अगर आप डल, ड्राई व डिहाइड्रेटेड स्किन को लेकर परेशान हैं, तो यह लेख आपके लिए है। अपनी स्किन को बेहतर बनाने के लिए ऐसे कई तरीके हैं, जिसमें आप बगैर किसी फेस प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किए नर्म व मुलायम स्किन पा सकते हैं। ऐसे में जापानीज़ ब्यूटी के अनगिनत उपाय और टिप्स, डबल मॉइस्चराइजिंग स्किन के लिए कितना सही है, आइये जानते हैं इसके बारे में।

 

क्या डबल मॉइस्चराइजिंग इफेक्टिव है ?

क्या डबल मॉइस्चराइजिंग इफेक्टिव है ?

 

यह उपाय ड्राई और मैच्योर स्किन के लिए बेस्ट है। यह तो हम सभी जानते हैं कि हमें अपनी स्किन को अच्छी तरह मॉइस्चराइज़ करना \चाहिए। मसाजिंग और मॉइस्चराजिंग क्रीम से आपके चेहरे की ड्राइनेस, इन्फ्लेमेशन या सेंसिटिविटी की समस्या खत्म हो जाती है।

तो लॉजिक यह है कि स्किन को अधिक मॉइस्चराइज करना जरूरी है। आपकी स्किन जितनी मॉइस्चर होगी, उतनी ही स्किनमें नमी बनी रहेगी और आपकी स्किन में अंदर से चमक आएगी। और डबल मॉइस्चराइजिंग यही काम करती है।

आप अगर गौर करेंगे तो पाएंगे कि हमारी स्किन की सबसे बाहरी परत यह काम खुद-ब-खुद करती है। हमारी केरेटिन सेल्स में नेचुरल मॉइस्चराइजिंग फैक्टर होता ही है, जो अपने आस-पास से मॉइस्चर को एब्ज़ोर्ब करता है और फिर इसे स्किन को देता है। वहीं इस लेयर में मौजूद इंटर सेल्युलर लिपिड्स स्किन से मॉइस्चर को उड़ने से बचाते हैं। और यह जे-ब्यूटी (जापानीज़) मेथड आपकी स्किन की नेचुरल मेकैनिज्म के साथ बखूबी तालमेल बिठाकर काम करती है।

 

 

डबल मॉइस्चराइज कैसे करें

डबल मॉइस्चराइज कैसे करें

 

अब ऐसा नहीं है कि आपको बस किसी भी मॉइस्चराइजर से, अपने चेहरे में दो लेयर मॉइस्चराइज कर लेना है। इसका भी एक उचित तरीका होता है।  इसमें आपको अपनी स्किन पर एक ऐसा मॉइस्चराइजिंग लोशन लगाना है, जो ह्यूमेक्टेंट की तरह काम करे। हम आपको बता दें कि ह्यूमेक्टेंट एक ऐसा तत्व है, जो स्किन के लिए मॉइस्चर को अट्रैक्ट करता है और स्किन की बाहरी परत को अच्छी तरह से हाइड्रेट करे। ह्यलुरॉनिक एसिड, सेरामिड्स और ग्लिसरीन, ह्यूमेक्टेंट्स के कुछ उदाहरण हैं। इसके बाद स्किन में इमल्शन करना है। ये ऑयल से भरे प्रोडक्ट्स, ठीक लिपिड की तरह काम करते हैं और स्किन की  बाहरी परत में से मॉइश्चर को बाहर निकलने से रोकते हैं और इसे पूरी तरह से अंदर सील कर देते हैं।

तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी स्किन को क्लींजिंग करना है, फिर उसे टोन करना है, फिर सीरम लगाना है। फिर ह्यूमेक्टेंट्स को अपनी स्किन पर रगड़ना है, अपने फेस को इमल्सन से लेयर करना है।  फिर स्किन में सनस्क्रीन लगाना है, भले ही मौसम चाहे जो हो।