इंटरनेट पर नॉन टॉक्सिक, जेंटल व स्किन को ठंडक पहुंचाने वाले तत्वों की भरमार है। लेकिन आप जब इनमें से कुछ प्रोडक्ट को खरीदने के लिए अपने कार्ट में जोड़ते हैं, तो आपके जेहन में बात आती है कि क्या यह पर्यावरण के लिए ठीक हैं? क्या यह क्रुएलिटी फ्री हैं? आप फिर इसे विशलिस्ट से बाहर कर देते हैं और फिर से दूसरे प्रोडक्ट की तलाश में लग जाते हैं। चलिए आपके लिए इस प्रोसेस को थोड़ा आसान बना देते हैं। हम आपको कुछ पांच ऐसे गो टू क्लीन ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बारे में बताते हैं, जिनका इस्तेमाल आप आसानी से कर सकती हैं और आपको इसके इस्तेमाल से किसी तरह का अफसोस भी नहीं होगा।
- 01. Simple Booster Serum - 3% Hyaluronic Acid + B5 serum
- 02. Love, Beauty & Planet Natural Murumuru Butter & Rose Glow Body Lotion
- 03. Simple Daily Skin Detox SOS Clearing Booster
- 04. Love Beauty & Planet Natural Coconut Water & Mimosa Flower Hydrating Body Lotion
- 05. Love Beauty & Planet Apple Cider Vinegar & Jasmine Sulfate Free Shine Shampoo + Conditioner
01. Simple Booster Serum - 3% Hyaluronic Acid + B5 serum

खासतौर से ड्राई स्किन के लिए तैयार किया गया Simple Booster Serum - 3% Hyaluronic Acid + B5 Serum अल्ट्रा मॉइस्चराइजिंग तत्वों से भरपूर है और यह स्किन में कोमलता को बरक़रार रखता है। इसमें हुमेक्टैंट हाएलूरॉनिक एसिड होता है, जो स्किन को नरिश करता है व प्रो विटामिन बी 5 और पेंटाविटिन होता है, जो हाइड्रेशन को बढ़ाता है। यह रिसाईकेबल बोतल में आता है, यह सीरम न केवल पर्यावरण के लिए सस्टेनेबल हैं, बल्कि इसमें हल्के तत्व होते हैं, जो आपके चेहरे को किसी भी तरह के रिएक्शन से बचाते हैं। नॉन कॉमेडोजेनिक( एक ऐसा प्रोडक्ट, जो कि पोर्स को बंद नहीं होने देता है) एक क्रुएलिटी फ्री प्रोडक्ट होता है, जिसमें किसी भी तरह का आर्टिफिशियल कलर्स, डाइज, फ्रेगरेंस या अल्कोहल नहीं होता है।
02. Love, Beauty & Planet Natural Murumuru Butter & Rose Glow Body Lotion

अगर आपने अबतक अपने शरीर में यह डिलिशियस सेंटेड लोशन नहीं लगाया है, तो फिर आप किस बात का इंतजार कर रहे हैं। Love, Beauty and Planet Natural Murumuru Butter & Rose Glow Body Lotion में एथिकली सोर्स्ड तत्व जैसे हैंड पिक्ड बुल्गारियन रोज़ पेटल्स, अमेजोनियन मुरुमुरु बटर, ऑर्गनिक कोकोनट ऑयल होते हैं, जो स्किन को नरिश करते हैं और स्किन के टेक्सचर को अंदर से मुलायम व कोमल बनाते हैं। इस प्रोडक्ट में किसी भी तरह का पैराबेन्स, सिलिकोंस, डाइज नहीं होता है। इसकी बोतल, पूरी तरह से रीसाइकल प्लास्टिक से बनी हुई होती है।
03. Simple Daily Skin Detox SOS Clearing Booster

एक मल्टी पर्पस प्राइमर की तरह काम करता है, यह अनावश्यक चमक को कंट्रोल करता है, साथ ही फेस के ऑयल प्रोन जोन में चमक लाता है। इसमें डिटॉक्सिफाइंग ब्लेंड ऑफ थीम, विच हेज Simple Daily Skin Detox SOS Clearing Booster ल और जिंक होते हैं, यह दाग धब्बों को घटा कर रेडनेस को भी कम करता है और खुजली की परेशानी को कम करता है। यह ऑयली स्किन को मॉइस्चराइज करता है, जिससे कि चेहरे पर दाग-धब्बे कम हो जाते हैं। सेंसिटिव स्किन के लिए इसमें ऑयल को खत्म लरने वाला बूस्टर होता है, जिसमें किसी भी तरह का सैलिसिलिक एसिड, अल्कोहल या कोई भी कठोर केमिकल्स नहीं होते हैं।
04. Love Beauty & Planet Natural Coconut Water & Mimosa Flower Hydrating Body Lotion

Love Beauty & Planet Natural Coconut Water & Mimosa Flower Hydrating Body Lotion, एक बेहतरीन प्रोडक्ट है, जिसमें नेचुरल नारियल पानी, फ्रेश मिमोसा के फूल और 100 प्रतिशत ऑर्गेनिक कोकोनट ऑयल होता है, यह स्किन में मॉइस्चराइजर को बरक़रार रखने में मदद करता है, स्किन को नॉन स्टिकी बनाता है और उसे फ्रेश भी रखता है, जिससे कि आपकी स्किन काफी मुलायम बन जाती है। इसमें किसी भी तरह का पैराबेन, सिल्कोंस, डाइज नहीं होता है और यह आप तक 100 प्रतिशत रीसाइकल प्लास्टिक में पहुंचता है।
05. Love Beauty & Planet Apple Cider Vinegar & Jasmine Sulfate Free Shine Shampoo + Conditioner

05. Love Beauty & Planet Apple Cider Vinegar & Jasmine Sulphate Free Shine Shampoo + Conditioner यह एक जबरदस्त कॉम्बिनेशन है, जो आपके बालों में लंबे समय तक चमक को बरक़रार रखता है, यह स्किन को मुलायम बनाता है। इसमें नेचुरल एप्पल साइडर विनेगर हैं, जो स्विट्जरलैंड से आते हैं। इसकी खासियत है कि यह आपके बालों को ड्राई होने से बचाते हैं। साथ ही इसमें हैंड पिक्ड इजिप्टियन जैस्मिन ऑयल होता है, जिसमें एक फ्लोरल खुशबू होती है, इसमें ऑर्गनिक नारियल तेल होता है, जो बालों को हाइड्रेट करता है। इसमें किसी भी तरह का पैराबेन, सिलिकॉन, डाइज नहीं होता है।
Written by Suman Sharma on Jan 24, 2022