज़र आने की हो तो यह बिल्कुल ज़रूरी नहीं है कि मेकअप हैवी हो, तभी वह आपको दुल्हन जैसा दिखाएगा, बल्कि सच तो ये है कि सादा और सजीला मेकअप सगाई पर बहुत सुंदर लगेगा. ऐसे मेकअप में आप फ्रेश-फ्रेश भी नज़र आएंगी. इसे करने के लिए आप नीचे दिए हुए स्टेप्स आज़माइए और अपनी सगाई पर सादी, सजीली, सुंदर दुल्हन नज़र आइए.
स्टेप 1: सुंदर व बेदाग़ मेकअप पाने के लिए चेहरे को मॉइस्चराइज़ करने के बाद हल्का यानी लाइटवेट फ़ाउंडेशन लगाइए. इससे चेहरे के दाग़-धब्बे छुप जाएंगे और त्वचा की रंगत एकसमान दिखाई देगी.
स्टेप 2: अब अपनी आइलिड पर गोल्ड मेटैलिक आइशैडो लगाकर अच्छी तरह ब्लेंड करें. सगाई का फ़ंक्शन ख़ास होता है अत: गोल्डन आइशैडो दुल्हन का मेकअप सजीला बना देता है.
स्टेप 3: अब आंखों की वॉटरलाइन और आइलिड पर काजल से मोटी लाइन बनाएं, ताकि आपकी आंखें उभरकर ख़ूबसूरत और कजरारी नज़र आएं.
स्टेप 4: चेहरे के टेम्पल्स, माथे के दोनों ओर, चीकबोन्स और जॉलाइन को कॉन्टूर करें, ताकि आपके फ़ीचर्स उभरकर दिखाई दें.
स्टेप 5: अब न्यूड लिपस्टिक लगा कर यह सादा, सुंदर, सजीला दुल्हन का मेकअप पूरा करें.
2. संगीत पर कैसा हो दुल्हन का मेकअप: ताज़गीभरा और आकर्षक

संगीत की रस्म के दौरान हो सकता है कि आपको ख़ुद भी डांस करने का मन हो जाए और आप ख़ुद को रोक न सकें. अत: इस समारोह के लिए दुल्हन का मेकअप ताज़गीभरा और आकर्षक होना चाहिए. यही नहीं, हमारी सलाह तो ये भी होगी कि आप संगीत के मौक़े पर यदि ख़ुद भी डांस करने वाली हैं तो आपको वॉटरप्रूफ़ मेकअप प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करना चाहिए. यह लुक पाने के लिए आप नीचे दिए स्टेप्स का पालन करती जाएं.
स्टेप 1: चेहरे को क्लेंज़ कर के मॉइस्चराइज़र लगाने के बाद प्राइमर लगा कर बेस को सेट कर लें. प्राइमर जहां त्वचा को कोमल बनाता है और नाज़ुक-सा लुक देता है, वहीं इस पर मेकअप प्रोडक्ट्स अच्छी तरह लगते हैं, उनका रंग गहरा आता है और वे लंबे समय तक टिके रहते हैं.
स्टेप 2: अब फ़उंडेशन लगाने का समय है. इसके लिए हम सलाह देंगे कि मेकअप स्पॉन्ज या ब्रश की सहायता से ही फ़ाउंडेशन लगाएं और इसे चेहरे पर लगा कर अच्छी तरह ब्लेंड करें.
स्टेप 3: अपनी पलकों को कर्ल करने के लिए आइलैश कर्लर का इस्तेमाल करें और फिर पलकों पर मस्कारा के दो-तीन कोट्स लगाएं.
स्टेप 4: अब अपने गालों पर हल्का-सा ब्लश लगाएं और इसे अच्छी तरह ब्लेंड करें. ब्लश लगाने से दुल्हन का मेकअप गालों पर जो शर्मीली लालिमा छोड़ता है वो आपके लुक को और सुंदर दिखाता है.
स्टेप 5: अब लिपलाइनर लगाकर अपने होंठों पर न्यूड या लाइट पिंक लिपस्टिक लगाएं. लिपलाइनर लगाने से आपकी लिपस्टिक फैलेगी नहीं और होंठ सुपरिभाषित नज़र आएंगे.
स्टेप 6: अपनी नाक के ब्रिज, चीकबोन्स और माथे के हिस्से को हाइलाइटर की सहायता से हाइलाइट करें... और लीजिए आप तैयार हैं!
3. शादी की रात कैसा हो दुल्हन का मेकअप: ख़ूबसूरत और गुलाबी सा

तो आ ही गया आपकी ज़िंदगी का वह ख़ुशनुमा दिन, जब आप सात फेरे लेने जा रही हैं. ज़ाहिर है, इस दिन का दुल्हन का मेकअप यादगार होना चाहिए, जिसे आप शादी के बाद अपनी शादी के फ़ोटो ऐल्बम्स और वीडियोज़ में जब भी देखें, आप अपने लुक पर फ़िदा हो जाएं. हमारा मानना है शादी की ख़ुशी का रंग गुलाबी होता है और इसलिए शादी की रात दुल्हन का मेकअप ख़ूबसूरत और ख़ुमारभरा गुलाबी सा होना चाहिए. दुल्हन का यह लुक पाने के लिए आपको बस, आगे दी हुई बातों को पढ़ कर उसके अनुसार मेकअप करते जाना है.
स्टेप 1: अपने चेहरे को क्लेंज़ करने और मॉइस्चराइज़र लगाने के बाद इस पर फ़ेस कॉन्टूर लगाएं और अच्छी तरह ब्लेंड करें, ताकि मेकअप के लिए एक समान बेस मिले. बेस सही होगा तो सभी मेकअप प्रोडक्ट्स आसानी से लग जाएंगे.
स्टेप 2: आइलिड पर न्यूड कलर का आइ शैडो लगाएं और उसे अच्छी तरह ब्लेंड करें. यह बात जान लीजिए कि अच्छे मेकअप के लिए सही तरीके से प्रोडक्ट्स को ब्लेंड करना बहुत ज़रूरी है.
स्टेप 3: अब आंखों को अच्छी तरह डिफ़ाइन करने के लिए अपनी आंखों पर आइलाइनर लगाएं और इसे स्मज करें. अब लाइनर लगाकर स्मज करने की यह पूरी प्रक्रिया वॉटरलाइन पर भी दोहराएं. चाहें तो आंखों को टाइटलाइन भी कर सकती हैं.
स्टेप 4: अब आइमेकअप को और आकर्षक बनाने के लिए अपनी पलकों पर काले रंग का वॉल्यूमाइज़िंग मस्कारा लगाएं. ध्यान रखें कि आप मस्कारा के कम से कम 2-3 कोट्स लगाएं, ताकि आपकी पलकें घनी और लंबी नज़र आएं.
स्टेप 5: दुल्हन का मेकअप करने का अगला स्टेप है अपने गालों पर हल्का-सा ब्लश लगाना. ब्लश का हल्का सा हिंट आपको तुरंत वो फ्रेश, सजीली लालिमा देगा, जो एक दुल्हन पर ख़ूब जंचती है.
स्टेप 6: यह गुलाबी-सा दुल्हन का मेकअप लुक को पाने के लिए आप अपने होंठों के लिए क्लासिक ब्राइट पिंक लिपस्टिक चुनें. लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों पर प्राइमर लगाएं. फिर लिप लाइनर से होंठों को सही आकार दें. अब पहले लिप लाइनर से पूरे होंठों को भरें. सबसे आख़िरी में लिपस्टिक लगाएं. इससे न सिर्फ़ आपके होंठ सुंदर, गुलाबी से नज़र आएंगे, बल्कि लिपस्टिक होंठों पर लंबे समय तक टिकी भी रहेगी.
Written by Shilpa Sharma on Jan 30, 2020
इन्हें भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. इनका मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. ये मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हैं तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! इन्हें पढ़ने-लिखने, लोगों से मिलने-जुलने और खाने-पीने का ख़ासा शौक़ है और इन चीज़ों को पाने के लिए यात्राएं करना बेहद पसंद है.