ट्रेंड अलर्ट! मेकअप की दुनिया में ऑरेंज है सबसे नया सेंसेशन. नहीं, हम किसी फ़्रूट की नहीं, बल्कि कलर की बात कर रहे हैं. लिपस्टिक से लेकर आईशैडो तक, हर जगह हम ऑरेंज को देख सकते हैं. और इसलिए, हम आपको ट्रेंडी बनाए रखने का ज़िम्मा लेते हैं और आपको बताएंगे कि ऑरेंज को कैसे आप यूज़ करके ट्रेंडी नज़र आ सकती हैं. यहां हम बता रहे हैं कि ऑरेंज को कैसे अपने अपनी आंखों, गालों और होंठों पर सजा कर रॉक कर सकती हैं.

 

ऑरेंज आईशैडो

ऑरेंज आईशैडो

Image Courtesy: @Fox funny

ऑरेंज आईशैडो बहुत ही चिक और अट्रैक्टिव लगता है. पलकों पर ऑरेंज का हल्का सा सॉफ़्ट टच भी बहुत सेक्सी लगता है. अगर आपकी ब्राउन आंखें हैं तो ऑरेंज आईशैडो आपकी आंखों को लाइट और वॉर्म लुक देगा. ऑरेंज आईशैडोअप्लाई करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप Lakmé Absolute Infinity Eyeshadow Palette - Coral Sunset से मैट शेड पलकों पर स्वाइप करें और इसे Lakmé Absolute Flutter Secrets Dramatic Eyes Mascara जैसे मस्कारा के साथ पेयर करें. ये आई लुक आपके होश उड़ा देगा. अपनी निचली लैश लाइन को नेचुरल ही रखें, ये बेहद खूबसूरत लगता है. आप इसे गोल्ड या कॉपर आईशैडो के साथ पेयर करके भी अपने लुक में स्पार्कल ऐड कर सकती हैं. और कलरफुल लुक्स के लिए, ऑरेंज पिंक के शेड्स के साथ अच्छा लगता है. अगर आप इन आई लुक्स केसाथ एक्सपेरिमेंट करती हैं तो अपने बाकी लुक को वॉर्म रखें.

 

ऑरेंज ब्लश

ऑरेंज ब्लश

Image Courtesy: @Sharon Tanner

ऑरेंज ब्लश आपको सबसे बेस्ट सनकिस्ड ग्लो देता है. यह साल भर चलने वाला शेड है जो हर मौसम में अच्छा लगता है. यह पूरी तरह से सन-किस्ड ग्लो का लुक देता है और हर स्किन टोन पर कमाल का दिखता है. लाइट स्किन पर Lakmé 9to5 Pure Rouge Blusher - Coral Punch जैसा ऑरेंज कलर इंडियन स्किन टोन पर परफेक्ट लगता है. ये पीचीशेड सभी पर वाक़ई बेहद अट्रैक्टिव और खूबसूरत नज़र आता है.

ऑरेंज ब्लश ट्राई करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण, सुनिश्चित करें किआपके ब्लश और आईशैडो टोन कॉम्प्लिमेंट करें. ऑरेंज काफ़ी ब्राइट कलर है और ब्लश को बेहतरीन दिखाने के लिएआपका आईशैडो भी वॉर्म होना चाहिए. अगर आप कलर्स के साथ प्ले करना चाहती हैं तो अपने आईशैडो में पिंक, कोरल या पीच जैसे सॉफ़्ट शेड्स यूज़ करें. यहां तक कि ब्राउन, ब्रॉन्ज़ या ब्लैक जैसे न्यूट्रल आईशैडो कलर्स भी गालों पर ऑरेंज के साथ अच्छे लगते हैं. बेस्ट गोल्ड शाइन के लिए Lakmé Absolute Liquid Highlighter जैसे गोल्ड हाइलाइटर केसाथ पेयर करें. डे टाइम लुक्स के लिए ये बेस्ट चॉइस है.

 

ऑरेंज लिपस्टिक

ऑरेंज लिपस्टिक

Image Courtesy: @Astria Collins

ऑरेंज लिपस्टिक शायद सबसे बोल्ड और डेयरिंग स्टेप है. ये परंपरा से अलग, ड्रमैटिक और अटेन्शन की डिमांड करता है.

ऑरेंज लिपस्टिक चुनते समय अपने कम्फर्ट जोन को ज़रूर जानें-समझें. अगर आप पहली बार इस शेड को आज़मा रही हैं तो बर्न्ट ऑरेंज शेड से शुरुआत करें. Lakmé Absolute Matte Melt Liquid Lip Color - Earthy Brown एकबेहतरीन टेराकोटा शेड है जो सभी पर अच्छा और आकर्षक लगता है. और अगर ऑरेंज आपके लिए नया नहीं है तो Lakmé Absolute Matte Melt Liquid Lip Color - Tangerine Pout के साथ बोल्ड हो जाएं. ये मैट लिपस्टिकसुपर पिग्मेंटेड है और अपने यूनीक ऐप्लिकेटर की वजह से अप्लाई करने में बेहद आसान भी.

ऑरेंज लिपस्टिक आप पर बेस्ट लगे इसका बेहतरीन तरीक़ा है कि आप ब्राउन लिप लाइनर यूज़ करें.  Lakmé Perfect Definition Lipliner - Spice Note  जैसी ब्राउन लिप पेंसिल का इस्तेमाल करें और अपने होठों को लाइन करें. कलर को थोड़ा ब्लेंड करें और होठों के बीच में ऑरेंज लिपस्टिक लगाएं. दोनों शेड्स को आपस में ब्लेंड करें और बस आप तैयारहैं अपने बेस्ट ग्लैम लुक के साथ.