आइस क्यूब्स यानी बर्फ़ के टुकड़े केवल आपके ड्रिंक्स को ठंडा बनाने के ही काम नहीं आते, बल्कि ये आपकी त्वचा को ठंडक पहुंचा कर उसके लिए भी कूलिंग एजेंट का काम करते हैं. आप यह जान कर अचरज से भर जाएंगी कि बर्फ़ के इन टुकड़ों से आपकी त्वचा को कितना फ़ायदा पहुंच सकता है. हम आपको यहां बर्फ़ के इन्हीं फ़ायदों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें जानने के बावजूद शायद अब तक आपने कोई ख़ास तवज्जो नहीं दी है. एक बार बर्फ़ को अपनी त्वचा पर आज़मा कर देखिए, हमें पूरा यक़ीन है कि आप इसकी मुरीद हो जाएंगी. यहां जानिए कैसे उम्र की रफ़्तार को रोकता है आइस क्यूब का इस्तेमाल...
- 1. धूप से झुलसी त्वचा को आराम पहुंचाता है
- 2. सूजी आंखों को राहत देता है
- 3. जलन, सूजन और मुहांसों को कम करता है
- 4. उम्र की रफ़्तार को करता है कम
- 5. चमकदार त्वचा देता है
1. धूप से झुलसी त्वचा को आराम पहुंचाता है

आपकी दादी या नानी मां ने कभी न कभी आपको यह ज़रूर कहा होगा कि धूप से झुलसी हुई त्वचा यानी सनबर्न से राहत पाने के लिए चेहरे पर बर्फ़ लगाओ. आप अच्छे नतीजे पाने के लिए आप घर पर ऐलोवेरा की बर्फ़ बना कर इस्तेमाल कर सकती हैं. यह एक साधारण-सा घरेलू उपाय है, जिसमें आपको ऐलोवरा जेल को फ्रीज़र में रख कर जमाना है. यदि आपके पास ऐलोवेरा की पत्तियां नहीं हैं तो विकल्प के तौर पर आप खीरे के रस की बर्फ़ का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
2. सूजी आंखों को राहत देता है

यदि आप सूजी हुई आंखों से निजात पाना चाहती हैं तो यक़ीनन आपको बर्फ़ की सख़्त ज़रूरत है. सूजी हुई आंखों के लिए कोई भी कोल्ड पैक अच्छी तरह काम करता है. आप ग्रीन टी और दूध से भी आइस क्यूब पैक बना सकती हैं. आप ग्रीन टी बनाएं और इसके मिश्रण को आइस ट्रे में रख कर जमा दें. जब ज़रूरत हो अप्लाइ करें. इसे लगाने के बाद अपने चेहरे को टॉवेल से थपथपा कर पोंछ लें.
3. जलन, सूजन और मुहांसों को कम करता है

बर्फ़ का इस्तेमाल मुहांसों की समस्या से निपटने के लिए भी किया जा सकता है और चूंकि बर्फ़ लगाने पर चेहरे के मुहांसों वाले रोमछिद्र भी सिकुड़ते हैं इसलिए कुछ हद तक मुहांसों में कमी आती है. बर्फ़ सूजन, उससे उपजी लालिमा और जलन को काम करता है. अपने चेहरे पर बर्फ़ मलने के पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपने चेहरे को अच्छी तरह धो कर साफ़ कर लिया हो. इसके बाद निश्चित अंतराल पर लगातार बर्फ़ को चेहरे पर मलती रहें.
4. उम्र की रफ़्तार को करता है कम

अपनी त्वचा का ठीक से ख़्याल रख कर हम उम्र के बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा कर सकते हैं. इसके लिए केमिकल्स से भरे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की जगह आप ऐसे घरेलू नुस्ख़े आज़माएं, जिनके कोई साइड इफ़ेक्ट्स भी नहीं होते. उम्र की रफ़्तार को धीमा करने का सबसे प्रभावी घरेलू उपाय है बर्फ़ का इस्तेमाल. चेहरे पर आइस क्यूब्स मलने से आपका चेहरा नमी युक्त और दृढ़ हो जाता है. चेहरे पर बर्फ़ मलने से पहले, चेहरे को ठंडे पानी से धोएं और टॉवल से पोंछ लें. अब सौम्यता से सर्कुलर मोशन में बर्फ़ के टुकड़ों से चेहरे की मालिश करें.
5. चमकदार त्वचा देता है

आपकी त्वचा तैलीय यानी ऑइली हो या फीकी हो... बर्फ़ आपकी त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान है. बर्फ़ त्वचा पर तेल के स्राव को कम करने में मदद करता है, जिससे आपकी त्वचा तरोताज़ा और चमकदार नज़र आती है. बर्फ़ मलने से पहले अपना चेहरा धो कर, टॉवल से पोंछ कर सुखा लें. और अब बर्फ़ मलें. जब बर्फ़ मलना ख़त्म हो जाए तो चेहरे पर तुरंत मॉइस्चराइज़र लगाएं, इससे बेहतर नतीजे मिलेंगे. आप इस प्रक्रिया को और प्रभावी बनाने के लिए पुदीने की बर्फ़ जमा कर उसे इस्तेमाल करें. आपका चेहरा चमक उठेगा.
Written by Shilpa Sharma on Dec 09, 2018
इन्हें भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. इनका मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. ये मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हैं तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! इन्हें पढ़ने-लिखने, लोगों से मिलने-जुलने और खाने-पीने का ख़ासा शौक़ है और इन चीज़ों को पाने के लिए यात्राएं करना बेहद पसंद है.