फेस्टिव सीज़न की शुरुआत हो चुकी है… फिर से सजने-संवरने का एक और मौका आ गया है... यानी समय आ गया है कि हम उन मेकअप प्रोडक्ट्स का कलेक्शन करें, जिससे हम ग्लैमरस दिख सकें। इस साल हमें कुछ बेहतरीन मेकअप ट्रेंड्स नज़र आए हैं और मौका भी है कि इन्हें आजमाया जाए, ताकि हमारा मेकअप ऐसा हो कि हर फेस्टिव पार्टी में लोगों की नजरें आप पर ठहर जाएं। हम आपको बताते हैं, वो 5 मेकअप प्रोडक्ट्स, जो इस फेस्टिव सीज़न आपकी वैनिटी की ज़रूरत है। तो देर किस बात की खरीदारी के लिए तैयार हो जाएँ।

 

01. Lakmé Limited Edition Lip Colours

01. Lakmé Limited Edition Lip Colours

यदि इस फेस्टिव सीज़न में आपको कुछ खास की तलाश में है, तो समझ लीजिए कि लैक्मे ने आपकी प्रार्थना सुन ली है। The Lakmé Limited Edition Lip Colours खिलते हुए रेड और गोल्ड फोइलिंग के साथ सिग्नेचर पैक में उपलब्ध है और यह आपकी ज़रूरत है। यह लाइटवेट मैट फॉर्मूला लिप्स पर बहुत कंफर्टेबल है और आपके फेस्टिव लुक को तुरंत निखार देगा। यह लिमिटेड एडिशन वाली लिपस्टिक है, इसलिए इसे तुरंत खरीदें।

 

02. Lakmé Face Sheer Blusher

02. Lakmé Face Sheer Blusher

ब्लश लगाना आजकल का ट्रेंड बन गया है, इसलिए इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि हमारी लिस्ट में अगले नंबर पर है ब्लश। यदि आप अपने कोन्टूर को रूज़ के साथ बदलना चाहें, तो The Lakmé Face Sheer Blusher आपके लिए परफेक्ट है। इसका शीयर, लाइटवेट फॉर्मूला, फेस्टिव लुक देता है और ऐसा भी नहीं लगता कि आपने बहुत ज़्यादा मेकअप किया है। इसके मिक्स में थोड़ा-सा शिमर है, इसलिए अब आप हैवी फेस प्रोडक्ट्स को भूल जाएं और इसे ट्राय करें, जो आपको गॉर्जियस लुक देगा।

 

03. Lakmé Absolute Infinity Eyeshadow Palette - Pink Paradise

03. Lakmé Absolute Infinity Eyeshadow Palette - Pink Paradise

यदि आप ऐसा आईमेकअप चाहती हैं, जो आपके ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ मैच करे, तो आप ट्राय करें Lakmé Absolute Infinity Eyeshadow Palette - Pink Paradise. इसमें पिंक, न्यूड्स, लैवेंडर आदि के कई सारे शेड्स है। इस खूबसूरत पैलेट के साथ कुछ क्रिएटिव करें।

 

04. Lakmé Absolute Kohl Ultimate - The Gelato Collection

04. Lakmé Absolute Kohl Ultimate - The Gelato Collection

सिम्पल आईज़ चाहते हैं, साथ ही यह भी कि ये स्टेटमेंट बनाएं तो आपको लगाना चाहिए The Lakmé Absolute Kohl Ultimate - The Gelato Collection. इस फेस्टिव सीज़न में कलर्ड आईलाइनर्स के साथ ट्राय करें ताकि आपका लुक कुछ अलग नज़र आए। इसकी एक खासियत और है कि इस काजल की क्रीमी कंसिस्टेंसी है, क्योंकि इसमें है सेरामाइड्स। मेकअप प्रोडक्ट्स हो तो ऐसे, जो स्किन का भी रखे खयाल। है न?

 

05. Lakmé Absolute Argan Oil Serum Foundation

05. Lakmé Absolute Argan Oil Serum Foundation

फेस्टिव सीज़न में चेहरे पर ग्लो न हो तो मज़ा ही क्या और जब Lakmé Absolute Argan Oil Serum Foundation साथ हो तो फिक्र की क्या बात। यह आर्गन ऑयल सीरम युक्त फाउंडेशन आपकी स्किन को नरिश करेगा, क्योंकि आर्गन ऑयल के गुण स्किन को ग्लोइंग बनाएंगे, जिसे पाना बिल्कुल आसान नहीं होता। लेकिन ये फाउंडेशन ये कमाल भी कर सकता है।