भले ही मानसून आपको गर्मी से राहत दिला दे, लेकिन बात जब स्किन केयर की आती है तो परेशानियां बढ़ती ही है। आपने गौर किया होगा कि इस वक़्त आपकी स्किन अधिक ड्राई नजर आने लगती है और आपकी कोम्बिनेशन स्किन कभी ऑयली तो कभी ड्राई दिखने लगती है। ऑयली स्किन में तो पोर्स बंद होने की परेशानी, एक्ने, ग्रीसी स्किन, रफ और डिहाइड्रेटड टेक्सचर की भी समस्या हो जाती है। जाहिर है कि स्किन से जुड़ी परेशानियों से निजात पाने के लिए फिर हमें कुछ उपाय की जरूरत होती है।
इसलिए हम आपके लिए कुछ पांच ऐसे प्रोडक्ट्स लेकर आये हैं, जो आपको मानसून से होने वाली स्किन परेशानियों से निजात दिला पाएंगे। आइये जानें उनके बारे में।
- 01 . Simple Daily Skin Detox SOS Clearing Booster
- 02. Lakmé Sun Expert Tinted Sunscreen 50 SPF
- 03. Pond's Brightening sheet mask with Vitamin C
- 04. Simple Kind To Skin Soothing Facial Toner
- 05. Dermalogica Daily Microfoliant
01 . Simple Daily Skin Detox SOS Clearing Booster

मानसून के महीने में ऑयली स्किन बहुत चिपचिपी हो जाती है, इसकी सबसे बड़ी वजह यह है सीबम का अधिक प्रोडक्शन। इसके बाद स्किन में एक्ने और ब्रेक आउट्स जैसी परेशानियां हो जाती हैं। इसलिए हम आपसे कहेंगे कि Simple Daily Skin Detox SOS Clearing Booster का इस्तेमाल करें, यह स्किन के लिए इंस्टेंट प्यूरीफायर होता है, जो ऑयली स्किन पर मैजिकल तरीके से काम करता है। यह एक सुपर लाइट जेल है, जिसे फेस प्राइमर और स्पॉट क्रीम दोनों के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता ही। इसे अगर प्राइमर के रूप में इस्तेमाल किया जाये, तो यह एक्स्ट्रा चमक को कंट्रोल करता है, खासतौर से जो ऑयली हिस्से होते हैं, वहां। स्पॉट क्रीम के रूप में यह दाग-धब्बे होने से रोकता है, साथ ही स्किन की रेडनेस को भी कम करता है। इसमें जो थाइम, जिंक और वीच हेजल कंसन्ट्रेशन होता है, वह नेचुरल डिटॉक्सीफायर के रूप में काम करता है और स्किन का लम्बे समय तक केयर करता है।
02. Lakmé Sun Expert Tinted Sunscreen 50 SPF

एक बात जिसे कभी भी नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए, वह है सनस्क्रीन। जब आपको लगता हो कि अभी सनस्क्रीन लगाने की जरूरत नहीं है, तो ऐसे समय में भी सनस्क्रीन लगाना बेहद जरूरी है। Lakmé Sun Expert Tinted Sunscreen 50 SPF, एक ऐसा सनस्क्रीन है, जो आपकी स्किन को पैची या व्हाइट पैची नहीं बनाता है। इसमें SPF 50 and PA+++ होता है। साथ ही इसमें मैट फिनिश के साथ नेचुरल स्किन जैसा टिंट होता है, यह आपकी स्किन के साथ अच्छी तरह से ब्लेंड होता है। इसमें खीरे और लेमन ग्रास का एक्सट्रेक्ट होता है, जो डार्क स्पॉट्स को हटाने में व प्रीमैच्योर एजिंग को भी रोकने का काम करता है।
03. Pond's Brightening sheet mask with Vitamin C

विटामिन सी एक ऐसा तत्व है, जो कि डल स्किन को चमकदार बनाता है। मानसून में आपके चेहरे से नेचुरल चमक चली जाती है। Pond's Brightening Sheet Mask With Vitamin C आपके लिए बेस्ट है। इसमें विटामिन सी सीरम और अनानास के एक्सट्रेक्ट होते हैं, यह शीट मास्क आपके चेहरे को जीवंत बना देता है। इसलिए इस फेस मास्क को आपको अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा कर रखना है और फिर इसे हटाना है, इससे सीरम आपके चेहरे पर टिका रहेगा। इसकी ख़ास बात यह है कि यह पैराबेन और अल्कोहल फ्री होता है।
04. Simple Kind To Skin Soothing Facial Toner

क्लींजिंग करने के बाद भी आपके चेहरे पर कुछ चिकनाई और गंदगी रह ही जाती है। ऐसे में जब आप एक टोनर का इस्तेमाल करते हैं, तो क्लींजिंग के बाद यह टोनर आपकी स्किन के लिए सही होता है। Simple Kind To Skin Soothing Facial Toner एक वीगन व क्रुएल्टी फ्री फार्मूला से युक्त होता है, जो कि सेंसिटिव स्किन पर भी बेहतरीन तरीके से काम करता है। इस टोनर में प्रो विटामिन बी 5, विच हेजल और एलेन्टोइन होता है, जो कि आपकी स्किन के पी एच लेवल को कंट्रोल करता है और जिससे स्किन में कूलिंग इफेक्ट आता है।
05. Dermalogica Daily Microfoliant

डेड स्किन से निजात पाना बेहद जरूरी है, खासतौर से मानसून के महीने में, क्योंकि मानसून के महीने में आपके पोर्स बंद हो जाते हैं, जिसकी वजह से आपकी स्किन डल नज़र आती है और स्किन एक समान नहीं रहती। इसलिए हम आपसे कहेंगे कि आप Dermalogica Daily Microfoliant इस्तेमाल करें, इसे हल्के हाथों से स्क्रब करें, ताकि सारी गंदगी निकल जाए और स्किन चमकदार बने। यह liquorice, grapefruit और राइस बेस्ड पाउडर से बना होता है, जो पानी के साथ मिलकर एक्टिवेट हो जाता है। साथ ही यह पपाइन, सलिसिलिक एसिड व राइस एंजाइम जैसे तत्वों को रिलीज करता है, जिससे असमान स्किन टोन एकसमान हो जाती है। इसके अलावा यह स्किन को मानसून के महीने में होने वाले ह्यूमिड से रिफ्रेश कर देता है।
Written by Suman Sharma on Aug 24, 2021