कॉन्सनट्रेटेड सीरम्स से भीगा हुआ, चेहरे के आकार का यह कपड़ा आपकी स्किन को बहुत फायदा पहुंचाता है। स्किन को हाएड्रेट, नरिश करने से लेकर उसे ब्राइट और टाइट करके स्किन को क्वालिटी को भी इंप्रूव करता है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं शीट मास्क की। यदि वर्क फ्रॉम होम में मीटिंग पर मीटिंग के दौर के बाद आपने अब तक इसे यूज़ नहीं किया है, तो अब समय आ गया है कि आप शीट मास्क यूज़ करें। लेकिन आपके स्किनकेयर रूटीन में मास्क कहाँ फिट होता है? मॉइश्चराइज़िंग के पहले? या क्लींज़िंग के बाद? हम आपको बता रहे हैं एक सिम्पल रूटीन, ताकि आप जान सकें कि शीट मास्क किस तरह इस्तेमाल करना है।

 

01. डबल क्लींज़िंग करें

01. डबल क्लींज़िंग करें

यह कोरियन स्किनकेयर रिचुअल से लिया हुआ है। शुरुआत करें अपने चेहरे को ऑयल-बेस्ड क्लींज़र से क्लीन करने की, ताकि आपके चेहरे पर जमा मेकअप, ऑयल-बेस्ड गंदगी, जैसे प्रदूषण, सीबम और सनस्क्रीन से छुटकारा पाया जा सके। एक वॉटर-बेस्ड क्लींज़र से स्किन पर मालिश करके वॉटर बेस्ड गंदगी हटाएं, जैसे- धूल, पसीना हटाएं। यह वो गंदगी है, जो ऑयल-बेस्ड क्लींज़र भी नहीं निकाल पाती।

 

02. स्किन को करें प्राइम

02. स्किन को करें प्राइम

स्किन को प्राइम करने के लिए टोनर लगाएं, ताकि वह सीरम्स, मॉइश्चराइज़र्स और अन्य फॉर्मूला को एब्ज़ोर्ब कर सके और इसके पीएच को बैलेंस कर सके। यदि आपकी स्किन पर क्लींजर्स के कुछ कण रह गए होंगे, तो यह फॉर्मूला उसे हटा देगा और आपके स्किन बैरियर को रिपेयर कर देगा ताकि बाकी प्रोडक्ट्स स्किन में अच्छी तरह एब्ज़ोर्ब हो जाए।

 

03. स्किन लविंग सीरम लगाएं .

03. स्किन लविंग सीरम लगाएं .

सीरम्स, न्यूट्रीएंट्स, एंटीऑक्सीडेंट्स और हाएड्रेटर्स के कॉन्सनट्रेटेड शॉट्स होते हैं, जो स्किन की सेहत सुधारते हैं और उससे जुड़ी किसी विशेष समस्या को ठीक करता है। यह कोरियन स्किनकेयर रेजिमेन के दिल के बहुत करीब है। आप चेहरेको हाएड्रेट करने के लिए Simple Booster Serum - 3% Hyaluronic Acid + B5 में इन्वेस्ट कर सकते हैं। यह ऐसे इनग्रेडिएंट्स से बना है, जो चेहरे को बहुत अच्छी तरह से मॉइश्चराइज़ करता है। यह हायलूरोनिक एसिड से युक्त सीरम स्किन की सतह को नरिश करता है और प्रो-विटामिन बी5 अधिकतम हाएड्रेशन देता है। यही नहीं, इसमें प्लांट का नेचुरल तरीके से निकाला हुआ एक्सट्रेक्ट है, जो हाएड्रेटिंग गुणों से भरपूर है और स्किन को 72 घंटे तक हाएड्रेट करता है।

 

04. रूटीन में मास्क को मिक्स करें

04. रूटीन में मास्क को मिक्स करें

यदि सीरम कोरियन स्किनकेयर रूटीन के दिल के करीब है, तो शीट मास्क उसकी आत्मा है। यहीं, जरूरत आती है मास्क की। हमारा फेवरेट मास्क है Pond’s Hydrating Sheet Mask With Vitamin B3 And 100% Natural Coconut Water. यदि आप चाहती हैं कि आपकी स्किन पर ग्लो आए तो यह मास्क आपके लिए ही है। विटामिन बी3 और नारियल पानी के गुणों से भरपूर यह मास्क आपकी स्किन पर तुरंत चमक लाता है। यदि ठंड में आप ड्राय स्किन प्रॉब्लम्स से छुटाकर पाना चाहते हैं, तो बस, इस मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के बाद हटा दें।

 

05. मॉइश्चराइज़र से करें सील

05. मॉइश्चराइज़र से करें सील

अब आपने मास्क तो लगा लिया है और स्किन तक इसके फायदे भी पहुंचा दिए हैं, लेकिन इसे स्किन में सील कैसे करें? तो इसके लिए खूब सारा मॉइश्चराइज़र लें और चेहरे पर लगाएं, ताकि सारा मॉइश्चराइज़र चेहरे के अंदर लॉक हो जाए।