चाहे हमें ऑफिस जाना हो, फ्रेंड्स के साथ कहीं घूमने जाना हो या फिर कहीं और... हमारी ज़िंदगी इतनी तेज़ रफ्तार से भाग रही है कि हमें खुद के लिए ही समय नहीं निकल पाता। आपको इंटरव्यू के लिए जाना हो, देत पर या फिर दोस्तों के साथ पार्टी करना हो, मौका चाहे कोई भी हो, आपको हर बार अप-टू-डेट ही रहना है। तो आप बिज़ी लोगों के लिए हम लाए हैं 5 ऐसे ब्यूटी प्रॉडक्ट्स, जिन्हें आपको हमेशा अपने साथ रखने की ज़रूरत है, ताकि आप अपने लुक्स को फिक्स कर सकें।

 

The Lakmé 9to5 Natural Aloe Cleansing Wipes

The Lakmé 9to5 Natural Aloe Cleansing Wipes

फेस वाइप्स हर लड़की के बैग का एक खास हिस्सा है। वाइप्स रखना हो तो एल्कोहल फ्री रखें, जैसे- the Lakmé 9to5 Natural Aloe Cleansing Wipes , जो स्किन को रिफ्रेश रखने के साथ कोई भी मेकअप मिसटेक्स को तुरंत ठीक कर सकती है। इन वाइप्स में है प्योर एलोवेरा एक्सट्रैक्टस, जोजोबा ऑयल, विटामिन ई और ग्लिसरीन, जो स्किन को क्लीन रखती है, हायड्रेट करती है और गंदगी को हटाती है। इसके अलावा ये वाइप्स 100% बायोडिग्रेबल फैब्रिक से बना है, जो इन्हे एको-फ़्रेंडली बनाता है।

 

Vaseline Anti-Bacterial Hand Cream

Vaseline Anti-Bacterial Hand Cream

ड्राय हैंडस भला किसे पसंद आते हैं? यदि आप घर से बाहर हैं, तब भी आपको मॉइश्चराइज़िंग क्रीम या हैंड क्रीम, जैसे Vaseline Anti-Bacterial Hand Cream हमेशा अपने साथ रखनी चाहिए। यह एंटी-बैक्टीरियल इंग्रेडिएंट्स, मॉइश्चराइजिंग ग्लिसरीन और विटामिन ई के गुणों से भरपूर है। यह आपके हाथों को अच्छी तरह से मॉइश्चराइज़ करेगी और उन्हें जर्म प्रोटेक्शन भी देगी। तो अब इसे अपने हैंडबैग में रखें और जब भी आपके हाथ ड्राय हों, तब इसे यूज़ करें।

 

Lakmé Sun Expert Ultra Matte SPF 40 PA+++ Compact

Lakmé Sun Expert Ultra Matte SPF 40 PA+++ Compact

जब भी घर से बाहर निकलना हो, तो इस बात का डर बना रहता है कि कहीं सूर्य की किरणें स्किन को नुकसान ना पहुंचा दे। इसके लिए इस बात का ध्यान रखें कि जब भी कोई प्रोडक्ट यूज़ करें तो एसपीएफ युक्त ही यूज़ करें, जैसे- Lakmé Sun Expert Ultra Matte SPF 40 PA+++ Compact. । यह हर तरह की स्किन के लिए उपयुक्त है। यानी आप कह सकते हैं कि आपके कॉम्पैक्ट में ही सनस्क्रीन है। इसमें एसपीएफ 40 PA+++ मिनरल्स हैं, जो आपकी स्किन पर आसानी से लग जाता है और आपको देता है एक अल्ट्रा-मैट, नॉन स्टिकी फिनिश। यह स्किन पर एक हाई कवरेज लेयर बनाता है और नुकसानदायक यूवीए और यूवीबी किरणों से सुरक्षा देता है। साथ ही यह स्किन प्रॉबलम्स, टैनिंग और एजिंग जैसी समस्याओं से भी निजात दिलाता है।

 

Rexona Aloe Vera Underarm Odour Protection Roll On

Rexona Aloe Vera Underarm Odour Protection Roll On

ह्यूमिडिटी और गर्मी के कारण पसीना आना आम बात है। लेकिन इसका मतलब यह तो नहीं कि पसीने की दुर्गंध से बचा ही नहीं जा सकता। आप इससे बचने के लिए Rexona Aloe Vera Underarm Odour Protection Roll On को हमेशा अपने पास रखें। यह आपको हमेशा फ्रेश रखेगा। यह डर्मेटोलॉजिकाली टेस्टिड है। इसमें है एलोवेरा जो दुर्गंध को 48 घंटे तक ब्लॉक कर देता है और आपके अंडरआर्म्स को कूलिंग इफेक्ट देता है। इसके अलावा 0% एल्कोहल फॉर्मूला के कारण यह स्किन को इर्रिटेट भी नहीं करता।

 

TRESemmé Keratin Smooth Hair Serum

TRESemmé Keratin Smooth Hair Serum

आपके बाल स्मूद, शाइनी और परफेक्ट रहे, इसके लिए भी तो कुछ करना जरूरी है। यह काम हेयर सीरम बखूबी कर सकता है। बस, आप ट्राय करें TRESemmé Keratin Smooth Hair Serum , जो आपके बालों को मैनेज करेगा और दिनभर फ्रिज फ्री रखेगा। कैमिलिया ऑयल से बना यह सीरम आपके बालों में चमक को बढ़ाता है और उन्हें स्मूद व सिल्की बनाता है। इसे हल्के गीले बालों में लगाएं।