एलोवेरा बालों और स्किन के लिए बहुत उपयोगी है। कई लोग एलो वेरा का इस्तेमाल सिर्फ सूर्य की रौशनी से हुए सनबर्न या फिर स्किन में होने वाली जलन को ठीक करने के लिए करते हैं। लेकिन हम आपको इसके बाकी गुणों के बारे में बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
- 01 . मॉइस्चराइज़
- 02. मेकअप रिमूवल के लिए
- 03 . हेयर को नरिश करने के लिए
- 04 . स्किन को रिफ्रेश करता है
- 05 . दाग-धब्बों को हल्का करता है
01 . मॉइस्चराइज़

एलोवेरा एक शानदार मॉइस्चराइज़र के रूप में काम करता है और ड्राई और ऑयली स्किन के लिए यह परफेक्ट होता है। एलोवेरा का जेल जैसा टेक्सचर स्किन को ग्रीसी महसूस नहीं होने देता है। ऐसे में, अगर आपको एलोवेरा जेल नहीं मिल रहा है, तो हम आपको कहेंगे कि आपको Vaseline Intensive Care Aloe Fresh Lotion. आजमाना चाहिए । वैसलीन जेली की माईक्रोड्रोप्लेट्स वाला ये जेली और 100% प्योर एलोवेरा के एक्सट्रैक्ट के साथ, यह बॉडी लोशन स्किन के मॉइस्चर को फिर से रिस्टोर करता है और इसे पूरे दिन हाइड्रेटेड रखता है। यह नॉन ग्रीसी और नॉन स्टिकी भी होता है, जो आपकी स्किन को कोमल, स्मूद और मुलायम बनाता है।
02. मेकअप रिमूवल के लिए

शीट्स लगाने से पहले मेकअप को रिमूव करने या हटाने के लुए यह बेस्ट होता है। अगर आप चाहती हैं कि आपकी स्किन के पोर्स बंद न हों, एक्ने न हो और आपकी स्किन डल नज़र न आये। तो आपको इसे इस्तेमाल करना चाहिए। क्या आपको पता है एलोवेरा जेल मेकअप रिमूवर के रूप में शानदार तरीके से काम करता है? यह बेहद स्मूद तरीके से आपके चेहरे से सारा मेकअप हटा देता है और स्किन को चिकना और साफ़ बना देता है। इसलिए एलो वेरा को मेकअप रिमूवर में काफी इस्तेमाल किया जाता है। Lakmé 9to5 Naturale Gel Makeup Remover With Pure Aloe Vera आपके लिए बेस्ट होगा। इस रिमूवर में 100 प्रतिशत प्योर एलो वेरा होता है, जो आपके मेकअप अप को वाटर प्रूफ भी बनाता है। साथ ही बाहरी गंदगी, प्रदूषण और बाकी अन्य तरह की अशुद्धियों से भी स्किन को बचाता है। साथ ही स्किन को सॉफ्ट रखने में मदद करता है।
03 . हेयर को नरिश करने के लिए

एलोवेरा के इस्तेमाल के कई फायदे हैं, उनमें से एक यह है कि यह आपके बालों को नरिश करने के साथ-साथ, स्कैल्प को राहत भी देता है। आप इसकी मदद से कोई भी घरेलू हेयर मास्क बना सकते हैं या फिर आप एलोवेरा से युक्त शैंपू जैसे Sunsilk Coconut Water & Aloe Vera Volume Hair Shampoo का इस्तेमाल कर सकते हैं। नारियल पानी और एलोवेरा से भरपूर यह शैम्पू पैराबेन-मुक्त है और आपके बालों में वॉल्यूम और बाउंस जोड़ता है और इसे मॉइस्चराइज़ और नरिश करता है।
04 . स्किन को रिफ्रेश करता है

एलोवेरा आपकी स्किन को हाइड्रेटिंग और हेल्दी रखने में मदद करता है। यह सही है कि एलोवेरा की पत्तियों को लेकर इधर-उधर जाना संभव नहीं है, तो हम आपके लिए एक अच्छा उपाय लेकर आए हैं। हम आपको राय देंगे कि आप Lakmé 9to5 Natural Aloe Cleansing Wipes. का इस्तेमाल करें। ये अल्कोहल-फ्री क्लींज़िंग वाइप्स आपकी स्किन को हाइड्रेट और फ्रेश रखता है, क्योंकि इसमें 100% एलोवेरा के एक्सट्रेक्ट होते हैं, साथ ही इसमें जोजोबा तेल, ग्लिसरीन और विटामिन ई भी संपूर्ण तरीके से मिलता है । इसके अलावायह 100 प्रतिशत बायोडिग्रेडेबल फैब्रिक से बना होने के कारण इको फ्रेंडली होता है।
05 . दाग-धब्बों को हल्का करता है

एलो वेरा आपकी स्किन सेल्स के टर्नओवर को बढ़ाता है, यह पिग्मेंटेशन को घटाता है और दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करता है और साथ ही आपको टोंड स्किन देता है। हम आपको कहेंगे कि Dove Exfoliating Body Polish Scrub with Kiwi Seeds and Cool Aloe इस्तेमाल करके देखें और फिर आप खुद अपनी स्किन पर अंतर पाएंगे। एलो वेरा स्किन एजिंग की परेशानी को कम करता है और दाग धब्बों को कम करता है। यह स्किन को मॉइस्चराइज करता है, इसमें जो कीवी के सीड्स होते हैं, वह आपकी स्किन को चमकदार बनाता है। आप अपने घर पर ही इससे स्पा ट्रीटमेंट ले सकते हैं ।
Written by Suman Sharma on Jul 23, 2021