जब आप सुबह उठती हैं और अपने चेहरे को आईने में देखती हैं तो आपको अपनी पफी आंखें, पफी चेहरा, डार्क सर्कल्स व डल स्किन नजर आती है। बर्फ लगाने से आपके चेहरे का पफीनेस तो चला जाता है, डलनेस नहीं। लेकिन परेशान न हों, क्योंकि हम आपके लिए कुछ परफेक्ट उपाय लेकर आये हैं। जी हाँ, हम यहां आपको पांच सामान्य से टिप्स व ट्रिक्स बता रहे हैं, जो आपको डल स्किन से कछुटकारा दिलाएंगे। आइये इनके बारे में जानें
- अपने चेहरे को हमेशा पहले ठंडे पानी से धो लें
- टिंटेड मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें
- विटामिन सी सीरम आपकी मॉर्निंग रूटीन के लिए हैं जरूरी
- चेहरे पर गुलाब जल स्प्रे करें
- सनस्क्रीन लगाना हरगिज़ न भूलें
अपने चेहरे को हमेशा पहले ठंडे पानी से धो लें

सुबह उठते ही सबसे पहले अपने चेहरे को ठंडे पानी से धोना, आपकी थकी हुई स्किन को फ्रेश करने का सबसे सही तरीका है। ठंडा पानी आपके चेहरे के ब्लड सर्कुलेशन को अच्छा करता है व डल स्किन से छुटकारा दिलाता है। तो आप सुबह-सुबह, जब अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें, इसके बाद Simple Kind To Skin Refreshing Facial Wash. से धोएं। इससे चेहरे में जो भी गंदगी है, वह बाहर निकल जाएगी और आपका चेहरा मुलायम नजर आएगा। साथ ही आपके पोर्स में जमा गंदगी भी हटेगी। इससे आपकी स्किन फिर से फ्रेश व नरिश हो जायेगी । इस फेस वॉश में प्रो-विटामिन बी5 (हाइड्रेट्स), विटामिन ई (क्लेंसेस) और ट्रिपल प्यूरिफाइड वॉटर (क्लीन्ज़) होता है, यह सोप फ्री फेस वॉश हर तरह की स्किन के लिए परफेक्ट होता है, खासतौर से सेंसिटिव स्किन के लिए यह बेहद अच्छा होता है।
टिंटेड मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें

डल स्किन की सबसे बड़ी वजह सुबह के वक़्त हाइड्रेशन की कमी होती है। इसलिए आपको एक अच्छा मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करना चाहिए। हम आपसे कहेंगे कि आपको Lakmé Lumi Cream. इस्तेमाल करना चाहिए। यह इल्यूमिनेटिंग मॉइस्चरॉजर काफी हल्का यानी लाइटवेट होता है और यह हाइलाइटर के साथ आता है, इससे आपकी स्किन में 3 डी ग्लो नज़र आता है। इसमें विटामिन सी, बी6, बी3 और हायलूरोनिक एसिड अच्छी मात्रा में होते हैं , इसलिए यह क्रीम आपकी स्किन को मॉइस्चराइज़ करती है और इसे एक चमकदार बनाती है।
विटामिन सी सीरम आपकी मॉर्निंग रूटीन के लिए हैं जरूरी

विटामिन सी सीरम आपकी स्किन को इलास्टिसिटी देने का काम करती है और इसमें प्लम्प व चमकदार बनाती है। इसके लिए आपको Pond’s Bright Beauty Vitamin C Face Serum अपने मॉर्निंग स्किन केयर में शामिल करना ही चाहिए। यह स्किन पर शानदार तरीके से काम करता है व स्किन को चमकदार बनाता है। इसमें नीम्बू, हरा पपीता, अनार के एक्सट्रेक्ट होते हैं, जो विटामिन सी के स्रोत होते हैं, यह स्किन को मॉइस्चराइज करने, टेक्सचर को इम्प्रूव करने व स्किन टोन को चमकदार बनाने का काम करते हैं, साथ ही एक समान स्किन टोन भी देते हैं।
चेहरे पर गुलाब जल स्प्रे करें

यह सबसे पुराना टेक्निक है, लेकिन आज भी उपयोगी है। अपनी स्किन पर सुबह के वक़्त गुलाब जल लगाने से स्किन ग्लो करता है। गुलाब जल में एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं, यह स्किन को ठंडक पहुंचाने के साथ स्किन को हाइड्रेट भी करते हैं व स्किन की रेडनेस को कम करते हैं। इसके अलावा सुबह के समय जो चेहरे में जो पफीनेस नजर आती है, उसको भी कम करता है। इसके एंटी बैक्टेरियल व एंटी इनफ्लेम्मेटरी गुण स्किन में होने वाले ब्रेक आउट्स को रोकते हैं।
सनस्क्रीन लगाना हरगिज़ न भूलें

डल स्किन की सबसे बड़ी वजह होती है धूप से स्किन को होने वाले साइड इफेस्ट्स, इसलिए आपको एक अच्छे सनस्क्रीन की बेहद जरूरत है। आपको अपनी मॉर्निंग रूटीन में Lakmé Sun Expert Tinted Sunscreen 50+++ SPF शामिल करना जरूरी है। यह टिंटेड सनस्क्रीन आपकी स्किन को प्री मैच्योर एजिंग, सनबर्न व डार्क स्पॉट्स से बचाता है। इसमें जो खीरा व लेमन ग्रास का फॉर्मूला होता है, वह स्किन को ठंडक देता है व स्किन को हाइड्रेट करने का काम करता है। साथ ही ऑयल लेवल को भी बैलेंस करता है। सबसे अच्छी बात है कि यह नॉन स्टिकी व बिना किसी चिपचिपाहट वाला होता है। इससे आपका चेहरा सफेद नजर नहीं आएगा।
Written by Suman Sharma on Oct 28, 2021