अगर आप हमारी ही तरह मेकअप लवर हैं तो हमें इस बात का पूरा यकीन है कि आप ये लेटेस्ट मेकअप ट्रेंड्स को जरूर ट्राई करना चाहेंगे। 2021 का साल खत्म होने को है, यानी समय आ गया है ड्रेस-अप होने का, क्रिसमस बनाने का। ऐसे में आपको आइस मेकअप ट्रेंड्स अपनाने चाहिए, जो दिसंबर में ट्रेंड करेंगे। हम आपको ऐसे ही कुछ पांच मेकअप ट्रेंड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस विंटर में पूरी तरह से लोकप्रिय रहेंगे और ट्रेंड करेंगे।

 

01. पॉप ऑफ प्लम

01. पॉप ऑफ प्लम

लिप्स पर प्लम शेड एक चमक देता है। प्लम स्शेड लिप्स को बोल्ड व एलिगेंट लुक देता है। साथ ही यह डिलिसयस ह्यूड कलर आपके चीकबोन्स को कवर किये हुए अंडरटोन पिंक को कॉम्प्लीमेंट करता है। हम सलाह देंगे कि आप Lakmé Absolute 3D Lipstick - Plum Spell से अपने लिप्स को पेंट करें। साथ ही अपने क्यूपिड बो को हाई लाइटर से पॉप अप करें, ताकि खूबसूरत पाउट बन सके।

 

02. खूबसूरत रेनबो

02. खूबसूरत रेनबो

अगर आपके पास शिमरी आई शैडो पैलेट हैं तो आपको बस इसके शेड्स के साथ मैजिक दिखाना आना चाहिए। इन शानदार कलर्स को आजमाने से पीछे न हटें। आप मल्टी कलर्ड लुक के लिए अलग-अलग वेरियेशन के साथ एक्सपेरिमेंट करें। आप ब्लू के साथ पर्पल को पेयर करके या फिर येलो के साथ पिंक पेयर शेड को जोड़ें और अपने लिड्स पर थोड़ा मोज़ेक ड्रा करें।

 

03. अपग्रेडेड फ्लिक

03. अपग्रेडेड फ्लिक

हम में से अधिकतर लोग कैट आई लुक को पसंद करते हैं और यह लुक तो बहुत ही गॉर्जियस है। इस लुक का फोकस आईलाइनर को बॉर्डर करता हुआ परफेक्ट आईलाइनर नहीं, बल्कि ब्लैक स्ट्रीक, जो आंखों के रिम्स के साथ-साथ लगाई गई है और मस्कारा लगाई हुई लैशेज़ हैं। इस लुक को कम्पलीट करने के लिए आप अपनी लिप्स पर पिंक के सॉफ्ट शेड्स लगाएं।

 

04. सॉफ्ट टच ऑफ ग्लैम

04. सॉफ्ट टच ऑफ ग्लैम

लाना कॉडर का यह डेलिकेट मेकअप लुक स्टनिंग है। अगर आप मिनिमल लुक रखना चाहती हैं तो अपने लिप्स पर न्यूड शेड्स लगाएं और न्यूट्रल कलर्ड आई शैडो लगाएं। इसके बाद अपनी पलकों पर मस्कारा के कोट्स लगाना है और अपनी चीक्स को पिंक के सटल शेड्स से उभारना है। इसके लिए Lakmé Absolute Face Stylist Blush Duos - Coral Blush एक परफेक्ट ब्लश होगा।

 

05. डेलिकेट वॉश ऑफ कलर्स

05. डेलिकेट वॉश ऑफ कलर्स

इमेज कर्ट्सी: @maryphillips

 

यह लुक कितना ब्लेंडेड व ब्यूटीफूल नजर आ रहा है, है न? पर्पल शेड वाला, हैली का यह मेकअप लुक विंटर में डे आउट के लिए परफेक्ट है। बस, एक लाइलैक आई शैडो लगाएं और अपनी ब्रोज पर ब्रश करें। अंत में, चीकबोन्स पर थोड़ा हाई लाइटर लगाएं।