फेस्टिव सीज़न में अपने मेकअप से कैसे बनाएं सटल स्टेटमेंट
Written by Suman SharmaOct 08, 2021
त्योंहार के मौसम की शुरुआत हो चुकी है। ज़ाहिर है कि आपने हर मौके के अनुसार अपने आउटफिट्स की तैयारी कर ली होगी, लेकिन एक चीज अब भी बाकी है और वो है मेकअप, ऐसा मेकअप रूटीन जो आपके आउटफिट्स के साथ परफेक्ट तरीके से मैच हो। मेकअप भी ऐसा जो ग्लैम भी हो और परिवार वालों के साथ अच्छा भी लगे यानी सटल मेकअप। हम आपको बता रहे हैं कि कैसे इस फेस्टिव सीज़न में आप सटल और स्ट्राइकिंग मेकअप को अपना स्टेटमेंट बना सकते हैं।
स्टेप 01: आपके मेकअप का अच्छा होना इस बात पर निर्भर करता है कि आपका बेस मेकअप कैसा है। तो इस पर ध्यान दें और यूज़ करें Lakmé Absolute Argan Oil Serum Foundation जो आपको देगा सही कवरेज, साथ ही सीरम और सनस्क्रीन के फायदे भी, क्योंकि इसमें है एसपीएफ 45. इस फाउंडेशन की कुछ बूंदें लेकर फेस पर लगाएं और ब्लेन्ड करें।
स्टेप 02: अब करें कंसील। हैवी कंसीलर लेने की बजाय आप ट्राय करें Lakmé Absolute White Intense Liquid Concealer SPF 25 । इसे अपनी आंखों के नीचे और उन दाग-धब्बों पर लगाएं, जिन्हें कंसील करने की ज़रूरत है। इससे आपकी स्किन टोन एक समान हो जाएगी और ऐसा भी नहीं लगेगा कि आपने बहुत ज्यादा मेकअप किया है।
स्टेप 03: अब इस्तेमाल करें हाईलाइटर। इसके लिए आप अपने चेहरे के हाई पॉइंट्स पर Lakmé Lumi Cream लगाएं। इससे आपके चेहरे को मिलेगा एक नेचुरल ग्लो, साथ ही फीचर्स भी उभरकर आएंगे।
स्टेप 04: अपने हैवी ब्रॉन्ज़र को किसी और दिन के लिए रखें और इस फेस्टिव सीज़न में अपनाएं ब्लश ड्रेपिंग टेक्निक। इसके लिए अपने चीकबोन्स और नोज़ के ऊपर Lakmé 9 To 5 Pure Rouge Blusher - Coral Punch, लगाएं, ताकि आपको मिले एक हेल्दी ग्लो।
आपकी आंखों व होंठों के लिए...
स्टेप 01: आईज़ को रखें मिनिमल और लिड्स पर Lakmé 9 to 5 Eye Color Quartet Eye Shadow - Mystic Nudes. से मैट ब्राउन शेड लगाएं। अब इसी पैलेट से लाइटर, शिमरी ब्राउन शेड को अपने लिड्स के एकदम बीच में लगाएं, ताकि आपकी आंखों को मिले एक डायमेंशन।
स्टेप 03: अपनी पलकों को खूबसूरत और घनी बनाने के लिए Lakmé Eyeconic Curling Mascara - Black का एक कोट लगाएं, क्योंकि आप यह बखूबी जानते हैं कि इसके बगैर घर से बाहर कदम नहीं रखने वाले।
and get the best of tips and tricks from the experts of BeBeautiful.
Thank you for subscribing! Check your inbox for everything we promised you — the latest beauty buzz as well as the best self-care & grooming tips will reach you super soon!
Share
Looking for something else
Sign up to our newsletter
and get the best of tips and tricks from the experts of BeBeautiful.
Thank you for subscribing! Check your inbox for everything we promised you — the latest beauty buzz as well as the best self-care & grooming tips will reach you super soon!
Written by Suman Sharma on Oct 08, 2021