दिशा पाटनी का फिगर जितना आकर्षक है, उतनी ही खूबसूरत है उनकी स्किन। लेकिन हम भी कम नहीं हैं, उनके इस राज़ को आखिर हमने ढूंढ ही निकाला और ले आए आपके लिए उनका स्किनकेयर रूटीन।

 

1) सिम्पल और कंसिस्टेंट

1) सिम्पल और कंसिस्टेंट

Image courtesy: @dishapatani 

दिशा पाटनी यकीन करती हैं क्लींज़िंग, टोनिंग और मॉइश्चराइज़िंग रूटीन में, जिसे वो हर हाल में फॉलो करती हैं। और क्यों न हो, किसी भी काम को यदि आप नियम से न अपनाएं, तो फायदा ही क्या? अपनी स्किन को नर्म-मुलायम बनाए रखने के लिए वो चेहरे पर एक लाइट मॉइश्चराइज़र या ऑयल लगाती हैं।

 

2) पीलिंग

2) पीलिंग

Image courtesy: @dishapatani 

हालांकि वो कॉम्पलिकेटेड स्किन केयर रूटीन्स से दूर रहती हैं, लेकिन हर वीकेंड पर पील ऑफ मास्क लगाना नहीं भूलतीं, जो उनके पोर्स को क्लॉग नहीं होने देते और उन्हें इंस्टेंट ग्लो भी देता है।

 

3) पानी-पानी

3) पानी-पानी

Image courtesy: @dishapatani 

यूं तो ये कोई नई बात नहीं है, हम सभी जानते हैं कि पानी सेहत के साथ-साथ स्किन को भी संवार देता है, लेकिन दिशा पाटनी के चेहरे का ग्लो देखकर हमें इस बात पर पूरी तरह यकीन हो गया है। दिशा अपनी स्किन को हाएड्रेट करने और टॉक्सिन्स को शरीर से बाहर निकालने के लिए खूब सारा पानी पीती हैं। वर्कआउट के बाद उनके चेहरे का ग्लो देखते ही बनता है।

 

4) मेकअप धोना

4) मेकअप धोना

Image courtesy: @dishapatani 

दिशा पाटनी ने कई बार उनकी गॉर्जियस स्किन का राज़ ज़ाहिर किया है। एक बार फिर से आपको बता दें कि वो हर इवेंट के बाद मेकअप उतार देती हैं और जरूरत न हो तो मेकअप लगाना पसंद नहीं करती। मेकअप को क्लीन करने से पोर्स क्लॉग नहीं होते और स्किन क्लीयर रहती है। स्किन को क्लीन करने के बाद वो चेहरे पर मॉइश्चराइज़र लगाती हैं और लिप बाम लगाती हैं।

 

5) स्किन आपके चेहरे का आईना होती है

5) स्किन आपके चेहरे का आईना होती है

आपकी स्किन आपके सेहत को दर्शाती है। क्लीयर और ग्लोइंग स्किन के लिए दिशा पाटनी सलाह देते हैं कि सही और हेल्दी डायट लेना सेहत व स्किन के लिए जरूरी है, जिसमें प्रोटीन और विटामिन युक्त फल, ड्राय फ्रूट्स और हरी सब्जियां भी शामिल हों। अब अंत में एक खास बात, हर लड़की को कभी-न-कभी अचानक से पिम्पल या डल स्किन का सामना करना पड़ता है। ऐसे में मूड खराब न करें, बस अपने स्किन केयर रूटीन को अच्छी तरह से फॉलो करें। हमने तो इसकी शुरुआत कर डि है, क्या अअपने की है?