दिन भर आप भाग-दौड़ करते हैं, कभी घर तो कभी ऑफिस. इन सबके बाद आपका तनाव बढ़ना वाजिब है. क्या आपको नहीं लगता कि आपको ज़रुरत है एक ब्रेक की. तो अब आप जो भी कर रही हैं, उसे रख दें एक तरफ, क्योंकि अब समय है थोडा-सा खुद पर ध्यान देने का

हम आपके लिए लाये हैं 5 ब्यूटी प्रोडक्ट्स जिनकी आपको ज़रुरत है. ये हाइड्रेटिंग और रिलैक्सिंग प्रोडक्ट्स हैं, जो आपके मूड के साथ आपकी स्किन को भी खुश कर देंगे.

 

बॉडी वॉश

बॉडी वॉश

शुरुआत करें, बॉडी रिलैक्सेशन से. इसके लिए सबसे पहले गर्म पानी में नमक, एसेंशियल ऑयल्स डालें. बढ़िया खुशबूदार बॉडी वॉश से नहाएं. यह आपको रिलैक्स कर देगा और आपकी स्किन को नरिश व डिटॉक्स करके उसे हेल्दी बनाएगा.

बीबी सलाह: Pears Naturale Detoxifying Aloevera Bodywash

 

सीरम

सीरम

आपकी स्किन को लगातार केयर की ज़रुरत होती है और फेस सीरम एक ऐसा प्रोडक्ट है, जो आपकी स्किन की हेल्थ को मेंटेन करके रखता है, इसीलिये इसे अपनी स्किन केयर रूटीन का हिस्सा ज़रूर बनाएं. अपनी स्किन पर ग्लो बूस्टिंग फेस सीरम लगाएं और रात भर लगाकर रखें. जब सुबह आप उठेंगे तो पायेंगे एक ग्लोइंग स्किन.

बीबी सलाह: Lakmé Absolute Skin Gloss Reflection Serum

 

शीट मास्क

शीट मास्क

तनाव को कम करने का इससे बढ़िया तरीका और कोई नहीं हो सकता. जी हां, एक फेस मास्क आपके हफ्ते भर की थकान को दूर भगा सकता है. एक बढ़िया फेस मास्क लगाएं, आंखें बंद करें, सॉफ्ट म्युज़िक का मज़ा लें और रिलैक्स हो जाएं. एक फ्रूट एक्सट्रैक्ट के साथ हाइड्रेटिंग शीट मास्क आपके माइंड को भी रिलैक्स कर देगा.

बीबी सलाह: St. Ives Glowing Apricot Sheet Mask

 

आई क्रीम

आई क्रीम

आपकी आंखों के नीचे के घेरे बता देते हैं कि इन दिनों आप ठीक से सो नहीं पा रहे हैं और आपको स्ट्रेस है. इसलिए अपनी खूबसूरत आंखों का ख़ास ख़याल रखें. अपनी आंखों के आस-पास एक नरिशिंग आई क्रीम ज़रूर लगाएं और स्किन को मोइश्चराइज़्ड करें. रात को सोने से पहले आंखों के नीचे आई क्रीम लगाना ना भूलें.

बीबी सलाह: Lakmé Absolute Argan Oil Radiance Night Revival Eye Cream

 

फेशियल किट

फेशियल किट

माना कि आपके पास हर बार सलोन जाने का वक़्त नहीं होता, लेकिन कोई बात नहीं सलोन जैसा फेशियल घर पर भी तो हो सकता है. घर पर एक फेशियल किट लाकर रखें. थोड़ी फुर्सत निकालें और घर पर खुद से ही करें फेशियल, ताकि आपकी स्किन लगे रिफ्रेशिंग.

बीबी सलाह: Lakmé Absolute Perfect Radiance Facial Kit