किसी भी स्किनकेयर रूटीन का सबसे खास हिस्सा है एक्सफोलिएशन। इससे डेड स्किन सेल्स निकल जाती है, स्किन टेक्सचर नर्म पड़ जाता है और स्किनकेयर प्रोडक्ट्स को स्किन में एब्ज़ोर्ब होने लायक बनाता है। स्किन को एक्सफोलिएट करने का सबसे बढ़िया तरीका है कि आप वह स्क्रब यूज़ करें, जो खास आपकी स्किन को ध्यान में रखते हुए बनाया गया हो और स्किन पर हार्श भी न हो। इसका मतलब होममेड स्क्रब्स बिल्कुल नहीं है।

होममेड स्क्रब्स को अगर ठीक से तरह से न लगाया जाए तो यह स्किन को नुकसान भी पहुँचा सकते हैं। हम जानते हैं कि मार्केट में बहुत सारे ऑप्शन्स हैं और यह आपको कंफ्यूज़ कर सकता है। हम आपको बता रहे हैं 5 स्क्रब्स, जो आपको हर स्किन प्रॉब्लम्स से दूर रखेगा।

 

01. डल व अनइवन स्किन टोन

01. डल व अनइवन स्किन टोन

क्या आप इस बात से परेशान हैं कि आपका कॉम्प्लेक्शन डल लग रहा है और स्किन अनइवन हो गई है? तो अब इस समस्या का हल हमारे पास है। The iconic Dermalogica Daily Microfoliant Exfoliant से आप ब्राइट और स्मूद स्किन आसानी से पा सकते हैं। यह राइस ब्रान, व्हाइट टी और लाइकोराइस के फाइटिक एसिड के स्किन ब्राइटनिंग कॉम्प्लेक्स से भरपूर है, जो स्किन टोन को एकसार यानी इवन बनाता है। इसके अलावा एलेन्टोइन और कोलॉइडल ओटमील के ब्लेन्ड से बना यह प्रोडक्ट स्किन को राहत देता है और नर्म व मुलायम बनाता है। खास बात यह कि यह रोज़मर्रा में इस्तेमाल किया जा सकता है।

 

02. ऑयली व एक्ने प्रोन स्किन के लिए

02. ऑयली व एक्ने प्रोन स्किन के लिए

ऑयली स्किन टाइप्स में अक्सर स्किन पर गंदगी, तेल व पसीने के कारण पोर्स के क्लॉग होने की समस्या होती है। The Simple Daily Skin Detox Clear Pore Facial Scrub में है ऐसा सोल्यूशन, जो पोर्स को क्लीन करता है और इसे दाग-धब्बों रहित बनाता है। यह स्किन के लिए सुरक्षित इंग्रेडिएंट्स, जैसे- विच हेज़ल, जिंक और थाइम से बना है। इस स्क्रब को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें, ताकि आपको एक्ने से छुटकारा मिले।

 

03. तनावग्रस्त और थकी हुई स्किन

03. तनावग्रस्त और थकी हुई स्किन 03. तनावग्रस्त और थकी हुई स्किन

रोज़ाना किसी ना किसी कारण से स्किन के डैमेज होने से स्किन थकी व तनावग्रस्त लगने लगती है। St. Ives Energizing Coconut & Coffee Scrub का स्फूर्तिदायक फार्मूला डल स्किन में जान डाल देता है, साथ ही इसे नर्म व मुलायम भी बनाता है। वैसे भी कॉफी को एंटी एक्ने और एंटी एजिंग फार्मूला के रूप में जाना जाता है। इसे अपने रूटीन में शामिल करने से स्किन के लिए फ़ायदा ही फ़ायदा है।

 

04. सन टैन स्किन

04. सन टैन स्किन

क्या धूप के संपर्क में आने से आपकी स्किन डार्क होने लगी है? जवाब अपके पास ही है, क्योंकि अपने स्किन को सूरे की किरणों से प्रोटेक्ट नहीं किया। The Lakmé Sun Expert De Tan Scrub आपकी इस समस्या को ठीक कर सकता है। यह जेन्टल स्क्रब ओटमील एक्सट्रैक्ट (पोर्स को क्लॉग नहीं होने देता) और वॉलनट शेल्स (नेचुरल एक्सफोलिएटर) से बना है, जो सन टैन से छुटकारा दिलाता है और आपकी स्किन को ब्राइट व सॉफ्ट बनाता है। यदि आप अपनी स्किन को और बेहतर बनाना चाहती हैं, तो इसे मास्क के रूप में भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

 

05. एजिंग स्किन

05. एजिंग स्किन

प्रीमेच्योर एजिंग साइंस से लड़ने के लिए आपको चाहिए एक प्राभवशाली स्क्रब। The Dermalogica Daily Superfoliant को अपने एंटी एजिंग स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाएं। एएचए, बिनचोटन चारकोल और नियासिनामाइड से युक्त यह स्क्रब आपकी स्किन के उम्र बढ़ने पर रोक लगता है और इसे डैमेज होने से बचाता है।