उदयपुर में अपने सपनों के राजकुमार निक जोनस के साथ अपनी शादी के दौरान भारतीय दुल्हन के अवतार में प्रियंका चोपड़ा किसी आधुनिक रानी की तरह नज़र आ रही थीं. सब्यसाची का सुंदर लहंगा, लंबा लाल रंग का घूंघट और बहुत ही कम मेकअप. इस लुक में प्रियंका की सादगी और विलासिता दोनों एक ही समय पर उभर कर सामने आ रहे थे. इस ख़ूबसूरत लुक ने हमें इतना मंत्रमुग्ध कर दिया कि हमने सोचा क्यों न उन भावी दुल्हनों के लिए, जो जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं और अपने लिए मेकअप लुक तलाश रही हैं, प्रियंका के इस लुक को डीकोड कर दिया जाए... ताकि वे इसे अपना कर अपनी शादी के दिन बेइंतहां ख़ूबसूरत नज़र आ सकें.
इसके लिए हमने लैक्मे सलून की मेकअप एक्स्पर्ट अनुपमा कात्याल से कहा कि वे प्रियंका चोपड़ा के ख़ूबसूरत ब्राइडल लुक को रीक्रिएट करें. तो भावी दुल्हनों नोट्स लेने तैयार हो जाइए...
आंखें

अपनी आंखों को लैक्मे ऐब्सलूट ब्लर पर्फ़ेक्ट मेकअप प्राइमर/Lakmé Absolute Blur Perfect Makeup Primer से प्राइम करें. अब लैक्मे ऐब्सलूट इलूमिनेटिंग आइशैडो पैलेट-गोल्ड/Lakme Absolute Illuminating Eye Shadow Palette – Gold लें और इसका ब्राउन शेड ऊपरी आइलिड पर लगाएं और सौम्यता से ब्लेंड करें. फिर इसे सौम्यता से निचली लैश लाइन पर ब्लेंड करें. इसी पैलेट से गोल्डन शेड लें और इसे ब्रो बोन पर लगाएं. अब लैक्मे ऐब्सलूट कोल अल्टिमेट काजल-ऐश ब्राउन/Lakmé Absolute Kohl Ultimate Kajal - Ash Brown से अपनी आइलिड्स को लाइन करें और ऐंगल्ड ब्रश का इस्तेमाल करते हुए सॉफ़्टली स्मज करें. निचली और ऊपरी वॉटलाइन पर काजल लगाएं. लैक्मे करीना कपूर ख़ान ऐब्सलूट लैश डिफ़ाइनर-ब्लैक से अपनी पलकों को ड्रमैटिक बनाते हुए लुक को पूरा करें.
आइब्रोज़

गहरी और भरी हुई ब्रोज़ पाने के लिए पहले स्पूली ब्रश से अपनी आइब्रोज़ को ब्रश करें. अब लैक्मे ऐब्सलूट प्रिसिशन आइ आर्टिस्ट आइब्रो पेंसिल-डार्क ब्राउन/Lakmé Absolute Precision Eye Artist Eyebrow Pencil - Dark Brown लें और अपनी भौंहों को भर कर प्रियंका की भौंहों की तरह डिफ़ाइन करें.
चेहरा

अपने चेहरे को मॉइस्चराइज़ करें. अब ब्रश की सहायता से आंखों के निचले हिस्से पर लैक्मे ऐब्सलूट वाइट इन्टेन्स लिक्विड कंसीलर/Lakmé Absolute White Intense Liquid Concealerअप्लाइ करें. इसके बाद लैक्मे ऐब्सलूट स्किन नैचुरल हाइड्रेटिंग मूस/ Lakmé Absolute Skin Natural Hydrating Mousse को चेहरे पर लगाएं और ब्यूटी ब्लेंडर की सहायता से अच्छी तरह ब्लेंड करें. लैक्मे ऐब्सलूट हाइलाइटर-मून लिट का गहरा शेड लें और चीक बोन्स व जॉलाइन को कॉन्टूर करें. अब लैक्मे 9टू5 फ़्लॉलेस मैट कॉम्प्लेक्शन कॉम्पैक्ट/ Lakmé 9 To 5 Flawless Matte Complexion Compact लगा कर मेकअप को सेट करें. लैक्मे ऐब्सलूट फ़ेस स्टाइलिस्ट ब्लश ड्युओज़/Lakmé Absolute Face Stylist Blush Duos से गालों पर हल्का-सा ब्लश लगा कर बेस मेकअप को फ़िनिश करें.
होंठ

प्रियंका ने अपने लुक पर जंचता हुआ एक हल्का गुलाबी लिप कलर लगाया था. प्रियंका जैसे होंठ पाने के लिए होंठों को लैक्मे 9टू5 लिप लाइन/Lakmé 9 To 5 Lip Line से लाइन करें और भरें. लुक को लैक्मे ऐब्सलूट आर्गन ऑइल लिप कलर-सिल्की ब्लश/ Lakmé Absolute Argan Oil Lip Color - Silky Blush लगा कर पूरा करें.
Written by Shilpa Sharma on Mar 27, 2019
इन्हें भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. इनका मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. ये मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हैं तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! इन्हें पढ़ने-लिखने, लोगों से मिलने-जुलने और खाने-पीने का ख़ासा शौक़ है और इन चीज़ों को पाने के लिए यात्राएं करना बेहद पसंद है.