क्या आप खुशबूदार कैंडल्स, धूप व रोएंदार तौलिए के साथ रिलैक्सिंग स्पा और उससे महसूस होने वाले सुकून को मिस कर रहे हैं? खैर, हम स्पा को तो घर पर नहीं ला सकते, लेकिन आपके लिए घर पर ही स्पा जैसी वाइब ज़रूर क्रिएट कर सकते हैं। हमने आपके लिए 5 बॉडी केयर प्रोडक्ट्स चुनें हैं, जो आपको स्पा जैसा ही अनुभव देंगे और वो भी घर बैठे। तो कैंडल्स जलाएं, म्यूज़िक सुनें और शुरू हो जाएं।

 

Pears Naturalé Brightening Pomegranate Body Wash

Pears Naturalé Brightening Pomegranate Body Wash

क्या आप बात सकते हैं कि ऐसी कौनसी चीज है, जो हमें स्पा की याद दिलाती है? गुलाब की खुशबू। यही कारण है कि हमें Pears Naturalé Brightening Pomegranate Body Wash पसंद है, क्योंकि यह घर पर ही स्पा जैसा जादू जगा देता है। यह डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड, नॉन-कॉमेडोजेनिक और हाइपोएलर्जेनिक बॉडी वॉश पेराबेन्स और सोप फ्री है। यह बॉडी वॉश एंटी-ऑक्सीडेंट रिच पोमोग्रेनेट (अनार) से बना है, जो स्किन को ब्राइट और सॉफ्ट बनाता है, वहीं इसमें मौजूद ग्लिसरीन स्किन को नरिश करता है। इसके अलावा इसका रोज़ एक्सट्रैक्टस आपको ताज़े फूलों की खुशबू देता है।

 

Dove Exfoliating Body Polish Scrub with Crushed Macadamia and Rice Milk

Dove Exfoliating Body Polish Scrub with Crushed Macadamia and Rice Milk

एक्सफोलिएशन के बगैर भी भला कोई स्पा होता है? यदि आप घर पर ही परफेक्ट स्पा चाहते हैं, तो हम आपको Dove Exfoliating Body Polish Scrub with Crushed Macadamia and Rice Milk इस्तेमाल करने की सलाह देंगे। इसमें मौजूद मेकडेमिया उम्र बढ़ने के लक्षणों को दूर करते हैं और स्किन को मॉइश्चराइज़ करते हैं, वहीं राइस मिल्क स्किन टोन को इवन (एक जैसा) करते हैं और तुरंत ग्लो देते हैं- ठीक वही, जो आप एक परफेक्ट स्पा सेशन से चाहते हैं।

 

Love Beauty & Planet Natural Argan Oil & Lavender Soothe Body Lotion

Love Beauty & Planet Natural Argan Oil & Lavender Soothe Body Lotion

खुशबूदार लैवेंडर और वेनिला जैसा स्पा मिल जाए तो बात ही क्या है। यदि आप भी हमारी इस बात से सहमत हैं, तो इस्तेमाल करें Love Beauty & Planet Natural Argan Oil & Lavender Soothe Body Lotion । इसकी भीनी खुशबू आपको मदमस्त कर देती है, साथ ही यह बॉडी लोशन स्किन को नरिश करता है और इसे सॉफ्ट बनाता है व रिलैक्स कर देता है। और इन सबका श्रेय जाता है इस बॉडी लोशन में मौजूद फ्रेंच लैवेंडर, शुद्ध मोरोकन आर्गन ऑयल और ऑर्गेनिक कोकोनट ऑयल को। इसे इस्तेमाल करने के बाद आपकी बॉडी होगी मॉइश्चराइज्ड, स्मूद व ग्लोइंग।

 

Dove Shower Mousse with Coconut Oil

Dove Shower Mousse with Coconut Oil

यदि आप सॉफ्ट और ग्लोइ स्किन चाहते हैं तो इस्तेमाल करें Dove Shower Mousse with Coconut Oil । यह एक परफेक्ट बॉडी वॉश-कम-मूस है, जो अपने क्रीमी झाग से स्किन को क्लींज़ करता है। यह सल्फेट फ्री फार्मूला आपकी स्किन को बेबी सॉफ्ट बनाता है। एक और बात... यह शेविंग के लिए भी परफेक्ट है।

 

Vaseline Anti-Bacterial Hand Cream

Vaseline Anti-Bacterial Hand Cream

जब आप अपने बॉडी की देखभाल कर रहे हैं, तो हाथों को ना भूल जाएं। अपने हाथों को एक्सफोलिएट करें शक्कर, ऑलिव ऑयल और नींबू के रस के मिश्रण से। यह आपकी स्किन से डेड सेल्स को हटा देंगे। इसके बाद आप अपने हाथों पर लगाएं Vaseline Anti-Bacterial Hand Cream इस क्रीम में है एंटी-बैक्टीरियल इंग्रेडिएंट्स, विटामिन ई और ग्लिसरीन, जो आपके हाथों को मॉइश्चराइज़ करते हैं और उन्हें जर्म्स व बैक्टीरिया से बचाते हैं, जो इस महामारी के समय में सबसे जरूरी चीज है।