आलिया भट्ट बॉलीवुड की यंग ऐ क्ट्रेसेज़ में से एक हैं। अपनी बेहतरीन अदाकारी से उन्होने लाखों लोगों के दिल जीत लिए। लेकिन ये कहने में भी कोई हर्ज़ नहीं कि उन्होने अपनी ख़ूबसूरती से लोगों को आकर्षित किया है। यदि आप उनका  इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखेंगे तो जानेंगे कि जब आलिया शूट या इवेंट पर नहीं होतीं तब चेहरे पर मेकअप लगाना बिलकुल पसंद नहीं करतीं। उन्हें नैचुरल रहना पसंद है।

उनकी फ्लॉ लेस स्किन को देखकर अक्सर हम सोचते हैं कि आख़िर कैसे हासिल की उन्होंने  इतनी ख़ूबसूरती और कैसे रखती हैं वो इसका ख़याल। लेकिन हमने भी उनका ये राज़  ढूंढ ही निकाला और ले आए आपके पास। जानना चाहती हैं? तो पढ़िए… 

 

पफ़्फ़ी आइज़ के लिए आईस क्यूब्स

पफ़्फ़ी आइज़ के लिए आईस क्यूब्स

कभी आपके साथ ऐसा हुआ है, जब सुबह सोकर उठने के बाद आंखें सूजी हुई लगी हों और इस वजह से आपको अपने सभी प्लान्स कैंसिल करने पड़े हों? ज़ाहिर है हुआ होगा…   अलिया भट्ट के साथ भी कभी-कभार ऐसा होता है। ऐसे में परेशान होने की बजाय वो फ़ेस पर आईस क्यूब्स लगा लेती हैं। आईस लगाने से सूजन कम हो जाती है और इस समस्या से मिनटों में छुटकारा मिल जाता है। 

 

मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी

स्किन केयर की बात आती है तो आलिया का भरोसा है ट्राइड एंड टेस्टेड नेचुरल इंग्रेडियंट्स। उन्हे लगता है कि मुल्तानी मिट्टी स्किन केयर के मामले में बेस्ट है और यह  उसकी स्किन के लिए बहुत कारगर भी है। उनकी तरह हमें भी इस पर पूरा भरोसा है। मुल्तानी मिट्टी एक्सेज़ ऑइल को सोख लेती है व स्किन को सॉफ्ट बनाती है और डार्क स्पॉटस कम करती है।

 

हर्बल मेकअप रिमूवल वाइप्स

हर्बल मेकअप रिमूवल वाइप्स

आलिया को पसंद हैं नेचुरल और हर्बल स्किन केयर प्रोडक्ट्स। दिनभर चेहरे पर मेकअप के बाद जब स्किन को इससे राहत दिलानी हो तो वो इस्तेमाल करती हैं हर्बल रिमोवल वाइप्स और फ़ेस क्लींज़र्स, जिससे उनको मिलती है क्लियर स्किन। आलिया का मंत्र है सिंप्लिसिटी और वो हेल्दी स्किन व हेयर के लिए बेसिकचीज़ों पर डिपेंड करती हैं।

 

स्किन को सांस लेने दें

स्किन को सांस लेने दें

अब ये बात सुनकर आप ज़रूर चौंक जाएंगे किआलिया नाइट टाइम स्किन केयर रूटीन फॉलो नहीं करती। उनका ब्यूटी मंत्र है लेस इज़ मोर। उनका मानना है कि स्किन पर बहुत सारे प्रोडक्ट्स लगाना कंफ्यूज़ कर सकता है। इसलिए रात को सोते समय स्किन पर कुछ न लगाएं और स्किन को सांस लेने दें व नैचुरली रिपेयर होने दें।

 

ख़ूब पानी पिएं और हायड्रेटेड रहें

ख़ूब पानी पिएं और हायड्रेटेड रहें

ये तो तय है कि ग्लोइंग स्किन पाना है तो ख़ुद को हायड्रेटेड रखना बहुत ज़रूरी है और बगैर पानी पिए ये नामुमक़िन है। आलिया सलाह देती है ख़ूब पानी पीने और फ्रेश फ्रूट व वेजीटेबल जूस पीने की।