अगर आप स्किनकेयर ट्रीटमेंट्स को लेकर कन्फ़्यूज़ हो और इंटरनेट पर स्किन को फ़र्म व टाइट करने और यंगर लुक के लिए कुछ न कुछ आसान उपाय ढूंढ़ते रहते हो तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो. चाहे आप एलईडी मास्क यूज़ करना चाहते हो या आइस कोल्ड ग्लोब शेप का कोई टूल इस्तेमाल करना चाहते हो, स्किनकेयर टूल्स ने स्किनकेयर के क्षेत्र में अपनी एक जगह ज़रूर बना ली है और ये लंबे समय तक यहां टिकनेवाले हैं. हमने भी यहां पांच ऐसे स्किन केयर टूल्स की लिस्ट तैयार की है, जिन्हें आप बिना किसी रिस्क के यूज़ कर सकते हैं.

 

जेमस्टोन रोलर

जेमस्टोन रोलर

Image Courtesy: @lyamariella

जेड, रोज़ क्वार्ट्ज और नीलम जैसे स्टोंस वाले ये रोलर्स स्किन के लिए काफ़ी फायदेमंद हैं. ये डार्क स्पॉट्स, दाग-धब्बे, काले घेरे तो दूर करते ही हैं, साथ ही अन्य प्रोडक्ट्स को स्किन में बेहतर तरीक़े से समाने व काम करने में भी मदद करते हैं. ये स्किन के ब्लड सरक्यूलेशन और लचीलेपन को बढ़ाते हैं, झुर्रियों को कम करते हैं और स्किन में कसाव लाते हैं जिससे आपको मिलता है यंग लुक. जेमस्टोन से बने ये मसाजर नकारात्मक ऊर्जा को दूर करनेवाले गुणों से भरपूर होते हैं. ये सकारात्मक ऊर्जा लाते हैं, सेल्फ लव को बढ़ाते हैं और मन-मस्तिष्क को शांत करते हैं. अलग-अलग स्टोंस की अपनी विशिष्टताएं हैं और आप अपनी ज़रूरत के अनुसार उनका इस्तेमाल कर सकते हो.

 

आइस ग्लोब

आइस ग्लोब

Image Courtesy: @glo.beautyandbeyond

बर्फ़ के ये ग्लोब आपकी स्किन को एक नई ताज़गी देते हैं. रोलर्स की ही तरह ये ग्लोब्स भी स्किन के लिए काफ़ी लाभदायक हैं, लेकिन ये त्वचा की सूजन, जलन को कम करके स्किन में ऑक्सीजन का स्तर बढ़ाते हैं, स्किन को राहत देते हैं, साइनस को ठीक करते हैं, बड़े व खुले रोमछिद्रों को कम करते हैं. टॉक्सिंस को बाहर निकालकर स्किन को ग्लोइंग इफ़ेक्ट देते हैं. सुबह उठने के बाद सेलिब्रिटी अप्रूव्ड टूल यूज़ करें, बेहतर परिणाम मिलेंगे.

 

गुआ शा

गुआ शा

रोलर्स में इस जेमस्टोन का प्रयोग बेहतरीन परिणाम देता है. ये आपके चेहरे को तराशने का काम करता है, जैसा कि बाक़ीके जेमस्टोंस भी करते हैं. ये सिस्टिक एक्ने से लड़ने में कारगर है, कील-मुंहासों के दागों पर असरदायक है. स्किन के टॉक्सिंस को बाहर निकालता है, झुर्रियों और फ़ाइन लाइंस को कम करता है, मांसपेशियों के तनाव को कम करके फेस को रिलैक्स्ड फील देता है. टूल को हमेशा सीरम, तेल या मॉइश्चराइज़र के साथ ही यूज़ करें ताकि स्किन में खिंचाव या जलन महसूस न हो.

 

एलईडी मास्क

एलईडी मास्क

Image Courtesy: @mahimaa_shukla

स्किन केयर फ़ील्ड में ये किसी वरदान से कम नहीं. ये काफ़ी एड्वान्स्ड है और ये एलईडी मास्क स्किन में भीतर तक मॉलीक्यूल के स्तर तक समाकर बदलाव लाते हैं. हर मास्क में अलग वेवलेंथ वाली लाइट का स्पेक्ट्रम होता है, जोआपकी ख़ास स्किन प्रॉब्लम को ठीक करता है. उदाहरण के तौर पर- ब्लू लाइट मुंहासे पैदा करनेवाले बैक्टीरिया पर वार करती हैं. वहीं रेड लाइट ब्लड सरक्यूलेशन को बढ़ाती है और कोलाजन को बेहतर करके झुर्रियों व फ़ाइन लाइंस जैसे बढ़ती उम्र के कई निशानों को कम करती है. ऐसे में आपको किसी स्किन स्पेशलिस्ट के पास जाने की भी ज़रूरत नहीं, ये बेहतर और आसान तरीक़ा है.

 

कैंसा वैंड

कैंसा वैंड

Image Courtesy: @kamilamatthews

ये 5000 साल पुराना आयुर्वेदिक टूल है यानी ये गुआ शा और रोलर्स से भी पुराना है. ये स्किन को फ़र्म करता है, लिंफनोड्स और स्किन से टॉक्सिंस को बाहर निकालता है, मसल को टोन करता है, पफ़ीनेस को कम करता है. लकड़ी और कांस्य से बना ये वैंड स्किन के पीएच स्तर को संतुलित करता है, जो बढ़ती उम्र के निशानों को रोकने में काफ़ी मददगार है. इसे अपने फेशियल सीरम या ऑइल के साथ यूज़ करें और पाएं चमकती निखरी त्वचा.