इस फेस्टिव सीज़न में ग्लोइंग मेकअप के लिए अपनाएं ये स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

Written by Suman SharmaNov 30, 2023
इस फेस्टिव सीज़न में ग्लोइंग मेकअप के लिए अपनाएं ये स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

त्योहार का मौसम है और हम ग्लैम मेकअप के लिए एकदम तैयार हैं। आप भी अगर इस त्योहार में सजने-धजने के लिए तैयार हैं और अपने मेकअप को कुछ खास बनाना चाहती हैं, तो आप सही जगह आए हैं, क्योंकि आज हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे किया जाए ग्लोइंग मेकअप । ग्लोइंग मेकअप बेस की खासियत यह है कि यह मिनिमल (कम मेकअप ) होने के बावजूद गॉर्जियस लगता है, साथ ही यह आपके चेहरे को ग्लोइंग बनाता है और वो भी नेचुरल ग्लो। अब नेचुरल ग्लो भला कौन नहीं चाहेगा। तो आइए, जानें कैसे पाएं यह मेकअप और इसका स्टेप-बाय-स्टेप गाइड ।

 

स्टेप 1: शुरुआत करें फेशियल सीरम से

स्टेप 4: रोज़ी चीक्स!

आपका मेकअप ग्लोइंग लगे, इसके लिए जरूरी है कि आप सबसे पहले अपनी स्किन कि नरिश और हायड्रेट करें। अपने रेग्युलर रूटीन यानी क्लींज़िंग, टोंनिंग और मॉइश्चराइज़िंग के बाद हम आपको सलाह देंगे विटामिन सी सीरम लगाने की। इसके लिए आप Lakmé 9 To 5 Vitamin C+ Facial Serum लगाएं। यह एक लाइटवेट, चिपचिपाहट रहित सीरम है, जो स्किन में तुरंत एब्ज़ोर्ब हो जाता है, हाएड्रेशन को लॉक करता है, स्किन टेक्सचर को स्मूद करता है और स्किन को ब्राइट बनाता है। इससे आपकी स्किन ज्यादा समय तक हाएड्रेटेड रहती है। सीरम की कुछ बूंदें लें और स्किन पर थपथपाते हुए लगाएं। अब इसे स्किन में अंदर तक जाने दें और अगले स्टेप की ओर बढ़ें।

 

स्टेप 2: एक लेयर ग्लोइंग प्राइमर की

स्टेप 4: रोज़ी चीक्स!

जैसा कि नाम से ही लगता है यह प्राइमर आपको एक रेडिएंट ग्लो देगा। यह आपके चेहरे पर मौजूद पोर्स को हल्का करता है, स्किन टेक्सचर को स्मूद करता है और आपके फाउंडेशन के लिए एक क्लीन कैनवास तैयार करता है। तो बगैर समय गंवाए आप Lakmé Undercover Gel Primer. खरीदें और चेहरे पर लगाएं । इसका स्मूद टेक्सचर स्किन पर आसानी से लग जाता है। इसमें मौजूद विटामिन ई स्किन को नरिश करता है और चेहरे पर एक ग्लो लाता है। मटर के दाने के बराबर मात्रा में प्राइमर लें और चेहरे पर लगाएं।

 

स्टेप 3: ब्राइटनिंग कंसीलर + ग्लोइंग फाउंडेशन लगाएं

स्टेप 4: रोज़ी चीक्स!

अब अगला कदम है कंसीलर लगाना, जैसे Lakmé Absolute White Intense Liquid Concealer यह एसपीएफ 25 युक्त है और स्किन को पूरा कवरेज देता है। यह डार्क सर्कल्स और डार्क स्पॉट्स को कंसील करने के साथ स्किन को ब्राइट भी बनाता है। इसकी एक पतली-सी लेयर अपनी आंखों के आस-पास लगाएं। अपनी रिंग फिंगर, ब्रश या ब्यूटी ब्लेन्डर से इसे ब्लेन्ड करें। अब आपकी स्किन फाउंडेशन के लिए तैयार है। इसके लिए आपको चाहिए Lakmé Absolute Argan Oil Serum Foundation । यह आसानी से ब्लेन्ड हो जाता है, स्किन को ग्लो देता है और इसमें मौजूद आर्गन ऑयल स्किन को मॉइश्चराइज़ करता है। थोड़ा-सा फाउंडेशन अपनी हथेली के पीछे लें और उंगली की मदद से इसे चेहरे पर डॉट-डॉट के रूप में लगाएं। अब एक गीले ब्यूटी ब्लेन्डर से इसे ब्लेन्ड करें।

 

स्टेप 4: रोज़ी चीक्स!

स्टेप 4: रोज़ी चीक्स!

यह स्टेप आपके चेहरे को देगा एक गुलाबी रंगत। इसके लिए अप लगाएं Lakmé Absolute Illuminating Shimmer Brick । यह ब्लश का एक ऐसा पैलेट है, जिसमें 4 खूबसूरत शेड्स हैं, जो आपके चीक्स यानी गालों को ग्लो देता है। इस ब्लश में हल्का-सा शिमर है, जो इस फेस्टिव सीज़न मेकअप के लिए आपको एक परफेक्ट मेकअप बेस देगा। एक फ्लफी ब्रश पर थोड़ा-सा ब्लश लें और चीक्स पर ब्रश को ऊपर की ओर लेते हुए लगाएं। अब आईने में ज़रा खुद को निहारें, फेस्टिव सीज़न के लिए आपका ग्लोइंग मेकअप तैयार है। अब आप चाहें तो थोड़ा-सा ब्रॉन्ज़र और हाईलाइटर लगाएं।

Suman Sharma

Written by

Author at BeBeautiful
1218 views

Shop This Story

Looking for something else