हाथों को दिनभर में बार-बार धोना चाहिए, ताकि जर्म्स और बैक्टीरिया को दूर रखा जा सके। लेकिन जब बात आपका चेहरा धोने की हो, तो बार-बार धोना मना है। माना कि चेहरे को धोने से त्वचा पर जमी गंदगी और ऑयल निकल जाता है, लेकिन ज़्यादा धोने से त्वचा रूखी और खिंची-खिंची सी लगती है।

तो अब परफेक्ट बैलेंस कैसे बनाया जाए? जवाब हमारे पास है। इस लेख द्वारा हम आपको बताएंगे कि आपको अपना चेहरा कितनी बार धोना चाहिए, ताकि आपकी त्वचा साफ और सेहतमंद रहे।

 

चेहरे को कितनी बार धोना चाहिए ?

चेहरे को कितनी बार धोना चाहिए ?

 


किसी भी एक्सपर्ट से पूछिए, वो आपको बताएंगे कि जब बात चेहरे को धोने की हो तो, 2 बार धोना सही होता है। देखा जाए तो आपको सुबह उठकर अपना चेहरा धोना चाहिए, ताकि रात भर में त्वचा पर जमी गंदगी, बैक्टीरिया और तेल से छुटकारा मिले। दूसरी बार, रात को धोना चाहिए, ताकि पर्यावरण और प्रदूषण से जमी गंदगी और प्रॉडक्ट्स के कण त्वचा से निकल जाए।

लेकिन साथ ही यह भी ध्यान रखें कि जहां रोज़ाना चेहरा धोना महत्वपूर्ण है, वहीं इसके लिए जेन्टल फार्मूला यूज़ करना भी ज़रूरी है, ताकि चेहरा साफ हो जाए और इसकी आवश्यक नमी भी बाहर ना निकले। इसके लिए हम आपको सलाह देंगे  Pears Ultra Mild Facewash - Pure & Gentle यूज़ करने की। यह 98% शुद्ध ग्लिसरीन से भरपूर है, जो त्वचा को नमी देता है और इसके प्राकृतिक पीएच लेवल को बरकरार रखता है। इससे आप बार-बार चेहरा धो सकते हैं, यह त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाता।

 

 

अपनी त्वचा के प्रकार यानी स्किन टाइप को ज़रूर ध्यान में रखें

अपनी त्वचा के प्रकार यानी स्किन टाइप को ज़रूर ध्यान में रखें

हर तरह की त्वचा के लिए दिन में दो बार चेहरा धोना ठीक नहीं होता है। इसलिए आपको अपना रूटीन अपनी त्वचा की ज़रूरत के अनुसार ही बनाना चाहिए। भारत में गर्मी और बारिश के मौसम में ह्यूमिडिटी बढ़ जाती है आइस में ऑयली और कॉमबीनेशन स्किन वालों को सिर्फ दो बार चेहरा धोने से काम नहीं चलता। उन्हें पसीना और तेल से छुटकारा पाने के लिए कई बार चेहरा धोना पड़ता है।

यदि आपकी स्किन रूखी या सेंसिटिव है, तो दिन में दो बार चेहरा धोने से स्किन इर्रिटेट हो सकती है, इसलिए एक बार ही चेहरा धोएं वो भी रात को सोने से पहले। जो लोग रोज़ाना वर्कआउट करते हैं या ज़्यादा एक्टिव लाइफस्टाइल है, वो ज़रूरत के अनुसार चेहरा धो सकते हैं।