बैंड, बाजा और खाना- ये तीन सबसे बड़े कारण है हमारे लिए किसी शादी में जाने का। यह सही मौका होता है सजने-सँवरने का और इंस्टाग्राम के लिए परफेक्ट पिक्चर्स लेने का। है न? लेकिन यदि स्मोकी आईज़ या स्ट्राइकिंग कोन्टूर आपके बस की बात नहीं है, तो परेशान न हों, तो हमारे पास एक लुक है, जो आप इस सीज़न में ट्राय कर सकते हैं और वो है- नो-मेकअप लुक। यह सटल होने के साथ ग्लैमरस भी लगता है। यह उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो मिनिमलिस्टिक लुक चाहते हैं। आइए, जानते हैं स्टेप-बाय-स्टेप गाइड …
स्टेप 1: मेकअप के लिए जरूरी है कि आपकी स्किन फ्लॉलेस दिखे। शुरुआत करें चेहरे को धोने से और इसके लिए आप यूज़ करें Simple Kind To Skin Moisturising Facial Wash इसके बाद Lakmé Absolute Pore Fix Toner अपने चेहरे पर स्प्रे करें, ताकि स्किन हाएड्रेटेड रहे। चेहरे पर अंदर से ग्लो नज़र आए, इसके लिए रेग्युलर मॉइश्चराइज़र की जगह Lakmé Lumi Cream लगाएं। यह लाइटवेट मॉइश्चराइज़र, एक हाईलाइटर हिंट के साथ आता है, जो आपको खूबसूरत 3 डी ग्लो देता है।
स्टेप 2: चूंकि आप नो-मेकअप लुक चाहते हैं, इसलिए हम आपको सलाह देंगे कि आप हैवी फाउंडेशन की जगह एक लाइटवेट फॉर्मूला, जैसे- Lakmé 9to5 Weightless Mousse Foundation लगाएं। यह फेदर लाइट मूस टेक्सचर आसानी से स्किन पर ब्लेन्ड हो जाता है और आपको एक फ्लॉलेस फिनिश देता है।
स्टेप 3: अब प्रॉब्लम एरिया, जैसे- अंडर आई डार्क सर्कल, दाग-धब्बे, पिगमेंटेशन आदि को छुपाने के लिए Lakmé Absolute Mattreal Mousse Concealer. पॉन्ज या फ्लैट कंसीलर ब्रश से स्किन पर थपथपाएं।
आईज़ और लिप्स
स्टेप 1: आईब्रोज़ आपके चेहरे को फ्रेम करती है और उसे परिभाषित करती हैं, इसलिए उन्हें ठीक से शेप देना बहुत जरूरी है। Lakmé Absolute Micro Brow Perfecter आपकी आईब्रोज़ को नेचुरल लुक देगा।
and get the best of tips and tricks from the experts of BeBeautiful.
Thank you for subscribing! Check your inbox for everything we promised you — the latest beauty buzz as well as the best self-care & grooming tips will reach you super soon!
Share
Looking for something else
Sign up to our newsletter
and get the best of tips and tricks from the experts of BeBeautiful.
Thank you for subscribing! Check your inbox for everything we promised you — the latest beauty buzz as well as the best self-care & grooming tips will reach you super soon!
Written by Suman Sharma on Dec 02, 2021