क्या आपके दिमाग, शरीर और मन को आराम और एक ब्रेक की ज़रूरत है? क्या आप ऑफिस और घर के काम से कुछ समय के लिए छुटकारा पाना चाहते हैं? तो समय आ गया है कि आप अपना बैग पैक करें और किसी मनपसंद जगह पर कुछ दिन बिताएं। ब्रेक के लिए इससे बेहतर भला और क्या हो सकता है। लेकिन बैग पैक करेट समय अपने स्किन केयर प्रोडक्ट्स लेना मत भूलिएगा। आखिर वहाँ जाकर आपको सेल्फीज़ भी तो लेनी है और हजारों लाइक्स भी। तो आइए, इस काम में हम आपकी मदद कर देते हैं।

हम आपको बता रहे हैं 5 स्किन केयर एसेंशियल्स जो छुट्टियों पर घूमने जाते समय आपको अपने साथ रखना चाहिए।

 

Lakmé Sun Expert Tinted Sunscreen 50+++ SPF

Lakmé Sun Expert Tinted Sunscreen 50+++ SPF

इसमें तो आपको दिमाग लगाने की बिल्कुल ज़रूरत नहीं है। अब आप ये बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि दिनभर धूप में घूमने के कारण आपकी स्किन टैन हो जाए। तो बेहतर होगा कि आप Lakmé Sun Expert Tinted Sunscreen 50+++ SPF को चेहरे व बॉडी पर लगाएं। यह सनस्क्रीन डर्मेटोलॉजिस्ट टेस्टेड है और इसमें एसपीएफ 50 है, जो सूर्य की 97% नुकसानदायक किरणों, सनबर्न, डार्क स्पॉट्स, प्रीमैच्योर एजिंग और टैनिंग से बचाव करता है। इसके अलावा यह टिंटेड सनस्क्रीन ककड़ी और लेमनग्रास एक्सट्रेक्ट्स से भरपूर है और यह लाइट व नॉन स्टिकी है, जिससे यह स्किन पर मैट फिनिश लाती है।

 

Lakmé Lip Love Gelato Collection

Lakmé Lip Love Gelato Collection

जब आप छुट्टियों पर हैं, तो लिपस्टिक को अवॉइड करें और इसकी जगह लगाएं टिंटेड लिप बाम। यह आपके लिप्स को रिपेयर करेगी व उसे एक टिंटेड लुक देगी और आपके फोटोज़ को बनाएगी और भी बेहतर। इसके लिए आप ट्राय करें Lakmé Lip Lakmé Lip Love Gelato Collection. यह लिप बाम 4 ब्राइट और वायब्रेन्ट शेड्स में उपलब्ध है और इसका टिंट आपके लिप्स को दिनभर मॉइश्चराइज्ड रखता है। इसका एसपीएफ 15 फॉर्मूला आपके लिप्स को सन डैमेज से बचाता है और साथ ही हाएड्रेट भी करता है।

 

Simple Kind To Skin Cleansing Facial Wipes

Simple Kind To Skin Cleansing Facial Wipes

फेस वाइप्स आपके बैग की एक बड़ी और खास ज़रूरट है। हमारा फेवरेट है Simple Kind To Skin Cleansing Facial Wipes. । ये वाइप्स डर्मेटोंलॉजिकली टेस्टेड है, हायपोएलर्जेनिक और नॉन-कॉमेडोजेनिक है। इसमें एल्कोहल, आर्टिफिशियल परफ्यूम्स, कलर्स या डाइज़ नहीं है, बल्कि ये ट्रिपल प्यूरिफाइड वॉटर, प्रो-विटामिन बी 5 और विटामिन ई से बने हैं, जो आपकी स्किन से धूल-मिट्टी, तेल और अन्य गंदगी को बाहर निकाल देते हैं और साथ ही उसे हाएड्रेट व नरिश भी करते हैं।

 

Simple Daily Skin Detox SOS Clearing Booster

Simple Daily Skin Detox SOS Clearing Booster

अपनी स्किन पर रेग्युलर मॉइश्चराइज़र की जगह Simple Daily Skin Detox SOS Clearing Booster लगाएं। यह एक अल्ट्रा-लाइट जेल फॉर्मूला है, जिसमें 2-इन-1 मॉइश्चराइज़र और स्पॉट करेक्टिंग ट्रीटमेंट है। थाइम, जिंक और विच हेज़ल के गुणों से भरपूर यह स्किन से दाग-धब्बों को हटाता है, रेडनेस को कम करता है और स्किन को राहत देता है यानी यह ऑयली और एक्ने प्रोन स्किन के लिए परफेक्ट है। इसके अलावा यह प्राइमर का भी काम करता है। यह सैलिसिलिक एसिड, एल्कोहल, पैराबेन्स, पैथलेट्स से मुक्त है। यह एक डीटॉक्सीफाइंग ब्लेन्ड है, जो स्किन को तारों-ताज़ा करता है। जब आप घर से बाहर मौज करने आए हैं, तो यह आपके लिए परफेक्ट है।

 

Pears Pure and Gentle Daily Cleansing Face Wash Mild Cleanser with Glycerine

Pears Pure and Gentle Daily Cleansing Face Wash Mild Cleanser with Glycerine

छुट्टियों मनाने के लिए जब आप घर से बाहर आई हैं, तो ऐसे में फेस वॉश का साथ तो आप छोड़ नहीं सकते। तो अपने बैग में Pears Pure and Gentle Daily Cleansing Face Wash Mild Cleanser with Glycerine अपने साथ रखना न भूलें, ताकि आपकी स्किन इस दौरान क्लीन और क्लीयर रहे। इसमें साबुन बिल्कुल नहीं है और इसका 98% ग्लिसरीन फॉर्मूला स्किन को हाएड्रेट करता है, गंदगी को हटाकर स्किन को नरम-मुलायम और चमकदार बनाता है।