अपनी त्वचा के लिए आरामदायक फ़ेशियल कराने की सोच रही हैं? हां, त्वचा को यह आवश्यक डीटॉक्स देना जहां बहुत ज़रूरी है, वहीं जब बात फ़ेशियल की हो तो इस बात का ध्यान रखना भी उतना ही ज़रूरी है कि फ़ेशियल कराने के पहले और बाद कौन-सी बातें की जानी चाहिए और कौन-सी नहीं. क्योंकि आप ये तो बिल्कुल भी नहीं चाहेंगी कि फ़ेशियल कराने के तुरंत बाद आपके चेहरे पर मुहांसे हो जाएं, है ना? इसीलिए हम नीचे एक सूची दे रहे हैं, जो आपको बताएगी कि फ़ेशियल कराने से पहले और उसके बाद आपको किन बातों का ख़्याल ज़रूर रखना चाहिए.
 

अपनी त्वचा के लिए उपयुक्त फ़ेशियल का पता लगाएं

अपनी त्वचा के लिए उपयुक्त फ़ेशियल का पता लगाएं

हर प्रकार की त्वचा के लिए एक ख़ास फ़ेशियल होता है. इसका सीधा मतलब यह कि सिर्फ़ इसलिए कि आपकी दोस्त ने आपको कोई ख़ास फ़ेशियल कराने कहा, क्योंकि उसे इससे बहुत फ़ायदा पहुंचा, इसका यह क़तई मतलब नहीं है कि वही फ़ेशियल आपके लिए भी उतना ही काम करेगा. यदि आपकी त्वचा ऑयली है तो मॉइस्चराइज़िंग फ़ेशियल कराने से आपके चेहरे पर मुहांसे आ सकते हैं. अत: आपको किसी ऐसे फ़ेशियल की ज़रूरत होगी, जो आपके चेहरे पर मौजूद अतिरिक्त ऑयल को संतुलित करे और रोमछिद्रों को गहराई से साफ़ करे. इसलिए यह बेहद ज़रूरी है कि आप इस बात पर रिसर्च कर लें कि आपको कौन-सा फ़ेशियल चुनना चाहिए.

 

फ़ेशियल से पहले वैक्स या शेव न करें

फ़ेशियल से पहले वैक्स या शेव न करें

वैंक्सिंग या शेविंग से त्वचा संवेदनशील हो जाती है और चूंकि स्क्रबिंग और मालिश करना फ़ेशियल का हिस्सा होते हैं, यदि आपने फ़ेशियल से ठीक पहले वैक्सिंग या शेविंग की तो आपकी त्वचा पर जलन महसूस हो सकती है. यदि आपकी त्वचा बहुत संवेदनशील है तो यह लाल या दाग़-धब्बेदार नज़र आ सकती है और इसे ठीक होने में वक़्त लग सकता है. अत: फ़ेशियल से पहले वैक्सिंग या शेविंग करने से बचें.

 

चेहरे पर कुछ न लगाएं

चेहरे पर कुछ न लगाएं

बिल्कुल वैसे, जैसे कि जिम जाते समय मेकअप करने की इजाज़त नहीं होती, फ़ेशियल कराने जाते समय फ़ाउंडेशन/आइशैडो वगैरह लगाने से फ़ेशियल कराने का उद्देश्य पूरा नहीं होता. अपना समय बचाइए और फ़ेशियल के लिए सलून जाते वक़्त चेहरे पर कुछ मत लगाइए. साथ ही यह भी ध्यान रखिए कि यदि आपने चेहरे पर कुछ लगाया है तो यह फ़ेशियल के इन्ग्रीडिएंट्स के साथ मिलकर आगे मुहांसों के आने का कारण बन सकता है.

 

फ़ेशियल से पहले चेहरे को क्लेंज़ करें

फ़ेशियल से पहले चेहरे को क्लेंज़ करें

चेहरे पर कुछ न लगाने के अलावा आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि आपकी ब्यूटीशियन को काम करने के लिए साफ़-स्वच्छ चेहरा मिले. अत: फ़ेशियल के लिए जाने से पहले अपने चेहरे को अपनी त्वचा के प्रकार के अनुरूप किसी सौम्य क्लेंज़र से धो लें.

 

फ़ेशियल कराने के पहले और बाद धूप में न जाएं

फ़ेशियल कराने के पहले और बाद धूप में न जाएं

यदि आपने फ़ेशियल करवाया है तो याद रखें कि सूरज की किरणों में मौजूद यूवी किरणें आपकी त्वचा को नुक़सान पहुंचा सकती हैं. फ़ेशियल के बाद आपकी त्वचा नर्म और सुकोमल रहती है अत: फ़ेशियल में इस्तेमाल किए गए इन्ग्रीडिएंट्स को त्वचा के भीतर समाहित होने का समय दीजिए और धूप में जाने से बचिए.

 

फ़ेशियल कराने के बाद त्वचा को एक्स्फ़ॉलिएट न करें

फ़ेशियल कराने के बाद त्वचा को एक्स्फ़ॉलिएट न करें

त्वचा की स्क्रबिंग फ़ेशियल का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. इसका सीधा मतलब है कि आपकी त्वचा को पहले ही एक्स्फ़ॉलिएट किया जा चुका है. ज़्यादा एक्स्फ़ॉलिएट करने से आपके चेहरे पर जलन महसूस होगी. अत: फ़ेशियल कराने के कम-से-कम पांच दिनों तक त्वचा को एक्स्फ़ॉलिएट न करें.