वो दिन गए जब ब्यूटी टूल्स सिर्फ ब्यूटीशियन्स या एक्सपर्ट्स के पास ही होते थे। अब इंटरनेट और यू ट्यूब की दुनिया ने हमें बहुत आगे ला खड़ा किया है, खासतौर पर जब बात स्किन केयर के लिए ब्यूटी टूल्स इस्तेमाल करने की हो तो । यूं तो हम इन सभी टूल्स के बारे में काफी जानकार हैं, लेकिन अभी भी थोड़ा कंफ्यूज़न है कि किस टूल के स्किन के लिए क्या फायदे हैं। हम आपको बता रहे हैं कि किस स्किन प्रॉब्लम के लिए कौनसा कुछ ब्यूटी टूल्स है फ़ायदेमंद। आइए, आप भी पढ़ें…

 

फेस लिफ्ट के लिए गुआ शा

फेस लिफ्ट के लिए गुआ शा

इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में जो स्किन केयर ब्यूटी टूल है, उसने इंटरनेट पर धमाल मचा रखा है और उसका नाम है गुआ शा। यह चाइनीज़ हीलिंग और रिलैक्सिंग थेरेपी का एक पारंपरिक तरीका है, जो अब हमारी वैनिटी का एक ज़रूरी हिस्सा बन गया है। गुआ शा आपके फेस को कंटूर करने और स्किन को टाइट करने का एक बेहतरीन तरीका है। यह आपके फेस को नेचुरल फेस लिफ्ट देता है। इसके अलावा यह ब्लड फ्लो को इंप्रूव करता है और आपकी आंखों के आस-पास के अतिरिक्त फ्लुइड, पफीनेस और डार्क सर्कल्स से छुटकारा दिलाता है।

 

फेस से पफीनेस हटाने के लिए जेड रोलर्स

फेस से पफीनेस हटाने के लिए जेड रोलर्स

यदि आप फेशियल टूल्स के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं रखते हैं, तब भी आपने सोशल मीडिया पर जेड रोलर्स तो देखा ही होगा। यकीन मानिए, यह बहुत फ़ायदेमंद है, तभी तो लोग इसे इतना पसंद कर रहे हैं। जेड रोलर्स एक फेशियल मसाज टूल है, जिस पर जेड स्टोन लगा होता है। यह आपकी स्किन को स्मूद बनाता है और आपके चेहरे से सूजन यानी पफीनेस को कम करता है। इसके लिए आप अपना पसंदीदा सीरम या मॉइश्चराइज़र को जेड रोलर पर लगाएं और अपने चेहरे व गर्दन पर अपवर्ड यानी ऊपर की दिशा में घुमाते हुए मसाज करें और फिर इसका जादू देखें।

 

एक्ने के निशान हटाने के लिए डर्माप्लानिंग

एक्ने के निशान हटाने के लिए डर्माप्लानिंग

डर्माप्लानिंग एक स्किनकेयर ट्रीटमेंट है, जिसे आप खुद घर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी खासियत है स्कालपेल जैसा फेस रेज़र, जो मार्केट में आसानी से उपलब्ध है। सरल शब्दों में कहा जाए तो यह एक ऐसी तकनीक है, जिसमें स्किन की ऊपरी परत को रेज़र की मदद से बहुत ही स्मूद तरीके से निकाला जाता है। इससे आपको फेशियल हेयर से छुटकारा मिलता है, जिसमें गंदगी आदि फंसी होती है, साथ ही यह बड़े पोर्स को कम करता है और स्किन टेक्सचर को एक समान बनाता है। चूंकि इससे आपकी डेड स्किन व गंदगी आदि निकल जाते हैं, तो इसके बाद स्किन केयर प्रोडक्ट्स स्किन में अच्छी तरह से अंदर तक जाकर अपना असर दिखा पाते हैं, जिससे स्किन को इसका पूरा फ़ायदा मिलता है।

 

सेंसिटिव स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए सिलिकोन स्क्रब

सेंसिटिव स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए सिलिकोन स्क्रब

डेड स्किन सेल्स से छुटकारा पाने के लिए स्किन को एक्सफोलिएट करना बहुत जरूरी है, लेकिन यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो यह काम बहुत मुश्किल हो जाता है। लेकिन इस मुश्किल को अब सिलिकोन स्क्रब से आसान किया जा सकता है। यह अन्य एक्सफोलिएटर की तरह हार्श नहीं है, बल्कि यह स्किन पर बहुत जेन्टल है, जिससे सेंसिटिव स्किन को नुकसान नहीं पहुंचता, न ही यह स्किन को ड्राय बनाता है। यह आपकी स्किन को डीप क्लीन करता है, जिससे स्किन स्मूद व क्लीयर होती है।

 

फाइन लाइंस और अनइवन स्किन टोन के लिए डर्मारोलर्स

फाइन लाइंस और अनइवन स्किन टोन के लिए डर्मारोलर्स

एक ऐसा रोलर, जिसमें छोटी-छोटी सुइयां होती हैं, अब ये सुनकर आप डर गए होंगे ना? लेकिन ऐसा नहीं है, बल्कि डर्मा रोलर्स आपकी स्किन के लिए वाकई अच्छा है और यह स्किन के लिए कई तरह से फ़ायदेमंद है। ये छोटी-छोटी सुइयां स्किन के लिए कतई नुकसानदायक नहीं होतीं। जब आप इससे स्किन पर घुमाते हैं, तो यह छोटे-छोटे पन्कचर करती है। यह घबराने वाली बात बिल्कुल नहीं है, क्योंकि यह आपकी त्वचा के घाव भरने की प्रतिक्रिया को ट्रिगर करता है, जो आपके चेहरे पर कोलेजन उत्पादन को स्टिम्यूलेट करता है। इसके अलावा फाइन लाइंस व अनइवन स्किन टोन का इलाज करने में मदद करता है, जिससे आपकी स्किन स्मूद और रेडिएंट बनती है।