स्किन केयर रूटीन में मोइश्चराइज़र लगाना बहुत ही बेसिक और ज़रूरी स्टेप है। लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि कई महिलाएं इसे सही तरीके से नहीं लगातीं।

ऐसा इसलिए है, क्योंकि उन्हें इसे लगाने का सही तरीका ही नहीं पता। आप जैसे ही नहाकर बाथरूम से बाहर निकलते हैं, आते ही सबसे पहला काम फ़ेस और बॉडी पर मोइश्चराइज़र लगाना होता होगा। और ये बहुत रिलैक्सिंग लगता होगा, है न? लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि इससे आपकी बॉडी दिन भर हायड्रेटेड रहेगी, तो आप गलत सोच रहे हैं। खैर, हम आपको बता रहे हैं मोइश्चराइज़र लगाने का सही तरीका और ये भी कि आपको अपनी स्किन टाइप के अनुसार किस तरह का मोइश्चराइज़र चुनना चाहिए।

 

कैसे चुनें सही मोइश्चराइज़र?

कैसे चुनें सही मोइश्चराइज़र?

गलत मोइश्चराइज़र लगाने से आपको स्किन प्रोब्लम्स, जैसे- एक्ने, डलनेस और ज़्यादा ऑयली स्किन हो सकती है। इसलिए यह बहुत ज़रूरी है कि आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही मोइश्चराइज़र चुनें। यदि आपकी स्किन ड्राय है तो हैवी और रिच कंसिस्टेंसी वाला मोइश्चराइज़र लगाएं, जैसे- Lakmé Absolute Argan Oil Radiance Oil-in-Creme SPF 30 PA ++ और यदि ऑयली स्किन है तो लाइट वेट और ऑयल फ्री फॉर्मूला, जैसे- Pond’s Super Light Gel Oil Free Moisturiser लगाएं। जिनकी स्किन सेंसिटिव है, तो उन्हें Simple Kind to Skin Hydrating Light Moisturiser लगाना चाहिए।

 

कैसे लगाएं मोइश्चराइज़र?

कैसे लगाएं मोइश्चराइज़र?


स्टेप 01: सबसे पहले फ़ेस को एक जेंटल फ़ेस वॉश, जैसे Pears Ultra Mild Facewash – Pure & Gentle से धो लें। इससे आपकी स्किन में छिपी गंदगी, मेकअप के कण, तेल और पसीना, जो पोर्स को क्लोग कर सकते हैं और एक्ने का कारण बन सकते हैं, उन्हें हटाता है।


स्टेप 02: अब एक नर्म तौलिये से फ़ेस को थपथपाते हुए पोंछे और Lakmé Absolute Pore Fix Toner लगाएं। क्लींजिंग से स्किन का पीएच बैलेंस गड़बड़ा सकता है और आपकी स्किन ज़्यादा ड्राय या ऑयली हो सकती है। टोनर लगाने से पीएच लेवल फिर से बैलेंस हो जाता है और आपकी स्किन प्रोडक्ट को अच्छी तरह से एब्ज़ोर्ब कर पाती है।


स्टेप 03: अब सही समय है मोइश्चराइज़र लगाने का। क्लीनिंग और टोनिंग के बाद जब आपकी स्किन हल्की गीली होती है, तब मोइश्चराइज़र लगाया जाय, तो इसका पूरा फायदा स्किन को मिलता है। ऐसे समय में स्किन प्रोडक्ट को अच्छी तरह से एब्ज़ोर्ब करके उसे स्किन में लॉक कर देती है।  थोड़ा-सा प्रोडक्ट हथेली पर लें और चेहरे व गर्दन पर लगाएं। अब प्रोडक्ट को स्किन पर गोलाई में घुमाते हुए मसाज करें।


स्टेप 04: मोइश्चराइज़र लगाने के बाद बहुत ज़रूरी है कि हाइड्रेशन को स्किन में लॉक किया जाय। इसके लिए फेशियल ऑयल लगाएं, खासतौर पर अगर आपकी स्किन ड्राय है तो। इससे प्रोडक्ट स्किन में लॉक्ड रहेगा और स्किन में नमी बनी रहेगी, जिससे आपकी स्किन रहेगी नर्म व मुलायम।